Sunday 31 October 2021

पाकिस्तान के नक्शेकदम पर तालिबान, सालेह बोले- मान्यता नहीं मिली तो बन जाएगा 'सबसे क्रूर'

 पाकिस्तान के नक्शेकदम पर तालिबान, सालेह बोले- मान्यता नहीं मिली बन जाएगा 'सबसे क्रूर'

ट्विटर पर वापसी कर चुके पूर्व अफगान उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह लगातार पाकिस्तान और तालिबान की दोस्ती पर हमला बोल रहे हैं। वह उन अफगान नेताओं में से हैं जो तालिबान के आगे झुकने से इनकार कर चुके हैं। शनिवार को उन्होंने बताया कि तालिबान ने एक शादी में संगीत बंद करने के लिए 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। एक बार फिर सालेह ने तालिबान-पाकिस्तान की दोस्ती पर निशाना साधा है।

सालेह ने लिखा, 'तालिबान का दुनिया के लिए संदेश स्पष्ट है कि अगर आप हमें मान्यता नहीं देंगे तो हम और क्रूर हो जाएंगे और अधिकारों और मूल्यों के प्रति और ज्यादा बुरे हो जाएंगे। अगर आप हमें मान्यता दे देंगे तो हम कम बुरे बने रहेंगे। यह पाकिस्तान की पश्चिम के लिए नीति जैसा है जिसके अनुसार अगर आप हमें डॉलर्स देंगे तो हम कम बुरे बने रहेंगे। अगर आप नहीं देंगे तो हम सबसे बुरे बन जाएंगे'।

तालिबान ने लागू किए कट्टरपंथी नियम

अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने अपने कट्टरपंथी नियम लागू कर दिए हैं। इनमें संगीत सुनने और मनचाहे कपड़े पहनने पर भी मनाही है। नियम तोड़ने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। यही हुआ बीते दिनों अफगानिस्तान की एक शादी में, जहां म्यूजिक बजाने की कीमत 13 लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। तालिबान शासन में खबरों का बाहर आना भी बेहद मुश्किल है। ऐसे में पूर्व अफगान उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


'Loot' through electricity bills will be ended when Cong forms govt in UP: Priyanka

 'Loot' through electricity bills will be ended when Cong forms govt in UP: Priyanka


Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Saturday alleged that people of Uttar Pradesh are reeling under the "loot" of electricity bills in the BJP-ruled state and said this will be ended when her party comes to power.

The Congress general secretary also tagged a media report, which claimed that the electricity department has given an electricity bill notice of over 19 crore to a labourer.

"The common people of the state are reeling due to the electricity bills and smart meters loot under the BJP rule," she said in a tweet in Hindi.

"The electricity department gave an electricity bill notice of Rs 19 crore 19 lakh to a family working hard to earn a living," she added.

This "loot" of electricity bills will be ended when the Congress forms the government in the state, Gandhi said.

(Source: The Pioneer)



Shaktikanta Das given 3-year extension as RBI governor

 Shaktikanta Das Gets   Extension 3-Years as RBI Governor


The Modi  government has extended the term of the present Governor of Reserve Bank of India  , i.e. Shaktikanta Das by another three years. It will run upto December 2024, according to an official order.

Das was appointed the RBI's 25th governor on December 11, 2018, initially for a period of three years. He was to retire in December this year. 

An official order dated October 28 said the government has reappointed Das as the governor of the central bank for a period of three years beyond December 10, 2021. 

Now Mr Das will retire on December 10, 2024.

The decision was taken by the Appointments Committee of Cabinet headed by Prime Minister Narendra Modi.

With the second term of three years, Das will head the RBI till December, 2024.

