Friday 31 December 2021

इंदिरा गांधी को घर नहीं देना चाहते थे मोरारजी, पूर्व पीएम चंद्रशेखर की किताब में दिलचस्प किस्से

इंदिरा गांधी को घर नहीं देना चाहते थे मोरारजी, पूर्व पीएम चंद्रशेखर की किताब में दिलचस्प किस्से


चंद्रशेखर, पूर्व प्रधानमंत्री
मैं मानता था कि चुनाव में हराने के बाद इंदिरा गांधी को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए। मैं इस राय का था कि चुनाव में हार जाना ही सबसे बड़ी सजा है। लेकिन कई लोग सरकार में इस राय के खिलाफ थे। खुद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री वगैरह। ये लोग इंदिरा गांधी को जेल भेजना चाहते थे। शाह आयोग बनाते वक्त किसी ने मुझसे बात नहीं की। एक दिन मैं प्राण सब्बरवाल के दफ्तर में था। वहां कई पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या इंदिरा गांधी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है? मैंने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी हुई
पत्र-प्रतिनिधियों ने मुझसे कहा कि आजकल गृह मंत्रालय में यह चर्चा जोरों पर है। मैंने वहां कुछ नहीं कहा, वहां से सीधे मोरारजी भाई के घर गया और उनसे पूछा कि क्या गृहमंत्री इंदिरा जी को जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं? प्रधानमंत्री ने इस संभावना को नकारा। इसके राजनीतिक दुष्परिणामों से मैंने मोरारजी भाई को आगाह किया। इसके बाद मैं मुंबई चला गया। शरद पवार के यहां रात्रिभोजन के लिए गया था, सूचना वहीं मिली कि इंदिरा जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुझे बुरा लगा। मैं दूसरे दिन सवेरे हवाई जहाज से दिल्ली वापस आने ही वाला था। विधायक निवास में अपना सामान लेने गया। वहां से जब सामान लेकर नीचे आया तो कुछ युवक खड़े थे, उनमें से एक ने पूछा कि क्या इंदिरा गांधी गिरफ्तार कर ली गई हैं ? मैंने उनसे कहा कि मैंने सुना है, पर विवरण मुझे मालूम नहीं। वे युवक कांग्रेस के थे। वे इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी पर अपना विरोध जताने के लिए आए थे। उन्हें पता था कि मैं वहां ठहरा हुआ हूं। जब मैं गाड़ी में बैठ गया तो उन्होंने कुछ नारे लगाए।

मीटिंग से बार-बार उठ रहे थे चौधरी साहब
दिल्ली पहुंचने पर सीधे मोरारजी भाई के यहां गया और उनसे पूछा कि यह कैसे हो गया? उन्होंने कहा, 'फैसला गृहमंत्री जी का है, पर मैंने फाइल देख ली है।' मैं उनकी बात सुनकर हैरान रह गया। दूसरे दिन मजिस्ट्रेट ने बिना जमानत लिए इंदिरा जी को रिहा कर दिया। उस दिन किसी मंत्री के यहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनौपचारिक मीटिंग थी। उसमें मैं भी आमंत्रित किया गया था। मीटिंग के बीच से चौधरी साहब बार-बार बाहर जाकर यह पता लगा रहे थे कि उस केस में इंदिरा जी का क्या हुआ। एक बजे जब वह फिर गए और लौटकर आए तो बहुत उदास थे।

इंदिरा गांधी को मीसा के तहत जेल भेजना चाहते थे
उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट ने बिना जमानत लिए इंदिरा गांधी को रिहा कर दिया। सब लोग भोजन के लिए उठे। मैं थोड़ी देर के लिए कमरे से बाहर गया, जब लौटकर आया तो चौधरी साहब और राजनारायण जी की बात सुनकर हैरान रह गया। राजनारायण जी कह रहे थे, 'उसे मीसा में बंद करा दीजिए'। चौधरी साहब ने अपनी राय बताई कि वह तो चाहते हैं, पर प्रधानमंत्री तैयार नहीं होंगे। मीसा अभी समाप्त नहीं हुआ था। मैंने दूसरे कमरे में जाकर मोरारजी भाई से पूछा कि क्या ऐसा भी कोई इरादा है? उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं। गृहमंत्री जी की योजना असफल हुई, वह उससे परेशान हैं और कोई बात नहीं।' मैं सोचता रहा, पहले तो कह रहे थे कि गिरफ्तारी सही है मजिस्ट्रेट की हैसियत से उन्होंने जो अनुभव प्राप्त किए हैं, उनका हवाला दे रहे थे और आज ऐसी बातें? इन दो बुज़ुर्गों के बीच काम करना बहुत कठिन था। उनसे कितनी बार मुझे बातें सुननी पड़ती थीं।

