Tuesday 30 November 2021

RBI Supersedes Reliance Capital board; to Start Bankruptcy Proceedings

RBI Supersedes Reliance Capital Board; to Start Bankruptcy Proceedings


 |  | Mumbai

The Reserve Bank on Monday superseded the board of Anil Ambani promoted Reliance Capital Ltd and will shortly initiate bankruptcy proceedings against the debt-ridden NBFC in view of payment defaults and serious governance issues.Nageswar Rao Y  has been appointed as the administrator of the company, the RBI said in a statement.This is the third large NBFC against which the central bank will initiate bankruptcy proceedings under the Insolvency and Bankruptcy Code recently.

(Source : The Pioneer)

पत्नी और ससुराल वालों के चलते युवक ने नदी में कूदकर दी जान, एक करोड़ की मांग से परेशान होकर किया सुसाइड

पत्नी और ससुराल वालों के चलते युवक ने नदी में कूदकर दी जान, एक करोड़ की मांग से परेशान होकर किया सुसाइड




खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़वाह के नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाने वाले युवक का शव तीन दिन बाद नदी में मिला। पुलिस को उसकी स्कूटी से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि पत्नी और ससुराल वाले उससे एक करोड़ रुपये मांग रहे थे।

पिछले गुरुवार को दोपहर मे रीवा निवासी अजय द्विवेदी नामक युवक ने इंदौर से स्कूटी पर अपने साथी के साथ ओंकारेश्वर जाने के दौरान नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाई थी। तीन दिनों से गोताखोरों की टीम सर्चिंग में जुटी थी। शनिवार को मुरल्ला नर्मदा नदी में तैरते हुए शव को देख लोगो ने सूचना दी। गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला तो अजय द्विवेदी की पहचान हुई।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता प्रमोद द्विवेदी बेटे के शव से लिपटकर रोने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह शासकीय अस्पताल पहुंचाया। मृतक अजय के पिता प्रमोद द्विवेदी रीवा जिले के सिरमौर में डिप्टी रेंजर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे के ससुराल वालो ने अजय और हमारे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है और पैसो के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इसके कारण बेटे ने आत्महत्या की है।

सुसाइड नोट में अजय ने लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार गुरु प्रसाद तिवारी, प्रार्थना तिवारी, प्रिंस तिवारी और रमा तिवारी हैं। उन्होंने तीन साल से उसके और परिवार के खिलाफ अदालत में केस कर रखा है और इसके बदले एक करोड़ की मांग कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।

बड़वाह थाने के इंचार्ज जगदीश गोयल ने बताया कि 25 तारीख को एक्वाडक्ट पुल से नर्मदाजी में एक व्यक्ति कूद गया था। शनिवार को उसकी लाश नदी में मिली। युवक इंदौर में रहकर स्टॉक मार्केट का काम करता था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में है। उसी से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। उसकी गाड़ी से सुसाइड नोट मिला है। इसकी जांच की जा रही है। जंच में जो तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

( स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Friday 26 November 2021

चीन के मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी तीखे तेवर, बोले- मोदी सरकार में सच मानने की हिम्मत है या नहीं

चीन के मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी तीखे तेवर, बोले- मोदी सरकार में सच मानने की हिम्मत है या नहीं ?


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने आज गुरुवार को एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपनी ही सरकार से चीन के मुद्दे पर सवाल पूछते हुए स्वामी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, यह सच मानने का दम मोदी सरकार में है या नहीं? इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने के बाद मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ट्वीट करके निशाना साधा था।

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीन पहले ही हम पर आक्रमण कर चुका है, वह हमारे कुछ हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर टाउनशिप, सड़कें और निगरानी चौकियां बना चुका है। और हम जानते ही नहीं है। कोई आया नहीं… क्या मोदी सरकार में इस सच्चाई को स्वीकार करने का दम नहीं है? या देश को 1962 की तरह फिर से चीन से अपमान सहना पड़ेगा?

मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करके साधा था निशाना

स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था कि, ' मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड:-
 इकॉनमी- फेल, सीमा सुरक्षा- फेल, विदेश नीति- अफगानिस्तान में असफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा- पेगासस मसला, आंतरिक सुरक्षा- कश्मीर मसला.. कौन है जिम्मेदार?- सुब्रमण्यम स्वामी।'



पीएम मोदी ने कहा था कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा है
पिछले साल गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी। सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि न तो कोई हमारी सीमा में घुसा है और न ही हमारी पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में हैं।


भारत और चीन के बीच हो चुकी है 23 दौर की बातचीत

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच 23 दौर की बैठक हो चुकी है। इतना ही दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर के बीच भी 13 राउंड की बातचीत हो चुकी है। इतने दौरान की बैठक होने के बावजूद अभी तक हुई बातचीत बेनतीजा रही और सीमा विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)



Baleswar: Gold, cash looted from 4 temples in one night

Baleswar: Gold, Cash Looted from 4 Temples in One Night

 |  | BALESWAR


In a series of temple heists, unidentified miscreants decamped with gold ornaments and cash from donation boxes from four temples located under two different police stations in Basta block in Baleswar district on Tuesday night. According to reports, the miscreants looted gold ornaments worth about Rs 5 lakh and cash from donation boxes of Jagannath temple, Laxmi temple and Shiv temple housed in one campus in village Baliapati besides another Jagannath temple under the Basta police station  in the  neighboring village. The incident came to light on Wednesday morning when the devotees during their visit to the temples found broken locks of the gates and  informed the local police.

On getting the information, Singla and Basta police registered cases and initiated a probe into the incidents. It may be noted that instances of loot from temples have been reported from across the district from time to time. The incidents mainly take place during the winter season when the miscreants target mainly  temples and ATM kiosks.

(Source : The Pioneer)

Thursday 25 November 2021

Navy commissions submarine INS Vela

 Navy Commissions Submarine INS Vela



The Indian Navy on Thursday commissioned submarine INS Vela here, adding more teeth to the country's naval prowess.

This is the fourth of the six submarines the Indian Navy is to induct under the Kalvari-class submarine Project-75.

The submarine was commissioned in the presence of Navy chief Admiral Karambir Singh.

This is the second major induction in the Indian Navy in less than a week.

On November 21, the Navy commissioned warship INS Visakhapatnam.

(Source : The Pioneer)


Monday 22 November 2021

China fines tech giants over anti-monopoly violations

China fines tech giants over anti-monopoly violations

 |  | Beijing


Chinese tech giants including Alibaba Group and Tencent Holdings were fined Saturday for failing to report corporate acquisitions, adding to an anti-monopoly crackdown by the ruling Communist Party.

The companies failed to report 43 acquisitions that occurred up to eight years ago under rules on “operating concentration,” according to the State Administration for Market Regulation. Each violation carried a penalty of 500,000 yuan ($80,000), it said.

Beijing has launched anti-monopoly, data security and other crackdowns on tech companies since late 2020. The ruling party worries the companies have too much control over their industries and has warned them not to use their dominance to gouge consumers or block entry to new competitors.

Other companies fined in the latest round of penalties include online retailers JD.Com Inc. And Suning Ltd. And search engine operator Baidu Inc. The acquisitions dating back to 2013 included network technology, mapping and medical technology assets.

The companies “failed to declare illegal implementation of operating concentration,” the regulator said on its website. Alibaba, the world’s biggest e-commerce company by sales volume, was fined $2.8 billion in April for practices that regulators said suppressed competition. Meituan, a food delivery platform, was fined $534 million on Oct. 8.

(Source : The Pioneer)


Govt puts on sale MTNL, BSNL assets at base price of `970 crore

Govt puts on sale MTNL, BSNL assets at base price of `₹970 Crore

 |  | New Delhi

The Government has listed for sale real estate assets of state-run telecom firms MTNL and BSNL at a reserve price of around `970 crore, according to documents uploaded on the DIPAM website.

 BSNL properties located in Hyderabad, Chandigarh, Bhavnagar and Kolkata have been posted for sale at a reserve price of around `660 crore.