(Source: PTI )

Thursday 28 October 2021

भारत द्वारा अग्नि-5 का सफल टेस्‍ट , चीन के लिए एक स्पष्ट सन्देश

भारत द्वारा अग्नि-5 का सफल टेस्‍ट, चीन के लिए एक स्पष्ट सन्देश


नई दिल्‍ली
भारत ने बुधवार को अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया। इसकी धमक दुनियाभर ने सुनी। लेकिन, सबसे ज्‍यादा फुंका चीन होगा। ऐसा होना लाजिमी भी है। अग्नि-5 के सफल परीक्षण के बाद चीन का लगभग कोई शहर नहीं है जो भारतीय मिसाइल की जद से बाहर हो। इसका मतलब सीधा है। अगर चीन ने ईंट मारने की हिमाकत की तो जवाब पत्‍थर से दिया जाएगा। इतिहास गवाह है कि भारत ने जंग के मामले में कभी अग्‍गी नहीं की है। लेकिन, जब उस पर जंग थोपी गई है तो उसने दुश्‍मन का मुंह धुआं करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।

यह शक्ति परीक्षण कई मायनों में महत्‍वपूर्ण है। चीन खुलकर धौंस जमाने पर उतारू है। आसपास के छोटे मुल्‍कों को वह धन-बल की गर्मी दिखा रहा है। तो आतंकियों को पालने-पोसने के लिए विश्‍व विख्‍यात पाकिस्‍तान को भी भारत के खिलाफ ऑक्‍सीजन दे रहा है। अग्नि-5 का सफल टेस्‍ट सीधे-सीधे चीन को संदेश है। इसका किसी और से कोई लेनादेना नहीं है। कारण है कि चीन सिर्फ और सिर्फ ताकत की भाषा समझता है। उससे विनम्रता फिजूल है।

अग्नि-5 में क्‍या है खास?
अग्नि-5 को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से भारत ने इसका सफल परीक्षण किया। यह परमाणु सक्षम और सतह से सतह पर 5,000 किलोमीटर रेंज तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। दुश्मन के किसी भी शहर को यह देखते ही देखते नेस्तनाबूद कर सकती है। इसका वजन करीब 50 हजार किलोग्राम है। मिसाइल 1.75 मीटर लंबी है। इसका व्यास 2 मीटर है। यह अपने साथ 1.5 टन वॉरहेड ले जाने में समर्थ है। इसका मतलब हुआ कि यह मिसाइल 1500 किलोग्राम तक के परमाणु हथियार अपने साथ ले जा सकती है।

इसका निशाना अचूक है। भारतीय इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) अपनी सबसे तेज गति से 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली ध्वनि की गति से 24 गुना तेज है। यह 29,401 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्‍पीड हासिल कर सकती है। इसे मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है।

आईसीबीएम में किसी मिसाइल को कुछ खास पैमाने पूरा करने पर ही जगह मिलती है। देखा जाता है कि इन मिसाइलों की रेंज इतनी है कि वो एक कॉन्टि‍नेंट यानी महाद्वीप को पार कर दूसरे महाद्वीप तक पहुंच सकती हैं कि नहीं। अग्नि-5 इस पैमाने पर खरी उतरती है। अग्नि-5 मिसाइल की एक और खूबी यह है कि इसमें मेनटिनेंस की जरूरत कम है। साथ ही इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान है।

इन्‍हीं बातों से दुश्‍मन में खौफ
अग्नि-5 की इतनी सारी खूबियों के कारण ही चीन में खौफ है। वह दुनियाभर में चिल्‍लाता घूम रहा है। खुद तो वह अपनी सैन्‍य क्षमता बढ़ाता जा रहा है, लेकिन यह चाहता है कि भारत हाथ पर हाथ धरे बैठा रहे। भारत ने इस मिसाइल के 'एक्‍सीपेंरिमेंटल टेस्‍ट' पूरे कर लिए थे। हालांकि, 'यूजर टेस्‍ट' नहीं किया था। बुधवार को उसने ऐसा कर लिया।

चीन को मिर्ची इसी बात से लगी है। इसे लेकर चीन संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चुगली तक कर चुका है। उसने आरोप लगाया है कि भारत की इस मिलाइल की रेंज कहीं और ज्‍यादा है। वह इसे घटाकर दिखा रहा है। उसने यह भी कहा है कि इस मिसाइल की टेस्टिंग पर रोक लगाने की जरूरत है। ऐसा नहीं हुआ तो हथियारों की होड़ तेज होगी। यह क्षेत्र की स्थिरता के लिए सही नहीं होगा। यह भी आरोप मढ़ा है कि भारत एशिया में शांति के वातावरण को खराब करना चाहता है।