बड़ी मुश्किल में मानें थे मोरारजी देसाई
चुनाव नतीजे आने के बाद मैं एक बार इंदिरा गांधी से मिला। मुझे वहां सब जानते थे। सुरक्षा में तैनात ऑफिसर और कर्मचारियों ने मेरी तरफ ऐसे देखा जैसे कोई भूत आया हो। यह बात लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद की है। उन दिनों इंदिरा जी सफदरजंग की अपनी सरकारी कोठी में ही थीं। 12, विलिंग्डन क्रिसेंट तो वह बाद में गईं। बात करते हुए मैंने महसूस किया कि इंदिरा गांधी बेहद परेशान हैं। उनको अपनी और परिवार की चिंता सता रही है। कहने लगीं, 'बहुत परेशानी है, लोग आकर बताते हैं कि संजय गांधी को जलील किया जाएगा। दिल्ली में घुमाया जाएगा। मुझे मकान नहीं मिलेगा। हमारी सुरक्षा खत्म कर दी जाएगी।' इंदिरा गांधी की बात सुनकर मुझे हैरानी हुई। मैं सीधे वहां से मोरारजी भाई के यहां गया। मैंने उनसे पूछा कि क्या आप उनको मकान भी नहीं देंगे? मोरारजी भाई ने कहा कि नहीं देंगे क्योंकि नियम में नहीं आता। मैंने उन्हें बताया कि जाकिर हुसैन, लाल बहादुर शास्त्री, ललित नारायण मिश्र के परिवार को मकान मिला हुआ है। मोरारजी भाई ने कहा कि उनका भी कैंसिल कर दूंगा। मैंने उनसे कहा कि जिस परिवार ने स्वराज भवन और आनंद भवन देश को दे दिया, जो महिला 17 साल प्रधानमंत्री रहीं, उनको रहने के लिए आप मकान तक नहीं देंगे? मोरारजी भाई से बड़ी बहस हुई। अंत में वह माने, यह कहते हुए कि 'जब आप कहते हैं तो मकान दे दूंगा।'

फाइल दिखाकर डराने की कोशिश
एक किस्सा तो मुझसे ही जुड़ा हुआ है। मैं उनसे मिलने गया था, जब उठकर चलने लगा तो वह बिना कारण बोले, 'चंद्रशेखर जी, यह एक फाइल है, जरा देखिएगा।' मैंने गाड़ी में उस फाइल को सरसरी तौर पर देखा। राजनारायण ने वह फाइल प्रधानमंत्री को दी थी। मैं पलटा और प्रधानमंत्री से पूछा कि 'मोरारजी भाई, आपने यह फाइल मुझे क्यों दिखाई?' मोरारजी भाई ने कहा, 'मेरे पास आई थी तो मैंने सोचा कि आपको दे दूं। आपकी जानकारी में रहनी चाहिए।' मैंने उनसे कहा, 'मोरारजी भाई, किसी और के साथ यह तमाशा करिएगा। आपको जांच करवानी है तो करवा लीजिएगा। ऐसी फाइलें मैंने बहुत देखी हैं।'

(स्वर्गीय चंद्रशेखर की पुस्तक 'जीवन जैसा जिया', प्रकाशक- राजकमल प्रकाशन से साभार)
(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Tuesday 28 December 2021

Suicide bomber attacks bar in eastern Congo, killing 6

Islamic Suicide bomber attacks Bar in Eastern Congo, Killing 6



A suicide bomber attacked a restaurant and bar Saturday as patrons gathered on Christmas Day, killing at least six others in an eastern Congolese town where Islamic extremists are known to be active.

Heavy gunfire rang out shortly after the bomb went off, with panicked crowds fleeing the town's center.

Gen Sylvain Ekenge, spokesperson for the governor of North Kivu, said that security guards had blocked the bomber from entering the crowded bar and so the person instead detonated the explosives at the entrance.

"We call on people to remain vigilant and to avoid crowded areas during the holiday season," he said in a statement. "In the city and territory of Beni, it is difficult, in these times to know who is who."

Rachel Magali had been at the restaurant-bar for about three hours with her sister-in-law and several others when she heard a loud noise outside.

"Suddenly we saw black smoke surrounding the bar and people started to cry," she told The Associated Press. "We rushed to the exit where I saw people lying down. There were green plastic chairs scattered everywhere and I also saw heads and arms no longer attached. It was really horrible."

Among the dead were two children, according to Mayor Narcisse Muteba, who is also a police colonel. At least 13 other people were wounded and taken to a local hospital.

"Investigations are underway to find the perpetrators of this terrorist attack," he told The Associated Press.

The town has long been targeted by rebels from the Allied Democratic Forces, or ADF, a group that traces its origins to neighbouring Uganda. But an Islamic State group affiliate claimed responsibility for two explosions in Beni in June, deepening fears that religious extremism has taken hold there too.

Those explosions included the first known suicide bombing in eastern Congo, a Ugandan man who blew himself up outside of a bar. The Islamic State group's Central Africa Province later said that the suicide bomber was targeting Christians. The other explosion that day went off inside a Catholic church, wounding two people.

(Source : The Pioneer)


Banking sector to see significant reforms in 2022; privatisation, IDBI Bank disinvestment on agenda

 Banking sector to see significant reforms in 2022; privatisation, IDBI Bank disinvestment on Agenda

The banking sector is set to witness significant reforms in the coming year with privatisation of public sector banks and strategic disinvestment of IDBI Bank on the agenda of the government for 2022.

All said, the emerging coronavirus situation, especially in the wake of the Omicron variant, might pose headwinds in the pace of reforms.

Going by the numbers, the banking sector has done reasonably well in 2021, notwithstanding the impact of the second wave of the pandemic.        Pursuant to the government's 4Rs strategy of Recognition, Resolution, Recapitalisation and Reforms, Non-Performing Assets (NPAs) of the banking sector have declined to `8,35,051 crore as on March 31, 2021.

As per the Financial Stability Report (FSR) released by Reserve Bank of India (RBI) in July 2021, macro-stress tests, on the basis of regression modelling, indicate that the Gross Non-Performing Asset (GNPA) ratio of Scheduled Commercial Banks, under the baseline scenario, may increase from 7.48 per cent in March 2021 to 9.80 per cent by March 2022.

The net profit of Public Sector Banks (PSBs) surged to `14,012 crore in the first quarter and further rose to `17,132 crore in the second quarter ended September 2021. The combined profit (` 31,114 crore) of the first half of the current fiscal is close to the total profit earned (`31,820 crore) in the entire previous financial year (2020-21).

