Sunday 26 February 2023

'भारत-चीन न होते तो छिड़ जाती एटमी जंग...', यूक्रेन के खिलाफ पुतिन के तेवर पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

 'भारत-चीन न होते तो छिड़ जाती एटमी जंग...', यूक्रेन के खिलाफ पुतिन के तेवर पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री


नई दिल्ली. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्लिंकन के मुताबिक इस युद्ध को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimit Putin) यूक्रेन पर काफी पहले ही परमाणु हमला कर चुके होते. ब्लिंकन ने संभावना जताई कि ऐसा करने से भारत और चीन से उसे रोका होगा. जी20 समिट के लिए अपनी भारत यात्रा से पहले द अटलांटिक को दिए इंटरव्यू में ब्लिंकन ने कहा, “इस युद्ध में पुतिन ज्यादा तर्कहीन तरीके से रिएक्ट कर सकते थे. मॉस्को की तरफ से बार-बार परमाणु हमले की धमकी भी दी गई. ये चिंता का विषय है.”

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, हमने उन सभी देशों से इस युद्ध को खत्म करवाने का आग्रह किया था जिनके रूस से बेहतर संबंध हैं. मुझे लगता है कि भारत और चीन ने ऐसा किया जिसका कुछ असर हुआ और रूस को यूक्रेन पर परमाणु हमला करने से रोक दिया. ब्लिंकन ने भारत के अन्य देशों से संबंधों पर कहा, “रूस दशकों से भारत के करीब रहा है और उसे सैन्य उपकरण मुहैया कराता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि वह केवल रूस पर भरोसा करने के बजाय हमारे और फ्रांस जैसे अन्य देशों के साथ साझेदारी को आगे बढ़ा रहा है.”

क्रेमलिन ने बयान में कहा कि पुतिन ने एक बार फिर से यह स्पष्ट किया है कि रूस बातचीत के लिए गंभीर है. हालांकि यह शर्त है कि नए क्षेत्रों की वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने पहले जानकारी देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन के साथ फोन कॉल में शांति वार्ता का आह्वान किया था.

बता दें कि रूसी सैनिकों ने पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ है. क्रेमलिन का दावा है कि उसने दोनेत्स्क, लुगांस्क, ज़ापोरिज़्ज़िया और खेरसॉन क्षेत्रों को पूरी तरह से नियंत्रित न करने के बावजूद उन पर कब्जा कर लिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी रूढ़िवादी क्रिसमस की छुट्टी के लिए इस सप्ताहांत यूक्रेन में मास्को के सशस्त्र बलों को 36 घंटे के संघर्ष विराम का बृहस्पतिवार को आदेश दिया। क्रेमलिन ने यह जानकारी दी.

(स्रोत : न्युज18)

Saturday 25 February 2023

युद्ध के 316 दिन बाद यूक्रेन से बातचीत के लिए पुतिन हुए तैयार, जेलेंस्की के सामने रखी ये शर्त

युद्ध के 316 दिन बाद यूक्रेन से बातचीत के लिए पुतिन हुए तैयार, जेलेंस्की के सामने रखी ये शर्त


मॉस्को. रूस-यूक्रेन युद्ध का गतिरोध थमता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने करीब दो दिन का युद्धविराम का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन से बातचीत के लिए रास्ता खोला है. हालांकि पुतिन ने यह भी शर्त रखी है कि यूक्रेन से बातचीत तभी होगी, जब वह रूस द्वारा यूक्रेन के जिल इलाकों पर कब्जा जमाया है उस पर सहमति जताई जाएगी तो दोनों देशों के बीच वार्ता हो सकती है.

बता दें कि रूस ने सितंबर के अंत में यूक्रेन के चार इलाकों को रूस में मिला दिया था. हालांकि युद्ध के करीब 10 महीने बाद रूस के हाथ से वे आधे इलाके निकल चुके हैं. क्रेमोलिन ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के नेता रेसेप तैयप एर्दोगन से कहा कि अगर कीव मास्को द्वारा कब्जा किये गए क्षेत्रों के रूस के रूप में स्वीकार करता है तो वह यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

क्रेमलिन ने बयान में कहा कि पुतिन ने एक बार फिर से यह स्पष्ट किया है कि रूस बातचीत के लिए गंभीर है. हालांकि यह शर्त है कि नए क्षेत्रों की वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने पहले जानकारी देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन के साथ फोन कॉल में शांति वार्ता का आह्वान किया था.