दिखावा कर रहा चीन
वहीं, जानकार मानते हैं कि चीन का दुनियाभर में हंगामा मचाना सिर्फ दिखावा है। असली दिक्‍कत यह है कि अग्नि-5 के कारण अब उसके सभी शहर भारत की जद में हैं। इसी बात से उसे पेट में दर्द है। दूसरी अहम बात है कि यह भारत को दु‍निया के सबसे शक्तिशाली मुल्‍कों में खड़ा कर देता है। अभी सिर्फ पांच देश ही ICBM होने का दम भरते हैं। इनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन शामिल हैं। चीन की चिंता इसी बात से है।

पिछले साल अप्रैल में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़पों के बाद से भारत और चीन के रिश्‍तों में खटास है। चीन यह हंगामा तब मचा रहा है जब पहले ही उसके पास डोंग फेंग-41 जैसी मिसाइलें हैं जो 12 हजार से 15 हजार किमी की रेंज में अटैक कर सकती हैं।

चीन को दो-टूक संदेश
रक्षा जानकारों का कहना है कि इस मिसाइल का पाकिस्‍तान से कोई लेना-देना नहीं है। यह चीन केंद्रित है। अग्नि मिसाइल प्रोग्राम कोई नया नहीं है। बस, इसे फास्‍ट ट्रैक किया गया है। दरअसल, चीन ताकत की भाषा समझता है। उसे विनम्रता की भाषा नहीं समझ आती है। पूरी दुनिया की नजरें आज भारत पर हैं कि वह चीन को कैसे जवाब देता है। अग्नि-5 का सफल परीक्षण उसे मुफीद जवाब है। खासतौर से यह देखते हुए कि वह किस तेजी के साथ हाल में धड़ाधड़ मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Saudi to provide $4.2 bn to Pak; Imran thanks MBS

Saudi to provide $4.2 bn to Pak; Imran thanks MBS


Saudi Arabia has agreed to provide $4.2 billion worth of assistance to cash-strapped Pakistan to support its economy, it emerged on Wednesday after Prime Minister Imran Khan held talks with Saudi Crown Prince Mohammad bin Salman in Riyadh this week.

Information Minister Fawad Chaudhry took to Twitter to announce the assistance which came just two days after Khan paid a three-day visit to the Gulf kingdom.

“Saudi Arabia’s announcement supports Pakistan with 3 billion US dollars as deposit in Pakistan central bank and also financing refined petroleum products with 1.2 billion US dollars during the year,” he said in a tweet.

Prime Minister Khan thanked Crown Prince Salman for the generous aid when Pakistan’s economy was facing difficulties.

(Source : The Pioneer)

Nepal’s Chief Justice refuses to step down

Nepal’s Chief Justice Refuses to Step Down



Nepal Supreme Court Chief Justice Cholendra Shumsher Rana has refused to resign from his post amidst allegations that he helped his brother-in-law secure a berth in the Sher Bahadur Deuba-led Cabinet, triggering an unusual judicial crisis.

A section of the Supreme Court justices has demanded Chief Justice Rana’s resignation while some lawyers have decided to boycott the apex court.

During a meeting with 15 apex court justices, Rana said that he is not going to step down just because voices were raised in the streets and in the media for him to quit the top post. PTI

(Source : The Pioneer)


Wednesday 27 October 2021

9वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका के साथ भागा प्रेमी, घरवालों ने कराया मुकदमा तो दोनों ने दी जान

 9वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका के साथ भागा प्रेमी, घरवालों ने कराया मुकदमा तो दोनों ने दी जान


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घर से भागे नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। दोनों की ग्वालियर में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रेमिका कक्षा नौंवी की छात्रा थी। वहीं, प्रेमी ग्यारहवीं में पढ़ता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की एक नाबालिग लड़की कक्षा नौंवी में पढ़ती थी। जिसे कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाला एक नाबालिग छात्र अपने साथ ले गया था। दोनों के परिजन संभावित स्थानों में तलाश करते रहे, लेकिन दोनों का पता नहीं चला। ये दोनों कार में सवार होकर घर से भागे और मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंच गए। इधर नाबालिग छात्रा के परिजनों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी। जिस पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने से दोनों घबरा गए और मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कार हाइवे में खड़ी कर दोनों ने जहर खा लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई।