Similarly, private sector banks including HDFC Bank, ICICI Bank and Kotak Mahindra Bank also posted healthy profit with reduction in bad loans.        Improved financial health coupled with new Public Sector Enterprise (PSE) policy have prepared a strong ground for the privatisation of public sector banks, a

long pending financial sector reform.

Many government functionaries have compared the new PSE policy akin to the landmark reforms carried out since 1991.

Unveiling the PSE policy in Budget 2021-22, Finance Minister Nirmala Sitharaman had said that barring four strategic areas, PSEs in other sectors will be divested.        The four sectors are atomic energy, space and defence; transport and telecommunications; power, petroleum, coal and other minerals; and banking, insurance and financial services in non-strategic sectors.              PTI

New Delhi:  The banking sector is set to witness significant reforms in the coming year with privatisation of public sector banks and strategic disinvestment of IDBI Bank on the agenda of the government for 2022.

All said, the emerging coronavirus situation, especially in the wake of the Omicron variant, might pose headwinds in the pace of reforms.

Going by the numbers, the banking sector has done reasonably well in 2021, notwithstanding the impact of the second wave of the pandemic.        Pursuant to the government's 4Rs strategy of Recognition, Resolution, Recapitalisation and Reforms, Non-Performing Assets (NPAs) of the banking sector have declined to `8,35,051 crore as on March 31, 2021.

As per the Financial Stability Report (FSR) released by Reserve Bank of India (RBI) in July 2021, macro-stress tests, on the basis of regression modelling, indicate that the Gross Non-Performing Asset (GNPA) ratio of Scheduled Commercial Banks, under the baseline scenario, may increase from 7.48 per cent in March 2021 to 9.80 per cent by March 2022.

The net profit of Public Sector Banks (PSBs) surged to `14,012 crore in the first quarter and further rose to `17,132 crore in the second quarter ended September 2021. The combined profit (` 31,114 crore) of the first half of the current fiscal is close to the total profit earned (`31,820 crore) in the entire previous financial year (2020-21).

Similarly, private sector banks including HDFC Bank, ICICI Bank and Kotak Mahindra Bank also posted healthy profit with reduction in bad loans.        Improved financial health coupled with new Public Sector Enterprise (PSE) policy have prepared a strong ground for the privatisation of public sector banks, a

long pending financial sector reform.

Many government functionaries have compared the new PSE policy akin to the landmark reforms carried out since 1991.

Unveiling the PSE policy in Budget 2021-22, Finance Minister Nirmala Sitharaman had said that barring four strategic areas, PSEs in other sectors will be divested.        The four sectors are atomic energy, space and defence; transport and telecommunications; power, petroleum, coal and other minerals; and banking, insurance and financial services in non-strategic sectors.   

(Source: The Pioneer)




Monday 27 December 2021

भारत - साउथ अफ्रीका प्रथम टेस्ट मैच: बारिश के कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी, बर्बाद हो गया दूसरे दिन का खेल

 भारत - साउथ अफ्रीका प्रथम टेस्ट मैच : बारिश के कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी, बर्बाद हो गया दूसरे दिन का खेल


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज यानी 27 दिसंबर 2021 को मैच का दूसरा दिन है। बारिश के कराण दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर 2021 का खेल बर्बाद हो गया। एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।

दरअसल, जिस बात का डर था वही हुआ। मूसलाधार बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया था, इसलिए अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया। मंगलवार को खेल अपने निर्धारित समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे पर शुरू होगा। तीसरे सेशन में अतिरिक्त आधे घंटे का खेल होगा। 

पहला दिन भारत के लिहाज से अच्छा बीता था। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 3 विकेट पर 272 रन बना लिए थे। केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ लुंगी एनगिडी ही सफलता हासिल कर पाए।

पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज भारत की ओर से मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली रहे। मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। पुजारा को लुंगी एनगिडी ने गोल्डन डक किया। विराट कोहली का विकेट भी लुंगी एनगिडी ने झटका था।

Freedom Trophy, 2021/22SuperSport Park, Centurion   27 December 2021

South Africa 

vs

India   272/3 (90.0)

BowlersORWKT
Lungi Ngidi17453
Keshav Maharaj *18580
BatsmanRB
KL Rahul122248
Ajinkya Rahane *4081

Stumps ( Day 2 – 1st Test ) India elected to bat



(स्रोत : नवभारत टाइम्स)



हाई कोर्ट ने कहा- लड़की सयानी तो मर्जी से शादी करने को आजाद, 17 साल की मुस्लिम लड़की को माना विवाह योग्य

 हाई कोर्ट ने कहा- लड़की सयानी तो मर्जी से शादी करने को आजाद, 17 साल की मुस्लिम लड़की को माना विवाह योग्य



चंडीगढ़

17 साल की मुस्लिम लड़की और हिंदू युवक की शादी पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने साफ किया है कि यौवन हासिल करने के बाद मुस्लिम लड़की किसी से भी शादी करने के लिए स्वतंत्र है। दरअसल लड़की ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाते हुए हिंदू युवक से शादी कर ली। अदालत ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर लड़का और लड़की दोनों राजी हैं तो परिवार वालों को इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही अदालत ने पुलिस को प्रेमी जोड़े की सुरक्षा का आदेश दिया है।