 The Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) website has listed MTNL assets located in Vasari Hill, Goregaon in Mumbai for sale at a reserve price of around `310 crore.

 “This is the first stage of asset monetisation at MTNL and BSNL. Bids have been invited for BSNL assets worth `660 crore and MTNL assets worth `310 crore. We plan to complete the entire process within one-and-half months,” BSNL Chairman and Managing Director P K Purwar told PTI.

 MTNL’s 20 flats located in Oshiwara have also been put up for sale as part of the asset monetisation plan of the company.

 The flats include two units of 1-room set, 17 units of 1 bedroom hall and kitchen (BHK) and one unit of 2 BHK. Their reserve prices range from `52.26 lakh to `1.59 crore.

 The e-auction for MTNL assets will take place on December 14.

 The asset monetisation is part of the `69,000 crore revival scheme for MTNL and BSNL which was approved by the government in October 2019.Both the public sector firms were to identify and monetise assetsworth `37,500 crore by 2022. “We will proceed as per market demand for asset monetisation,” Purwar added.  

(Source : The Pioneer)


Joint bank account not mandatory for spouse pension: Govt

Joint bank account not mandatory for spouse pension: Govt.




Joint bank account is not mandatory for spouse pension, the Government said on Saturday.Union Minister of State for Personnel, Public Grievances and Pensions Jitendra Singh said the Narendra Modi Government has always sought “ease of living” for all sections of society including retirees and pensioners who are the nation’s assets with all their experience and long years of service rendered by them.

He said in case the head of office is satisfied that it is not possible for the retiring government servant to open a joint account with his or her spouse for reasons beyond his or her control, this requirement may be relaxed, an official statement said.

All banks disbursing central Government pension have been advised that in case the spouse (family pensioner) opts for the existing joint bank account for credit of family pension, banks should not insist on opening a new account, it said.

A joint bank account with spouse is however desirable and it is to be opened with their spouse in whose favor an authorisation for family pension exists in the Pension Payment Order (PPO), said the statement issued by the Personnel Ministry. Operation in these accounts would be on “former or survivor” or “either or survivor” basis as desired by the pensioner, Singh said.

The reason for opening of joint bank account is to ensure that family pension may be commenced without any delay and the family pensioner is not subjected to any hardships for opening of a new pension bank account, the statement said.

This also ensures minimum documentation for the family pensioner while submitting request for commencement of family pension, it said.

(Source : The Pioneer)


Sunday 21 November 2021

Rohit Sharma, Axar Patel shine as India complete impressive 3-0 whitewash

Rohit Sharma, Axar Patel 

Shine as India Complete

 Impressive 3-0 whitewash




Rohit Sharma batted in style and led with panache to script a near perfect tale on his full-time captaincy debut as India handed T20 World Cup runners-up New Zealand the ignominy of a 3-0 series defeat after a 73-run win in the third T20 International here on Sunday.

The Indian skipper first made a statement scoring 56 off 31 balls in India's 184 for 7 and then made some immaculate captaincy calls which witnessed New Zealand's surrender for a paltry 111 runs in 17.2 overs.

It was a second back-to-back bilateral T20I series triumph with a clean sweep for India after beating the Black Caps 5-0 in their own den in 2020.

Axar Patel (3/9) bowled accurately and also got one to turn as his three wickets in Powerplay literally ended New Zealand's resistance and the rest was a mere formality.

The New Zealand team looked bone tired after a gruelling T20 World Cup campaign and the result won't be a fair reflection of the team's capabilities as they went through the motions for the better part of the three games.

For India, who were aiming to reset the button, the series win will certainly give them a few pointers going forward.

For Rohit and head coach Rahul Dravid, this series was about checking what kind of ammunition they have going forward.

Bhuvneshwar Kumar and Ravichandran Ashwin's return to form in white ball cricket augurs well as there is no substitute for experience.

Venkatesh Iyer has shown potential and needs to be persisted with. He bowled steadily and needs more game time to become a middle-order enforcer having been a top-order player.