घटना की जानकारी होते ही शिवपुरी पुलिस ने दोनों को हास्पिटल भिजवाया। जहां हालत नाजुक होने पर दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में छात्रा को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। बुधवार को वहां की पुलिस दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा रही है। राठ कोतवाल राजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आत्महत्या की घटना से पहले ही छात्रा के परिजन की तहरीर पर धारा-366, 363 आईपीसी के तहत मुकदमा लिखा जा चुका है।

प्रेमिका की हालत गंभीर देख प्रेमी ने मांगी थी मदद

राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शिवपुरी में हाइवे किनारे वैन खड़ी कर छात्र पास में ही मेडिकल स्टोर पहुंचकर मदद मांगी थी। जिसके बाद वहां थाने की पुलिस ने दोनों को हास्पिटल भिजवाया था। हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर किया गया। जहां पहले नाबालिग छात्रा की मौत हुई, फिर उसके बाद छात्र की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि नाबालिग छात्र और छात्रा घर से भागकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जहर खाया था। दोनों के परिजन वहां मौके पर पहुंच गए हैं। बताया कि छात्रा के परिजन की तहरीर पर मामला पहले ही लिखा गया था। मामले की जांच जारी है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


Tuesday 26 October 2021

Aryan Khan not just drug consumer, but also involved in drug trafficking, tampering witnesses: NCB to HC

 Aryan Khan not just drug consumer, but also involved in drug trafficking, tampering witnesses: NCB to HC



The Narcotics Control Bureau (NCB) on Tuesday opposed the bail plea filed by actor Shah Rukh Khan's son Aryan Khan, who was arrested earlier this month in the cruise drugs seizure case, alleging the 23-year-old was not just a consumer of drugs, but also involved in illicit drug trafficking.

The agency also claimed that Aryan Khan and a woman named Pooja Dadlani, Shah Rukh Khan's manager, were tampering with the evidence and witnesses in the case in an attempt to derail the investigation.

On the other side, Aryan Khan's advocates submitted to the HC an additional note, stating that he has nothing to do with the allegations and counter allegations that are being circulated between the NCB's zonal director Sameer Wankhede and certain political personalities.

The NCB on Tuesday filed its affidavit in response to the bail plea filed by Aryan Khan in the HC.

A single bench of Justice N W Sambre is likely to take the plea for hearing later in the day.

The anti-drugs agency in its affidavit said attempts are being made to tamper with the ongoing investigation with a malafide intention to derail the probe into the case.

"This is evident from the contents of a purported affidavit of one Prabhakar Sail," the agency said, referring to the allegations of extortion attempt made by Sail, an independent witness in the case.

The affidavit also referred to Pooja Dadlani and said "this lady appears to have influenced panch witnesses when the investigation is ongoing".

The NCB said the bail plea was "misconceived and ill-conceived".

It said the probe into the case so far has revealed Aryan Khan's role in illicit procurement, transportation and consumption of drugs.

The agency said prima facie investigation has revealed that Aryan Khan used to procure drugs from his friend Arbaaz Merchant, also an accused in the case.

"The applicant (Aryan Khan) was in touch with some persons abroad who appear to be part of an international drug network for illicit procurement of drugs," it said.

The affidavit further said even though there has been no recovery from Aryan Khan, he has "participated in the conspiracy".

"Prima facie investigation has revealed that this applicant is not just a mere consumer of drugs as sought to be made out by him," it said.

The applicant has not made out any case for enlargement of bail, prima facie and/or otherwise, the NCB said.

"The role of this applicant (Ar yan Khan) in the commission of grave and serious offences under the NDPS Act including illicit drug trafficking is apparent considering the nexus and connection of this applicant with the other accused in the case," the affidavit said.

It added that there has been recovery of an intermediate quantity of drugs from the other accused in the case and hence, the case of Aryan Khan cannot be looked at in isolation.

"The ingredients of conspiracy are clear and evident," the affidavit said, adding that in such cases the quantum of recovery of drugs from an individual accused becomes inconsequential.

The NCB also said it is still probing the case and a charge sheet needs to be filed.

It said the agency requires sufficient time to properly investigate the international linkages so as to approach the foreign agency concerned through proper channel, which would entail some more time.

Meanwhile, Aryan Khan's advocates submitted to the HC an additional note stating that he has nothing to do with the allegations and counter allegations that are being circulated between the NCB's zonal director Wankhede and certain political personalities.