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, कानून साफ है कि किसी मुस्लिम लड़की की शादी मुस्लिम पर्सनल लॉ के जरिए होती है। सर दिनशाह फरदूंजी मुल्ला की किताब प्रिंसिपल्स ऑफ मोहम्मडन लॉ के आर्टिकल-195 के मुताबिक एक लड़का और लड़की 15 साल की आयु में यौवन प्राप्त कर लेता है जो वयस्कता मानी जाती है। याचिकाकर्ता नंबर एक (17 साल की मुस्लिम लड़की) अपनी पसंद के लड़के के साथ शादी के लिए योग्य है। वहीं याचिकाकर्ता नंबर दो (उसका पार्टनर) ने बयान दिया है कि वह करीब 33 साल का है। याचिकाकर्ता नंबर एक (मुस्लिम लड़की) मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक शादी करने लायक उम्र की है।

जस्टिस गिल ने अपने फैसले में कहा, 'कोर्ट अपनी आंखें इस तथ्य से बंद नहीं कर सकता कि याचिकाकर्ताओं की चिंताओं के बारे में सोचना जरूरी है। सिर्फ इस बात से कि याचिकाकर्ता ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली है, उन्हें संविधान से मिले मूलभूत अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता।'


'जिसने यौवन पा लिया कर सकता है शादी'

मुस्लिम लड़की के वकील ने कोर्ट में कहा कि सर दिनशाह फरदूंजी मुल्ला की किताब प्रिंसिपल्स ऑफ मोहम्मडन लॉ के आर्टिकल 195 में शादी के लिए कहा गया है, 'सही सलामत दिमाग वाला हर मुस्लिम जिसने यौवन हासिल कर लिया है, वह शादी कर सकता है।'

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


Rape accused opens fire on family for not withdrawing case

Rape accused opens fire on Family for Not Withdrawing Case


 |  | Aligarh

In the case of molestation in ADA Colony of Aligarh, the neighbouring accused entered the house of the victim and opened fire after the plaintiff family did not take back the case. The daughter along with the mother and father has been shot. The accused absconded after the incident.

The police reached on the information and admitted the three injured to the district hospital. From there, the doctors referred all three to JN Medical College. At present, the condition of all three is critical. Police is on the lookout for the accused. Three members of the family of the accused have been taken into custody.Here, on the basis of the complaint of the injured minor, a case was registered against the accused Shahil and his sister.

(Source : The Pioneer)


Sunday 26 December 2021

IND vs SA बॉक्सिंग डे टेस्ट: केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से साउथ अफ्रीका पर भारी भारत, पहले दिन बनाए 272/3

IND vs SA बॉक्सिंग डे टेस्ट: केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से साउथ अफ्रीका पर भारी भारत, पहले दिन बनाए 272/3



सेंचुरियन
ओपनर केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक राहुल नाबाद 122 और अजिंक्य रहाणे नाबाद 40 रन बनाकर खेल रहे थे। लुंगी एंगिडी (3 विकेट) को छोड़ दिया जाए तो सभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाद संघर्ष करते दिखे और पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। मयंक अग्रवाल ने 60 रन की पारी खेली तो विराट कोहली ने 35 रन बनाए।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)



ओमीक्रोन से बचना है तो मास्‍क अपग्रेड करना होगा, फिटिंग सही तो कोरोना नहीं : एक्‍सपर्ट्स

 ओमीक्रोन से बचना है तो मास्‍क अपग्रेड करना होगा, फिटिंग सही तो कोरोना नहीं : एक्‍सपर्ट्स


पुणे

महाराष्‍ट्र कोविड-19 टास्‍क फोर्स के सदस्‍यों ने मास्‍क अपग्रेड करने के संकेत दिए हैं। एक्‍सपर्ट्स ने ओमीक्रोन संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड व्‍यवहार के मानक बढ़ाने की सलाह दी है। INSACOG के सदस्‍य CSIRIGIB के प्रिंसिपल साइंटिस्‍ट विनोद सकारिया ने एक ट्वीट में कहा कि 'सही फिटिंग' का मास्‍क पहनना सबसे जरूरी है।

'सही फिटिंग का FFP2 मास्‍क सबसे अच्‍छा है। अगर कोई संक्रमित व्‍यक्ति ढंग का प्रॉपर फिटिंग वाला FFP2 मास्‍क पहनता है तो औसत इन्‍फेक्‍शन का खतरा 1,000 में 1 है। सर्जिकल मास्‍क बहुत बेकार (10 में से 1 का खतरा ) हैं। मास्‍क अपग्रेड करने का विचार अच्‍छा है, खासतौर से हाई-रिस्‍क वाले ग्रुप और को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों में।'

कपड़े का मास्‍क काफी नहीं

स्‍टेट टास्‍क फोर्स के सदस्‍य डॉ शशांक जोशी ने कहा, 'कोविड हवा में ड्रॉपलेट्स के जरिए फैलने वाला वायरस है। बचने के लिए सही फिटिंग के मास्‍क का इस्‍तेमाल जरूरी है... अगर कोई कपड़े का मास्‍क पहन रहा है तो उसे सर्जिकल 3-प्‍लाई मास्‍क जरूर पहनना चाहिए ताकि पर्याप्‍त सुरक्षा हो सके।' उन्‍होंने कहा कि वुहान के ऑरिजिनल स्‍ट्रेन की संक्रामकता 3.5 थी जो डेल्‍टा में बढ़कर 6 हो गई और ओमीक्रोन के लिए 9 है।

एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि डेल्‍टा और ओमीक्रोन की संक्रामकता काफी ज्‍यादा है। इसलिए हेल्‍थकेयर और भीड़भाड़ वाली जगहों पर N95 या FFP2 मास्‍क पहनना जरूरी है। मास्‍क सही से फिट भी होना चाहिए। अगर नाक और मुंह बंद हो फिर भी मास्‍क में गैप हो तो संक्रमण हो सकता है।