Harshal Patel is a welcome addition with his sincere efforts but the middle order still remains a bit iffy as it didn't perform up to expectation in any of the games.

(Source : Hindustan Times).



DART Mission: ऐस्टरॉइड से अंतरिक्ष यान की टक्कर करवाने क्यों जा रहा NASA? सबकुछ जानें

DART Mission: ऐस्टरॉइड से अंतरिक्ष यान की टक्कर करवाने क्यों जा रहा NASA? सबकुछ जानें


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने DART अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड से टक्कर करवाने जा रहा है। यह कोई पुराना अंतरिक्ष यान नहीं है, जिसकी उम्र और काम करने की सीमा पूरी हो चुकी है। बल्कि, इस अंतरिक्ष यान को क्रैश करने के लिए ही प्रोग्राम किया गया है। डार्ट को डबल ऐस्टरॉइड रिडॉयरेक्शन टेस्ट के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण के लिए DART अंतरिक्ष यान को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 24 भारतीय समयानुसार 24 नवंबर को सुबह 11.50 बजे लॉन्च किया जाएगा।

क्या है DART मिशन

दरअसल, नासा यह परीक्षण करना चाहता है कि क्या धरती की तरफ आ रहे किसी खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा में परिवर्तन किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए नासा इस तरह का पहला टेस्ट करने जा रही है। हर दिन रेफ्रिजरेटर से लेकर कार तक के छोटे-बड़े कई ऐस्टरॉइड हमारी धरती की कक्षा में प्रवेश करते हैं। इनमें से अधिकतर वायुमंडल के घर्षण के कारण नष्ट हो जाते हैं। हालांकि, अंतरिक्ष में कई ऐसे ऐस्टरॉइड अब भी मौजूद हैं, जिनसे धरती को खतरा हो सकता है।


DART मिशन का उद्देश्य क्या है

अंतरिक्ष यान डिमोर्फोस नामक एक छोटे ऐस्टरॉइड से टकराने जा रहा है। यह एक बड़े ऐस्टरॉइड डिडिमोस की परिक्रमा कर रहा है। डार्ट के टरकाने वाले ऐस्टरॉइड की लंबाई 169 मीटर के आसपास है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस टक्कर से ऐस्टरॉइड की दिशा और गति दोनों बदल जाएगी। हालांकि, यह ऐस्टरॉइड हमारी धरती के लिए कोई खतरा नहीं है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो इससे नासा भविष्य में धरती की तरफ आने वाले खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा को बदल सकता है।


ऐसे देखें नासा ने डार्ट मिशन की लॉन्चिंग

DART अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग आप नासा टीवी पर लाइव देख सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग के लिए 23 नवंबर को रात 10:20 बजे ( भारत में 24 नवंबर, सुबह 11:50 बजे) का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि पहले ही प्रयास में नासा को सफलता मिल जाए। इसके लिए लॉन्चिंग विंडो को इस पूरे महीने के लिए खोला गया है। मौसम बिगड़ने या कोई तकनीकी खामी आने पर लॉन्चिंग को टाला जा सकता है।


डिमोर्फोस ऐस्टरॉइड के बारे में जाने

डॉर्ट अंतरिक्ष यान जिस ऐस्टरॉइड से टकराने वाला है, उसकानाम डिमोर्फोस है। यह हमारे सौर मंडल में घूम रहा धूल से भरा एक अंतरिक्ष चट्टान है। इसकी लंबाई 169 मीटर के आसपास और चौड़ाई आधा मील है। यह ऐस्टरॉइड अपने से बड़े एक दूसरे ऐस्टरॉइड डिडिमोस की परिक्रमा कर रहा है। 2022 के अंत में DART अंतरिक्ष यान स्वायत्त रूप से नेविगेट करने और डिमोर्फोस से टकराने के लिए तैयार होगा। उस समय यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से लगभग 7 मिलियन मील की दूरी पर होगा।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Saturday 20 November 2021

करप्शन के कुलपति! 30 करोड़ की हेराफेरी, 1 करोड़ नकद जब्त, बिहार से यूपी तक कलंक कथा