"The applicant (Aryan Khan) does not make any allegations against any individual in the prosecution department," the note said.

It further said Aryan Khan has no connection with Prabhakar Sail, an independent witness in the case,  who has made allegations of extortion attempt against Wankhede and others.

(Source : The Pioneer)


Two Minor Boys Die as Stack of Bricks Collapses on Them

 Two Minor Boys Die as Stack of Bricks Collapses   on Them


Two boys, aged 8 and 10, died after a stack of bricks kept at the roadside collapsed on them in Sambhal on Sunday.

As per reports, Lucky (8) and Vishesh (10) were playing near their house in Nakhasa area on Sunday evening when a stack of bricks suddenly collapsed on them causing serious injuries. The victims were rushed to a hospital where they succumbed to their injuries during treatment.

Later, an FIR was registered against Chandra Sen, who had stacked the bricks at the roadside.

(Source : The Pioneer)

भूत बन डरा रहे थे, लोगों ने पीट-पीट कर उतार दिया प्रैंक वीडियो बनाने का 'भूत'

 भूत बन डरा रहे थे, लोगों ने पीट-पीट कर उतार दिया प्रैंक वीडियो बनाने का 'भूत'



अभिषेक कुमार झा, वाराणसी

प्रैंक वीडियो बनाना वाराणसी के युवाओं को महंगा पड़ गया। देर रात भूत बन कर लोगों को डराने का वीडियो बनाने वाले 3 युवाओं को जनता ने पकड़ लिया और पहले तो जमकर पिटाई की, उसके बाद स्थानीय पुलिस में शिकायत की।

पुलिस तीनो युवाओं को साथ लेकर पुलिस स्टेशन ले आई। घंटों थाने पर युवाओं को बैठाए रखा गया। अंत में यूटूबर्स द्वारा माफी मांगने और फिर कभी ऐसा न करने की बात कहने के बाद छोड़ा गया।

लड़कियों के विग और सफेद कपड़े पहन बने थे भूत
वाराणसी के ही रहने वाले तीन युवक V-blog नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं। ये युवक अलग-अलग तरीके से वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं। रविवार रात चितईपुर थाने के करौंदी आईटीआई के सामने सुनसान सड़क पर सफेद कपड़े पहन और लंबे विग को पहन कर खड़े थे। हर आने-जाने वाले राहगीरों को अचानक से सामने आकर डरा रहे थे। कुछ दूरी पर खड़ा इनका साथी वीडियो बना रहा था।

इसी बीच महामना कॉलोनी निवासी निखिल राय अपने एक साथी के साथ स्कूटी से आ रहा था । यू-ट्यूबर अचानक से सामने आ गया, लेकिन निखिल ने समझ लिया कि ये कोई प्रैंक वीडियो बनाने वाला यू-ट्यूबर है। फिर क्या था उसने कुछ दूर जाकर अपने साथियों को बुलाया और उन तीनों यू-ट्यूबर को जमकर पीटा। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए और स्थानीय लोगों ने भी उन तीनों की जमकर पिटाई की। निखिल ने बाकायदा उन तीनों को पकड़ कर स्थानिय पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

माफी मांगने पर पुलिस ने किया मामला रफा दफा
थाने पर तीनों युवकों को जब पुलिस के सुपुर्द किया गया, उसके बाद उन तीनों युवकों के जान में जान आई। उसके बाद शिकायतकर्ता निखिल ने लिखित शिकायत दी। चितईपुर के थाना अध्यक्ष मिर्ज़ा रिजवान बेग ने उन युवकों के माता-पिता को थाने बुलवाया । फिर उन युवकों से बाकायदा माफी मंगवाई और आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर मामला रफा-दफा किया । पुलिस ने युवकों के पास से लड़कियों के विग और सफेद लबदानुमा कपड़ा भी बरामद किया।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


Monday 25 October 2021

16 killed in Russian Gunpowder Factory Blast

16 killed in Russian Gunpowder Factory Blast


An explosion and fire at a gunpowder factory in Russia on Friday killed 16 people, officials said.

The Emergency Situations Ministry said the explosion hit the Elastik factory in the Ryazan region, about 270 kilometers (about 167 miles) southeast of Moscow.

Officials initially said that the blast killed seven people and left nine missing, but hours later announced that all those missing were dead. One person was hospitalised with serious injuries, according to local officials.