बता दें कि रूसी सैनिकों ने पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ है. क्रेमलिन का दावा है कि उसने दोनेत्स्क, लुगांस्क, ज़ापोरिज़्ज़िया और खेरसॉन क्षेत्रों को पूरी तरह से नियंत्रित न करने के बावजूद उन पर कब्जा कर लिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी रूढ़िवादी क्रिसमस की छुट्टी के लिए इस सप्ताहांत यूक्रेन में मास्को के सशस्त्र बलों को 36 घंटे के संघर्ष विराम का बृहस्पतिवार को आदेश दिया। क्रेमलिन ने यह जानकारी दी.

(स्रोत : न्यूज 18)


Friday 24 February 2023

हलाल सर्टिफिकेशन हिन्‍दुओं तथा अन्य संप्रदायों पर लादा गया ‘जजिया कर’ है - श्री. रमेश शिंदे, (राष्ट्रीय प्रवक्‍ता, हिन्‍दू जनजागृति समिति)

"हलाल सर्टिफिकेशन" हिन्‍दुओं तथा अन्य संप्रदायों पर लादा गया ‘जजिया कर’ है - श्री.  रमेश शिंदे, (राष्ट्रीय प्रवक्‍ता, हिन्‍दू जनजागृति समिति)


पटना (23 फरवरी) : यहां के आई. एम. ए. हॉल में हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा आज आयोजित किए कार्यक्रम में ‘हलाल सर्टिफिकेशन : एक भारत विरोधी षड्यंत्र’ विषय पर व्‍याख्‍यान का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में हिन्‍दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता श्री. रमेश शिंदे ने भारत सरकार के प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट होते हुए भी इस्‍लामी निजी संस्‍था के ‘हलाल सर्टिफिकेट’ की आवश्‍यकता क्‍यों है, यह प्रश्‍न उपस्‍थित किया । आज यह हलाल अर्थव्‍यवस्‍था भारत में समांतर अर्थव्‍यवस्‍था बनी है, इस संकट को रोकने हेतु भारत को हलालमुक्‍त करना आवश्‍यक है । 

श्री. रमेश शिंदे ने आगे बताया कि आज हलाल अर्थव्‍यवस्‍था 2 ट्रिलियन डॉलर की बन चुकी है और इसके द्वारा आतंकवाद को फंडिग की जा रही है । पिछले कुछ समय से भारत में ‘हलाल’ की मांग की जा रही है और  हिंदू व्‍यापारियों को व्‍यापार करने के लिए ‘जमियत-उलेमा-ए-हिंद’ जैसे संस्‍थांआें से ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेने के लिए बाध्‍य किया जा रहा है । जब उत्‍पादों को प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार के आधिकारिक संगठन ‘एफएसएसएआई’ (FSSAI) और ‘एफडीए’(FDA) हैं ही, तो अलग से प्राइवेट मुस्‍लिम संस्‍था द्वारा ‘हलाल प्रमाणीकरण’ की आवश्‍यकता व वैध्‍यता क्‍या है ?

‘हलाल सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र)’ के द्वारा इस्‍लामी अर्थव्‍यवस्‍था अर्थात ‘हलाल इकॉनॉमी’ को, धर्म का आधार होते हुए भी बहुत ही चालाकी के साथ सेक्‍युलर भारत में लागू किया जा रहा है। यह हलाल प्रमाणपत्र केवल मांस तक सीमित न रहकर खाद्यपदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन, औषधियां, अस्‍पताल, होटल, पर्यटन, गृहस्‍थी से संबंधित आस्‍थापन और मॉल के लिए भी आरंभ हो गया है । भविष्‍य में यह व्‍यापारी, उद्योगपतियों, समाज तथा राष्ट्र के लिए बड़ा संकट हो सकता है, इस पर विचार करना अत्‍यंत आवश्‍यक है । प्रत्‍येक राष्ट्रभक्‍त नागरिक का कर्तव्‍य है कि वह हलाल अर्थव्‍यवस्‍था के खतरों को समझे, इसका विरोध करें और भारत का भविष्‍य सुरक्षित बनाने में सहयोग दें ! कार्यक्रम का आयोजन पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र द्वारा किया गया था । कार्यक्रम में भारतीय जनक्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्‍ता राकेश दत्त मिश्रजी एवं अनेक मान्‍यवर उपस्‍थित थे ।


Wednesday 22 February 2023

Five-year-old boy mauled to death by street dogs in Hyderabad

Five-year-old boy mauled to death by street dogs in Hyderabad

 |  | Hyderabad


A pack of stray dogs has mauled a 4-year-old boy to death in Telangana, a video of which has gone viral sending shock waves. The clip shows the canines suddenly attacking the boy while tailing him, following which he is seen falling down.

The child was apparently carrying a packet containing some food item when the dogs pounced on him, a Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) official said. The incident, which occurred at Amberpet locality on Sunday was caught on a CCTV camera. The boy had accompanied his father, employed in an automobile showroom, to the area. The victim suffered serious injuries in the attack and was rushed to the hospital by his father and others where he was declared brought dead, they said.