करप्शन के कुलपति! 30 करोड़ की हेराफेरी, 1 करोड़ नकद जब्त, मगध विश्विद्यालय के उप-कुलपति पर कार्यवाही


शक्तिशाली मगध साम्राज्य के नाम पर बने मगध विश्वविद्यालय को करप्शन का घुन लग गया है। मंदिर के रखवाले पर ही लूटने का आरोप लगा है। जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी थी, वो ही भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाने लगा। कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर गोरखपुर से लेकर बोधगया तक छापेमारी हुई।
नोट गिनते-गिनते थक गई अफसरों की उंगलियां

राजेंद्र प्रसाद के घर जब विशेष निगरानी यूनिट की टीम छापेमारी की तो नोट गिनते-गिनते उनकी उंगलियां थक गई। बाद में नोट गिननेवाली मशीनें मंगाई गई। करीब एक करोड़ नकदी के साथ गहने और कई प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजिलेंस टीम ने जब एक आलमारी खोली तो उसमें नोटों की गड्डियां भरभरा कर गिरने लगी। अब संपत्तियों की मूल्यांकन के लिए दूसरे डिपार्टमेंट के अफसरों को लगाया गया है। कहा जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद की एक्टिविटी पर पिछले तीन महीने से विशेष निगरानी के अफसर नजर रखे हुए थे। अब तक 30 करोड़ की अनियमितता की जानकारी मिली है। इस मामले में जनवरी में कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, उनके सहयोगी सुबोध कुमार, ओम प्रकाश, जितेंद्र कुमार और लखनऊ की प्राइवेट कंपनियों के खिलाफ सर्च वारंट लिया गया था।

प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद की पूरी कुंडली समझिए

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति विशेष निगरानी यूनिट के राडार पर हैं। मूलत: ये बिहार नहीं बल्कि यूपी के गोरखपुर के रहनेवाले हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ यूपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। 17 जून 2016 को प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति बने तो चर्चा में आ गए। वैसे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के राजेंद्र प्रसाद काफी करीबी माने जाते हैं। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में इनका करियर उछाल पर आया। उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे।


मुलायम परिवार का करीबी होने का फायदा?

गोरखपुर विश्वविद्यालय में रक्षा अध्ययन विभाग के राजेंद्र प्रसाद (24 दिसंबर 1990 से 4 जुलाई 2008 तक) करीब 18 वर्षों तक विभागाध्यक्ष रहे। फिर ऊंचाइयों पर राजेंद्र प्रसाद चढ़ते गए और 2016 में गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति के रूप में नियुक्त किए गए। राजेंद्र प्रसाद जब गोरखपुर विश्वविद्यालय में रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष थे तो नेशनल कांग्रेस फॉर डिफेंस स्टडीज (एनसीडीएस) नाम का कार्यक्रम कराया था। इसके उद्घाटन के लिए राजेंद्र प्रसाद के न्योते पर तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव आए थे। तब गोरखपुर में चर्चा थी कि मुलायम सिंह यादव इन्हें रक्षा सलाहकार भी बना सकते हैं।


छापे में पाउंड, डॉलर और रियाल भी मिला

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के आवास पर हुई कार्रवाई के दौरान 95 लाख रुपए, 15 लाख से अधिक के जेवरात और साढ़े सात लाख की विदेशी करेंसी बरामद हुई। इसमें ब्रिटिश पाउंड, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, सऊदी अरब का रियाल और चीनी करेंसी तक शामिल है। अब इनके विदेश यात्रा का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पूछताछ के दौरान उनके पास विदेशी करेंसी कहां से आई, इसका सही जवाब राजेंद्र प्रसाद नहीं दे पाए।


मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति पर आरोप क्या है?