स्‍टेट टास्‍क फोर्स के एक और सदस्‍य वसंत नागवेकर ने कहा, 'ओमीक्रोन के आने के बाद पुराने नियमों में थोड़ा बदलाव की जरूरत है।' फिजिशियन डॉ मारिया निगम ने कहा, 'N95 या FFFP2 मास्‍क से करीब 95% तक एयरबॉर्न वायरस पार्टिकल्‍स को नेजल एयरवे में घुसने से रोक लेते हैं लेकिन सर्जिकल मास्‍क से ट्रांसमिशन ठीक से नहीं रुकता।'

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Friday 24 December 2021

बच्चे पैदा करने के लिए लोन दे रही चीनी सरकार, मिलेगा 'बंपर डिस्काउंट' और भी कई ऑफर

 बच्चे पैदा करने के लिए लोन दे रही चीनी सरकार, मिलेगा 'बंपर डिस्काउंट' और भी कई ऑफर



दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन अपनी घटती जनसंख्या से परेशान है। आबादी बढ़ाने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है। लोगों को एक बच्चे की नीति से आजाद किए जाने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं दिख रहा है। ऐसे में चीन का सबसे तेजी से सिकुड़ती आबादी वाला एक प्रांत जोड़ों को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में एक खास तरह के लोन का ऑफर दे रहा है। इसका मकसद तेजी से बूढ़े हो रहे देश की जन्म दर में गिरावट को रोकना है।

जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतियों पर एक आधिकारिक दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई है। दस्तावेज के अनुसार पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में सरकार विवाहित जोड़ों को 200,000 युआन (31,400 डॉलर- करीब 23 लाख 50 हजार से भी ज्यादा) तक का 'विवाह और जन्म उपभोक्ता ऋण' देने के लिए बैकों का समर्थन करेगी। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है कि सरकार कैसे मदद करेगी लेकिन इसमें रियायती ब्याज दरें शामिल हैं।

बच्चों वाले कपल को मिलेंगी सरकारी सुविधाएं

चीन की जन्म दर बीते कुछ सालों में तेजी से घटती जा रही है। बेहद कम लोग ही अब बच्चे पैदा कर रहे हैं। सरकार ने लोगों को कई तरह की छूट भी दी है जिसके तहत अब लोग जितने चाहें बच्चे पैदा कर सकते हैं। चीनी सरकार लगातार एक परिवार के पालन पोषण के खर्च को कम करने की भी कोशिश कर रही है ताकि लोगों को प्रोत्साहन मिल सके। जिलिन प्रांत की नीति के अनुसार अगर किसी दंपति के बच्चे हैं और वे उसका ब्यौरा सरकार के पास दर्ज करवाते हैं तो उन्हें न सिर्फ प्रांत में रेजिडेंस परमिट दिया जाएगा बल्कि वे प्रांत की सरकारी सुविधाओं का भी लाभ उठा पाएंगे।


बिजनेस शुरू करने पर टैक्स में छूट

गुरुवार को जारी दस्तावेज के अनुसार दो या तीन बच्चों वाला कपल अगर कोई छोटा व्यापार शुरू करता है तो उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी। जिलिन प्रांत पिछले दशक से लगातार घटती जनसंख्या और सुस्त अर्थव्यवस्था वृद्धि का सामना कर रहा है। चीन की जन्म दर 1978 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। यह ऐसे समय पर हुआ है, जब सरकार जनसांख्यिकीय संकट को दूर करने के लिए संघर्ष कर रही है।

'द गार्जियन' ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया था। चीन के सरकारी विभाग नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया था कि 2020 में जन्म दर प्रति हजार लोगों पर 8.5 दर्ज की गई है, जो 1978 के बाद से सबसे कम है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

अहमदाबाद में पुल लोकार्पण से पहले ही हुआ धराशायी, दावा- इसी कंपनी को मिले हैं कई बड़े प्रोजेक्ट

 अहमदाबाद में पुल लोकार्पण से पहले ही हुआ धराशायी, दावा- इसी कंपनी को मिले हैं कई बड़े प्रोजेक्ट



गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया। इस मामले पर अब सियासी घमासान भी तेज हो चला है। गुजरात के दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस घटना के जरिए गुजरात के विकास मॉडल पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पहले भारतीय जनता पार्टी का विकास पागल हुआ था अब जानलेवा भी बन चुका है। उन्होंने दावा कि अहमदाबाद में जिस कंपनी का बनाया हुआ पुल लोकार्पण के पहले ही धराशायी हो गया, उसी कंपनी को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 16 पुल और अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 का भी ठेका दिया गया है।

पुल का काम दिसंबर के अंत तक पूरा किया जाना था और फरवरी के मध्य तक इसे जनता के इस्तेमाल के लिए खोलने की सोच रहे थे। लेकिन इसमें कुछ और महीनों का समय लगेगा। पुल का जो हिस्सा गिरा है, उसे पिलर्स पर 19 नवंबर को रखा गया था। इसकी मजबूती को परखने के लिए 28 दिनों का टेस्ट चलता है, इस दौरान पोस्ट टेंशन और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज किया जाता है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके, यह अवधि बुधवार (22 दिसंबर) को रात 10 बजे पूरी होनी थी लेकिन उससे पहले ही यह मंगलवार को गिर गया।

(स्रोत: जनसत्ता)

Thursday 23 December 2021

भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीता ब्रॉन्ज, पाकिस्तान को दूसरी बार टूर्नामेंट में दी मात

भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीता ब्रॉन्ज, पाकिस्तान को दूसरी बार टूर्नामेंट में दी मात



ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 . 3 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीत लिया । राउंड रॉबिन चरण में शीर्ष पर रहने के बाद भारतीय टीम पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी । पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीतने के लिये भी उसे काफी मेहनत करनी पड़ी ।

मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे । भारत को मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान ने 5-3 से हराया था । पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 11 पेनल्टी कॉर्नर बनाये जिनमें से दो पर ही गोल हो सके। भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढत बना ली।

इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे। पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किए। भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी। इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।

(स्रोत : जनसत्ता)

Wednesday 22 December 2021

Hindu temple's statues destroyed in Pakistan's Karachi

 Hindu temple's statues destroyed in Pakistan's Karachi


 |  | Karachi

The statues of deities at a Hindu temple  in this Pakistani city have been destroyed, the police said on Tuesday, the latest incident of vandalism against the places of worship of the minority community in this country.

The incident took place at the Narayan Mandir in Karachi's old city of Narainpura on Monday evening, they said.

 A man, identified as Muhammad Waleed Shabbir, has been arrested  for damaging the statues of the deities, a senior police officer official, Sarfaraz Nawaz, said.

"He was arrested on  complaint of a Hindu man, Mukesh Kumar, who with his wife was at Narayan Mandir for prayers when they saw this man damaging the statues of Hindu deities with a hammer," he said.

An eyewitness said that angry Hindus, who were at temple, caught hold of miscreant and handed him over to police. Later, the Hindu residents of the area staged a protest outside police station, demanding government to provide security to Hindus. They also raised slogans and protested that they were feeling insecure  in the area after the incident.

The area is mostly inhabited by poor and low-income Hindu families who have been living in Narainpura for decades. The police and Pakistani Rangers reached the spot and cordoned off the area.

Sindh's Minister for Minority Affairs Gyanchand Israni said that a case should be registered. He said that such incidents create unrest in the society."We condemn such attacks," he said.

Another Hindu resident said that there were lots of Hindu families  in area and they had never seen such an incident and there had  never been any incident of Hindu-Muslim tension in area."We are labourers and very poor people.

We do not harm anyone and  always pray people will respect our worship places too," he said. The police official said that they were investigating motive  behind incident. The videos of broken holy statues were seen circulating on social media.

(Source : The Pioneer)



Monday 20 December 2021

प्रेमिका के चक्‍कर में भाई बन उसके ससुराल पहुंचा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया जेल

 प्रेमिका के चक्‍कर में भाई बन उसके ससुराल पहुंचा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया जेल



नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत एक गांव में बुधवार देर रात एक प्रेमी ने मौसेरा भाई बनकर प्रेमिका के घर मिलने पहुंच गया। और बुधवार की रात प्रेमिका के घर में ही रुकने का निश्चय किया। रात में दोनों के बीच हरकत को देखकर प्रेमिका के ससुराल वाले ने प्रेमी को पकड़कर सीतामढ़ी थाना को सूचना दे दी।

जानकारी के अनुसार, युवक मौसेरा भाई बनकर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। ससुरालवालों ने भी आवभगत की। बुधवार रात होने की बात कह प्रेमिका के घर में ही रुकने की बात कही। वह रुक गया। देर रात वह प्रेमिका के पास पहुंच गया। ससुरालवालों को उसपर शंका हो गई। आप‍त्‍तजिनक हरकत कहीं से भाई-बहन वाली नहीं थी। तब युवक से ससुराल के लोगों ने पूछताछ की। शुरू में उसने कहा कि वह उसका मौसेरा भाई ही है, लेकिन जब थोड़ी सख्‍ती की गई तो सबकुछ पता चल गया।

प्रेमिका की शिकायत पर मामला दर्ज, जेल भेजा गया प्रेमी

इस दौरान युवक को लप्‍पड़-थप्‍पड़ से भी स्वागत किया गया। इसके बाद युवक को पकड़कर ससुराल के लोगों ने सीतामढ़ी थाने को सूचना दी। गुरुवार को पहुंची पु‍लिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। हालांकि इसके बाद दिनभर मामला सुलह करने का प्रयास किया जाने लगा, लेकिन मामला सलट नहीं सका. जिस प्रे‍मिका के लिए युवक ने इतना सब कुछ कहा, उसी के आवेदन पर उसपर प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद कोरोना जांच कराने के बाद उसे न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)



दोस्त ( रमाशंकर) की पत्नी को दूसरे दोस्त (युनूस) प्रेमजाल में फांसकर, रात को मिलने पहुंचा तो पीट-पीटकर कर दी हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दोस्त (रामशंकर) की पत्नी को दूसरे दोस्त (यूनुस) प्रेम जाल में फांसकर, रात को मिलने पहुंचा तो पीट-पीटकर कर दी हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार



सुलतानपुर

यूपी के सुल्तानपुर से प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आ रहा है। इसमें दो युवकों के बीच मुंबई में दोस्ती होती है। फिर, घर पहुंचने पर दोनों दोस्तों के बीच घरों में आना जाना होने लगता है। इसी दौरान एक दोस्त की दूसरे दोस्त की पत्नी के साथ प्रेम हो जाता है। रात को मुलाकात होती है। परिवार वालों को इसकी जानकारी लग जाती है। प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है। यह फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक युवक की प्रेम प्रसंग में लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक देर रात विवाहिता से मिलने उसके घर पहुंचा था जहां महिला के देवर की आंख खुल गई और उसने आरोपी को जान से मार डाला। घटना करौदी कला थाना क्षेत्र के हिंदूआबाद गांव का है। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने आरोपी दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।