The family hails from Nizamabad district in the state. A dog-catching drive was undertaken in the area as per the guidelines and as many as 28 street dogs were caught for sterilisation in the last two days, but most of them were found to be sterilised, the official said adding the dogs were subsequently released.

(Source: PTI& The Pioneer)


Tuesday 21 February 2023

Test Cricket : India beat Australia by six wickets in 2nd match of the Series

Test Cricket : India beat Australia by six wickets in 2nd match of the Series



IND vs AUS 2nd Test Day 3 : Ravindra Jadeja’s career-best Test figures helped India beat Australia by six wickets inside three days of the second test to retain the Border-Gavaskar Trophy with a 2-0 lead in the four-match series on Sunday.

Jadeja claimed a career-best 7-42 as he and Ravichandran Ashwin (3-59) routed Australia for a paltry 113 in their second innings at the Arun Jaitley Stadium.


Scorecard : 

AUS 1st Inns - 263/10
PlayerR(B)4s6sSR
Warner15(44)3034.09
c Srikar Bharat b Shami
Khawaja81(125)12164.8
c Rahul b Ravindra Jadeja
Labuschagne18(25)4072
lbw b Ashwin
Steven Smith0(2)000
c Srikar Bharat b Ashwin
Head12(30)1140
c Rahul b Shami
Handscomb72(142)9050.7
not out
Alex Carey0(5)000
c Kohli b Ashwin
Cummins33(59)3255.93
lbw b Ravindra Jadeja
T Murphy0(4)000
b Ravindra Jadeja
Lyon10(26)2038.46
b Shami
M Kuhnemann6(12)0050
b Shami

Extras 16

(nb 2, b 13, penalty 0, w 0, lb 1)

Total 263

(78.4 ovrs, 10 Wkts)  RR 3.34
Bowling
BowlerOMRW
Shami14.44604
Siraj102300
Ashwin214573
Ravindra Jadeja212683
Axar122340
IND 1st Inns - 262/10
PlayerR(B)4s6sSR
Rohit32(69)2046.38
b Lyon
Rahul17(41)0141.46
lbw b Lyon
Pujara0(7)000
lbw b Lyon
Kohli44(84)4052.38
lbw b M Kuhnemann
Shreyas Iyer4(15)0026.67
c Handscomb b Lyon
Ravindra Jadeja26(74)4035.14
lbw b T Murphy
Srikar Bharat6(12)1050
c Steven Smith b Lyon
Axar74(115)9364.35
c Cummins b T Murphy
Ashwin37(71)5052.11
c Renshaw b Cummins
Shami2(9)0022.22
b M Kuhnemann
Siraj1(4)0025
not out

Extras 19

(nb 0, b 8, penalty 0, w 0, lb 11)

Total 262

(83.3 ovrs, 10 Wkts)  RR 3.14
Bowling
BowlerOMRW
Cummins132411
M Kuhnemann21.34722
Lyon295675
T Murphy182532
Head20100
AUS 2nd Inns - 113/10
PlayerR(B)4s6sSR
Khawaja6(13)1046.15
c Shreyas Iyer b Ravindra Jadeja
Head43(46)6193.48
c Srikar Bharat b Ashwin
Labuschagne35(50)5070
b Ravindra Jadeja
Steven Smith9(19)1047.37
lbw b Ashwin
Renshaw2(8)0025
lbw b Ashwin
Handscomb0(3)000
c Kohli b Ravindra Jadeja
Alex Carey7(10)1070
b Ravindra Jadeja
Cummins0(1)000
b Ravindra Jadeja
Lyon8(21)1038.1
b Ravindra Jadeja
T Murphy3(14)0021.43
not out
M Kuhnemann0(2)000
b Ravindra Jadeja

Extras 0

(nb 0, b 0, penalty 0, w 0, lb 0)

Total 113

(31.1 ovrs, 10 Wkts)  RR 3.63
Bowling
BowlerOMRW
Ashwin163593
Shami20100
Ravindra Jadeja12.11427
Axar1020
IND 2nd Inns - 118/4
PlayerR(B)4s6sSR
Rohit Sharma31(20)32155
run out (Handscomb/Alex Carey)
KL Rahul1(3)0033.33
c Alex Carey b Lyon
Cheteshwar Pujara31(74)4041.89
not out
Virat Kohli20(31)3064.52
st Alex Carey b T Murphy
Shreyas Iyer12(10)11120
c T Murphy b Lyon
Srikar Bharat23(22)31104.55
not out

Extras 0

(nb 0, b 0, penalty 0, w 0, lb 0)

Total 118

(26.4 ovrs, 4 Wkts)  RR 4.43
Bowling
(Source : The Indian Express & CRICBUZZ)