प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद पर आरोप हैं कि 30 करोड़ रुपए की बंदरबांट उन्होंने किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कई दूसरे विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी भी रडार पर हैं। एसवीयू को जांच के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। आरोप लगाया गया है कि राजेंद्र प्रसाद ने टेंडर प्रॉसेस को दरकिनार कर लखनऊ की दो कंपनियों को मगध विश्वविद्यालय में सामान सप्लाई का जिम्मा दिया था।
राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ दायर किया गया था PIL

मुजफ्फरपुर के बीआरएस यूनिवर्सिटी तक में कंपनियों के नाम जुड़ने की सूचना है। जांच की जा रही है। रांजेंद्र प्रसाद पर मगध विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक सूरज सिंह ने पीआईएल दाखिल किया था। इनका आरोप हैं कि कुलपति राजेंद्र प्रसाद ने 16 करोड़ रुपए के कॉपी-किताब और ऑनलाइन लाइब्रेरी के नाम पर गड़बड़ी की है। इसके अलावा सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति में भी अनियमितता बरती गई।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)




Wednesday 17 November 2021

400 से ज्‍यादा दुर्लभ कछुओं को डिब्‍बों में ठूंसकर हो रही थी तस्‍करी, एक अरेस्‍ट

400 से ज्‍यादा दुर्लभ कछुओं को डिब्‍बों में ठूंसकर हो रही थी तस्‍करी, एक अरेस्‍ट




पुलिस ने लुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल 380 जीवित इंडियन स्टार कछुओं के साथ एक शख्‍स को अरेस्‍ट किया गया है। इन कछुओं को दो बक्‍सों में बंदकरके रखा गया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजीव पाटिल के अनुसार, कुल 400 से ज्यादा इंडियन स्टार कछुए बरामद किए गए, जिन्हें एक व्यक्ति ने दो बक्सों में रखा था। इनमें से 21 मृत पाए गए और 20 की हालत गंभीर बनी हुई है। बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से एक टीम यहां पहुंची और गंभीर हालत वाले कछुओं को बचाने में जुट गई।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कलासिपल्य पुलिस ने छापेमारी की थी और मुथु हमद मीरा को हिरासत में ले लिया। आरोपी सोमवार देर रात 11 बजे स्टार कछुआ बेचने की कोशिश कर रहा था। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत धारा 9, 39, 40, 44, 48ए, 51 और 55 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी संजीव पाटिल ने कहा, स्टार कछुओं को कुछ देशों में पालतू जानवर के रूप में पसंद किया जाता है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

दादी ने 104 साल की उम्र में कर दिया कारनामा, परीक्षा में हासिल किए 89 प्रतिशत अंक

 दादी ने 104 साल की उम्र में कर दिया कारनामा, परीक्षा में हासिल किए 89 प्रतिशत अंक

दिल में कुछ कर गुजरने का जज्‍बा हो तो क्‍या नहीं किया जा सकता है। केरल के कोट्टायम जिले की दादी कुट्टियम्‍मा ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। 104 साल की कुट्टियम्‍मा ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। उन्‍होंने दिखा दिया है कि लिखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। कुट्टियम्‍मा ने केरल राज्‍य साक्षरता मिशन का टेस्‍ट पास किया है। वह भी शानदार नंबरों से। इस टेस्‍ट में उन्‍हें 100 में से 89 अंक मिले हैं।


literacy

जिले की अयरकुन्‍नन पंचायत ने साक्षरता परीक्षा आयोजित की थी। खास बात है कि कुट्टियम्‍मा कभी स्‍कूल नहीं गई हैं। वह सिर्फ पढ़ सकती थीं, लेकिन लिख नहीं सकती थीं। साक्षरता प्रेरक रहना ने कुट्टियम्‍मा को लिखना सिखाया।

सुबह और शाम की शिफ्ट में कुट्टियम्‍मा के घर पर ही कक्षाएं लगाई गईं। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवाकुट्टी ने कुट्टियम्‍मा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए मुबारकबाद दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'केरल स्‍टेट लिटरेसी मिशन के टेस्‍ट में कोट्टायम की 104 साल की कुट्टियम्‍मा ने 89/100 अंक प्राप्‍त किए हैं। कुट्टियम्‍मा ने दिखाया है कि लिखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। सम्‍मान और प्रेम के साथ मैं उन्‍हें और अन्‍य नए सीखने वालों को शुभकामनाएं देता हूं।'