मुंबई में दो टैक्सी ड्राइवरों में हुई थी दोस्ती

हिंदुआबाद गांव के निवासी रमाशंकर और चांदनी चौक, फैजाबाद के बनगंवा गांव के निवासी युनुस मुंबई में टैक्सी ड्राइवर थे। साथ में काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई। युनुस रमाशंकर के घर आने-जाने लगा और उसकी पत्नी से यूनुस को प्रेम हो गया। शनिवार रात युनुस बस्ती से रमाशंकर की पत्नी से मिलने उसके घर आया था। इसकी भनक लगते ही रमाशंकर के भाई शिवकुमार व कृपाशंकर ने युनुस को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।

लाठी-डंडों से की गई पिटाई

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रमाशंकर दोनों भाइयों नें युनुस की जमकर पिटाई कर दी। लाठी और डंडों से पिटाई की गई। गंभीर रूप से जख्मी हुए युनुस को समुदायिक स्वास्थ केंद्र, कादीपुर पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया विधिक कार्रवाई की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Sunday 19 December 2021

KL Rahul to be India vice-captain for SA Test Series

 KL Rahul to be India vice-captain for SA Test series: BCCI secretary Shah

 |  | New Delhi




Opener KL Rahul has been named as the Indian team's vice captain for the upcoming three-Test series against South Africa, starting December 26, BCCI secretary Jay Shah said on Saturday.

Earlier, Rohit Sharma was made deputy to Virat Kohli for the series but he was ruled out due to a recurring left-hamstring injury.

The 29-year-old Rahul has played 40 Tests so far and has scored 2321 runs at an average of 35.16, with six centuries under his belt. Importantly, he is being looked at as a long-term potential leader.

"The All-India Senior selection committee has named KL Rahul as vice-captain for the upcoming 3-match Test series against South Africa. KL Rahul replaces Rohit Sharma as vice-captain, who was ruled out of the Test series owing to a hamstring injury," Shah said in a statement.

The PTI had reported on December 13 that Rahul is the frontrunner for the vice-captaincy.

Rohit, who had replaced Ajinkya Rahane as the vice-captain for the Test series, suffered a left hamstring injury during the net session in Mumbai, which ruled him out for at least three to four weeks.

For the selectors, it was difficult to go back to Rahane who is no longer a certainty in the Test XI, and possibly, it is too early for Rishabh Pant to be elevated as vice captain of the national team.

Rahul, currently, is seen as one of the few all-format specialist batters.

Rahul has the right age and experience to be groomed for future when Kohli relinquishes Test leadership. He can take over the mantle for a longer duration.

It is also expected that Rahul will be the white-ball deputy to Rohit in the coming days. His name is also doing the rounds for captaining the new IPL Lucknow franchise.

(Source : The Pioneer)




Saturday 18 December 2021

चीन ने बनाई दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना, इन लड़ाकू विमानों पर घमंड करते हैं शी जिनपिंग

 चीन ने बनाई दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना, इन लड़ाकू विमानों पर घमंड करते हैं शी जिनपिंग




बीजिंग
एशिया पर कब्जे की रणनीति में जुटे चीन ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना को तैयार कर लिया है। उसकी हवाई ताकत में पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के अलावा स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स और स्टील्थ ड्रोन भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, दक्षिण चीन सागर में अमेरिका की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए ड्रैगन ने तो अपने लड़ाकू विमानों को एयरक्राफ्ट कैरियर किलर मिसाइलों से भी लैस कर दिया है। नवंबर में जारी चीन की सेना पर अमेरिकी रक्षा विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) के पास अब इस क्षेत्र में सबसे बड़ी और दुनिया में तीसरे नंबर की हवाई ताकत है।




चीनी वायु सेना और नौसेना के पास 2,800 विमान
पेंटागन का अनुमान है कि चीन के पास वायु सेना और नौसेना को मिलाकर लगभग 2,800 विमान हैं, जिनमें ड्रोन और ट्रेनर विमान शामिल नहीं हैं। उनमें से लगभग 2,250 डेडिकेटेड कॉम्बेट एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 1,800 लड़ाकू विमान शामिल हैं। इनमें से लगभग 800 चौथी पीढ़ी के जेट माने जाते हैं। चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में स्टील्थ कैपिसिटी नहीं होती है। इसमें यह भी बताया गया है कि चीनी वायु सेना ने हाल के वर्षों में क्षेत्रीय एयर डिफेंस को छोड़कर आक्रामक और रक्षात्मक भूमिका के लिए खुद को तैयार किया है। वह लंबी दूरी तक मार करने वाली हवाई ताकत को बनाने के लिए काम कर रहा है।



रूसी जेट को कॉपी कर तैयार किए स्वदेशी लड़ाकू विमान
शीत युद्ध के दौरान चीन पूरी तरह से सोवियत विमानों की चीनी कॉपियों पर निर्भर रहता था। 1980 के दशक में चीन का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान जे-8 भी वैसा ही एक कॉपी किया गया विमान था। चीन ने इसके एक अपग्रेडेड वर्जन को भी बनाया, जिसका नाम J-8II रखा गया। इस विमान को तैयार करने में चीन को इतना वक्त लग गया कि जब इसे वायु सेना में शामिल किया गया तो यह वर्तमान की जरूरतों को पूरा करने में फेल साबित हुआ। 1990 के दशक की शुरुआत में, चीन ने अपनी इन्वेंट्री बढ़ाने और तकनीकी अनुभव हासिल करने के लिए रूस से चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान खरीदना शुरू किया।