जैसे ही परीक्षा शुरू हुई कुट्टियम्‍मा ने पर्यवेक्षकों से कहा कि उन्‍हें जो कुछ भी बोलना है तेज से बोलें। दरअसल, कुट्टियम्‍मा को सुनने में समस्‍या है। वह ऊंचा सुनती हैं। एग्‍जाम होने के बाद जब कुट्टियम्‍मा से पूछा गया कि वो कितना स्‍कोर करेंगी तो उन्‍होंने खुलकर हंसते हुए जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, 'मैं जो कुछ भी जानती हूं लिख दिया है। अब नंबर तो आपको देने हैं।'
कुन्‍नमपुरम की आंगनवाड़ी में उनके इस जवाब के बाद हर कोई हंसने लगा। कुट्टियम्‍मा की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी। उनके पति का नाम टी के कोन्ति था। वह आयुर्वेद‍िक दवा बेचने वाली एक दुकान में काम करते थे। 2002 में कोन्ति का निधन हो गया था। कुट्टियम्‍मा के पांच बच्‍चे हुए। जानकी, गोपालन, राजप्‍पन, गोपी और रवींद्रन। गोपी आज दुनिया में नहीं हैं। कुट्टियम्‍मा अभी अपने बेटे गोपालन के साथ रहती हैं।

(नवभारत टाइम्स)


Saturday 13 November 2021

करोड़पति की बीवी 13 साल छोटे ड्राइवर संग भागी, पैसे खत्म हुए तो घर लौटी

करोड़पति की बीवी 13 साल छोटे ड्राइवर संग भागी, पैसे खत्म होने पर घर लौटी


  • 13 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी मह‍िला घर वापस लौटी
  • 47 लाख रुपये और 10 लाख के जेवरात लेकर भागी थी मह‍िला

एमपी के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भाग गई थी, वह सोमवार देर रात घर वापस लौट आई है. महिला ने खजराना थाने पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए.

महिला का कहना था कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. वहीं महिला का पति भी उसे अब साथ में रखना चाहता है. पुलिस इस मामले में 34 लाख रुपये पहले ही बरामद कर चुकी है. महिला का प्रेमी ऑटो ड्राइवर अभी भी फरार है. 

सोमवार देर रात थाने में खुद पहुंची महिला

खजराना थाने के सीएसपी जयंत राठौड़ ने बताया क‍ि 13 अक्टूबर को  खजराना इलाके के प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर के साथ घर से 47 लाख लेकर भाग गई थी. प्रॉपर्टी ब्रोकर करोड़पति बताए जाते हैं. आरोपी द्वारा 34 लाख रुपये उसके दो दोस्तों को दे दिए गए थे. ऑटो चालक के दोस्त रितेश ठाकुर और फुरकान से पुलिस ने यह रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे. पुलिस ने महिला और ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. सोमवार देर रात थाने में खुद महिला पहुंची. 

पुलिस की मानें तो सोमवार देर रात महिला खजराना थाने पहुंची जहां पर कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि वह घर से रुपये लेकर न‍िकली और एक स्व‍िफ्ट डिजायर टैक्सी को हायर किया था. टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत के कई इलाकों में घूमते रहे. उनके पास रुपये कम हो गए थे.

इसके बाद करीब 1 माह बाद वह वापस लौट आई है.  पुलिस द्वारा घटना के कुछ दिन बाद टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ में यह जानकारी हाथ लगी थी कि युवक-युवती पहले पीथमपुर गए थे जहां से वह बस की सहायता से जावरा पहुंचे थे जहां दोनों ट्रेन और बस में सफर करते हुए कई जगह घूमते हुए इंदौर वापस आ गए.

मह‍िला ने बताया- पति परेशान करता था इसलिए घर से भागी

महिला से प्रेमी 13 साल छोटा था, इसके बावजूद भी वह प्यार में पड़कर ऑटो वाले के साथ भाग गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे परेशान करता था इसलिए वह घर से भागी थी, लेकिन अब वह पति के साथ रहना चाहती है. पूरे मामले में पति भी अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है. रुपये तो खत्म हो गए, जेवरात साथ ले आई है.

पुलिस ने बताया है कि महिला अच्छे परिवार से है, वह अपने साथ जो जेवरात लेकर लेकर गई थी वह वापस लेकर आ गई है. महिला जो रुपये लेकर भागी थी, वह सभी खत्म हो चुके हैं।

(स्रोत : आज तक)



हलाला के नाम पर महिला के साथ गैंगरेप, 6 महीने पहले पत‍ि ने द‍िया था तीन तलाक

 हलाला के नाम पर महिला के साथ गैंगरेप, 6 महीने पहले पत‍ि ने द‍िया था तीन तलाक


  • हलाला के नाम पर मह‍िला से गैंगरेप
  • न‍िकाह पढ़ाने के बहाने होटल में भेजा
  • पत‍ि ने गुस्से में द‍िया था तीन तलाक

यूपी के मेरठ से एक ऐसी खबर आई जहां एक एक मौलाना पर आरोप है क‍ि उसकी साजिश के तहत दो आरोपियों ने होटल में तीन तलाक पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तीसरे आरोपी मौलाना की तलाश जारी है.  

मेरठ की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला को छह माह पहले पति ने गुस्से में तीन तलाक दे दिया था. बाद में गलती मानते हुए निकाह की बात कही लेकिन क्षेत्र के एक मौलाना सरफराज ने पहले हलाला के लिए कहा। उसने इस काम के लिए बागपत दोघट निवासी रियासत से हलाला कराने की बात कही।

रविवार को मौलाना ने महिला और रियासत को बुला लिया। इन दोनों को निकाह पढ़ने का बहाना बनाकर टीपी नगर क्षेत्र के एक होटल में भेज दिया गया।

हलाला के बहाने गैंगरेप का आरोप 

आरोप है कि रियासत ने अपने गांव के निवासी उमेद को भी बुला लिया और दोनों ने होटल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जिसकी सूचना महिला ने अपने एक रिश्तेदार भाई को बताई और उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सूचना पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ ज़्यादा नहीं बोल रही है और दो आरोप‍ियों की गिरफ्तारी के बात कह रही है. उनका कहना है कि महिला के धारा 164 के तहत बयान कराए जाएंगे.

एसपी स‍िटी व‍िनीत भटनागर का कहना है क‍ि पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और साजिशकर्ता मौलाना की तलाश जारी है. 

(स्रोत : आज तक)


Among world's 10 Most olluted Cities, 3 are from India

Among world's 10 Most 

Polluted Cities, 3 are from 

India



Mounting levels of air pollution in Delhi, exacerbated by a hazardous amalgamation of smoke from farm fires in the nearby states and the city's local pollution sources such as vehicle emissions, have triggered concerns of a health emergency. Meanwhile, the air quality and pollution city tracking service from IQAir, a Switzerland-based climate group that is also a technology partner of the United Nations Environmental Program, has shown that there are as many as three cities from India on the list of ten cities with the worst air quality indices.

While Delhi tops the list with an average AQI of 556 as listed by the IQAir service, Kolkata ranks fourth and Mumbai sixth in the entire list. The cities with the worst AQI indices also include Lahore, in Pakistan, and Chengdu, in China.

Here are the ten cities with the worst air quality indicators and pollution rankings, according to IQAir:

1. Delhi, India (AQI: 556)

2. Lahore, Pakistan (AQI: 354)

3. Sofia, Bulgaria (AQI: 178)

4. Kolkata, India (AQI: 177)

5. Zagreb, Croatia (AQI: 173)

6. Mumbai, India (AQI: 169)

7. Belgrade, Serbia (AQI: 165)

8. Chengdu, China (AQI: 165)

9. Skopje, North Macedonia (AQI: 164)

10. Krakow, Poland (AQI: 160)


(Source : Hindustan Times & ANI)