चीन का J-11 रूस के Su-27 की लाइसेंस कॉपी
चीन ने 1992 से 2015 के बीच रूस से कई Su-27, Su-30MKK, और Su-35 लड़ाकू विमान खरीदे। चीन को जैसे ही ये जेट मिले उसने वैसे ही इनकी खुद के वर्जन तैयार करने शुरू कर दिए। इस तरह का पहला जेट J-11 रूस से खरीदे गए Su-27 की लाइसेंस कॉपी थी। एक भारी हवाई योद्धा होने के कारण इस विमान में रूस के एसयू-27 की कई विशेषताएं शामिल थीं। इसमें 30 मिमी की गन, मिसाइलों के लिए 10 हार्डपॉइंट, मैक 2 की टॉप स्पीड और लगभग 60,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने की क्षमता भी थी। 2004 में, चीन ने J-11 को बनाना बंद किया और रूस के साथ अपने साझा उत्पादन समझौते की शर्तों के विरुद्ध एक रिवर्स-इंजीनियर संस्करण,J-11B का उत्पादन शुरू किया। कई वेरिएंट में से 297 J-11 लड़ाकू विमान वर्तमान में चीनी वायु सेना और चीनी नौसेना में तैनात हैं।

J-16 लड़ाकू विमान रूस के Su-30MKK पर आधारित
2015 में, चीनी वायु सेना ने J-16 को पेश किया। यह वमान आंशिक रूप से रूस के Su-30MKK पर भी आधारित है। चीन ने इसे J-11 का अपग्रेडेड वर्जन बताया। J-11 एयर सुपीरियॉरिटी वाला लड़ाकू विमान है, जबकि J-16 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसमें 30 मिमी की गन के अलावा मिसाइलों और बमों के लिए 12 हार्डपॉइंट हैं, साथ ही एक एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड एरे रडार भी लगाया गया है। चीन ने समय-समय पर J-16 के कई अपग्रेडेड वर्जन को बनाया है। चीनी वायु सेना और चीनी नौसेना में इसके 150 से अधिक यूनिट आज भी ऑपरेशनल हैं। इसी साल नवंबर में चीन ने इसी लड़ाकू विमान को अपग्रेड कर एक इलेक्ट्रानिक वॉरफेयर वर्जन J-16D को तैयार किया है।

जे-10 को इजरायली विमानों की डिजाइन पर बनाया
चीन के पास जो लड़ाकू विमान सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद है वह जे-10 है। यह विमान इजरायल आईएआई लवी पर आधारित हो सकता है। माना जाता है कि लगभग 488 J-10 वेरिएंट चीनी वायु सेना और चीनी नौसेना की एविएशन विंग में शामिल हैं। 2005 में पेश किया गया J-10 डेल्टा विंग और कैनार्ड डिजाइन वाला सिंगल-इंजन मल्टीरोल फाइटर है। J-10 में 11 हार्डपॉइंट, एक एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड एरे रडार और एक 23 एमएम की गन लगाई गई है। ऐसा माना जाता है कि यह मैक 2 की स्पीड से लगभग 60,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

चीनी नौसेना का J-15 भी यूक्रेनी Su-33 की कॉपी
चीन के पास एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने वाला J-15 लड़ाकू विमान भी है। चीन ने यूक्रेन से खरीदे गए Su-33 के अधूरे प्रोटोटाइप से J-15 को डिजाइन किया, क्योंकि रूस अपने Su-33 को चीन को बेचने के लिए तैयार नहीं था। चीनी नौसेना में कम से कम 34 J-15 लड़ाकू विमान मौजूद हैं। ये चीन के दो एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर से ऑपरेट होने वाले एकमात्र फिक्स्ड-विंग विमान हैं। इस विमान को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है, क्योंकि ये दुनिया में एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने वाले सबसे भारी लड़ाकू विमान भी हैं। चीन के दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर स्की जंप वाले हैं। ऐसे में इतने भारी एयरक्राफ्ट को इससे उड़ान भरने के लिए अपनी इंजन की पूरी ताकत लगानी पड़ती है। इस कारण यह लड़ाकू विमान न तो भरे ईंधन टैंक और ना ही पूरे हथियारों के साथ टेक-ऑफ कर सकता है।

चीन का J-16D लड़ाकू विमान कितना खतरनाक
जे-16डी लड़ाकू विमान को जे-16 को अपग्रेड कर तैयार किया गया है। यह एक ट्विन सीटर, ट्विन इंजन वाला हैवी फाइटर जेट है। चीन ने दावा किया है कि उसने इस लड़ाकू विमान को स्वदेशी तकनीक के आधार पर विकसित किया है। इस मल्टीरोल फाइटर जेट का इस्तेमाल हमलावर और रक्षात्मक दोनों तरह की भूमिकाओं में किया जा सकता है। यह लड़ाकू विमान चीनी वायु सेना में अभी तक कमीशन किए गए दूसरे विमानों की तुलना में अधिक अडवांस है। इसमें चीन के दूसरे लड़ाकू विमानों की तुलना में फायर कंट्रोल सिस्टम, रडार और ऑपरेशन सिस्टम्स को उन्नत किया गया है। J-16D और मूल J-16 के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि नया वाला जे-16डी कई तरह के आधुनिक उपकरणों की एक विस्तृत सीरीज को लेकर उड़ान भर सकता है। इस लड़ाकू विमान के पंखों के नीचे छोटे उपकरण, जबकि बीच वाले हिस्से में भारी उपकरणों को लगाया जा सकता है। इस विमान में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, कम्यूनिकेशन डिस्ट्रप्शन और रडार जाम करने वाले उपकरण लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें हवा से हवा में मार करने वाली कई आधुनिक मिसाइलें भी लगी हैं।


(स्रोत : नवभारत टाइम्स)