The ministry said 170 emergency workers and 50 vehicles were involved in dealing with the fire.

The Emergency Situations Ministry said the blast was caused by an unspecified failure during the production process.

(Source : The Pioneer)



Wednesday 20 October 2021

Former Australia cricketer Michael Slater arrested for domestic violence incident: Reports

Former Australia cricketer Michael Slater arrested for domestic violence incident: Reports


Former Australia batsman Michael Slater has been arrested in Sydney after a domestic violence incident, Australian media reported on Wednesday.

Slater’s manager Sean Anderson declined to comment on the reports. New South Wales (NSW) police said they had started an investigation on Tuesday into reports of a domestic violence incident last week.

“Following inquiries, detectives attended a home at Manly about 9:20 a.m. and spoke with a 51-year-old man. He has since been arrested and taken to Manly police station,” NSW Police said in a statement on Wednesday.

Opening batsman Slater played 74 tests from 1993-2001 and 42 one-day internationals before becoming a fixture on Australian TV screens as a cricket commentator for 15 years.

(Source : Indian Express)


इमरान खान का 'नया पाकिस्‍तान' आर्थिक तबाही की ओर, इतिहास में सबसे खराब स्थिति

इमरान खान का 'नया पाकिस्‍तान' आर्थिक तबाही की ओर, इतिहास में सबसे खराब स्थिति




'नया पाकिस्‍तान' बनाने का वादा करके सत्‍ता में आए इमरान खान का रियासत-ए-मदीना गंभीर आर्थिक संकट में घिर गया है। इमरान खान ने पाकिस्‍तान की जनता से वादा किया था कि वे देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे लेकिन अब उनका वादा खोखला साबित हो रहा है। पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था तबाही के दौर में पहुंच गई है और वह इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

पाकिस्‍तानी अखबार द न्‍यूज इंटरनैशनल की रिपोर्ट के मुताबिक देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इमरान सरकार को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले दो साल के अंदर 51.6 अरब डॉलर की विदेशी वित्‍तीय सहायता चाहिए। अखबार ने कहा कि साल 2021-22 में पाकिस्‍तान को 23.6 अरब डॉलर और वर्ष 2022-23 में 28 अरब डॉलर की जरूरत होगी।

सबसे ज्‍यादा विदेशी कर्ज वाले देशों में आया पाकिस्‍तान
यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने पाकिस्‍तान के बारे में बहुत ही रूढ़िवादी अनुमान लगाए हैं। पाकिस्‍तानी अधिकारी अब लोन हासिल करने के लिए आईएमएफ के साथ अंतिम समझौता करने में जुटे हुए हैं। पाकिस्‍तान आईएमएफ से लोन लेना चाहता है ताकि अपनी विदेशी वित्‍तपोषण की जरूरतों को पूरा कर सके। विश्‍वबैंक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इस बात को माना था कि पाकिस्‍तान दुनिया के उन 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके ऊपर सबसे ज्‍यादा विदेशी कर्ज है।


विश्‍वबैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस साल जून महीने में पाकिस्‍तान का विदेशी कर्ज 8 फीसदी की दर से बढ़ा है। एक अन्‍य रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान सरकार ने 44 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा की धनराशि को विश्‍वबैंक से उधार लिया है। इस बीच विश्‍वबैंक और एशियाई विकास बैंक ने अब अपना लोन कार्यक्रम रद कर दिया है जिससे अब पाकिस्‍तान के लिए कर्ज जुटाना भारी पड़ रहा है। इसी वजह से अब पाकिस्‍तान के लिए आईएमएफ से किसी भी तरह से 6 अरब डॉलर का कर्ज जुटाना ही होगा।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)



IMF sees economic growth with higher inflation for West Asia

 IMF sees economic growth with higher inflation for West Asia

The Middle East is expected to see significant economic growth this year, but also soaring inflation and food prices, as coronavirus vaccines are unevenly rolled out across the region, the International Monetary Fund said Tuesday.

 The lender’s new report projects that the region’s economies will grow by around 4%, while inflation will reach 17% this year in oil-importing countries.  It said the situation is particularly dire in countries already facing severe economic crises, such as Lebanon and Afghanistan. The IMF said globally, inflation is rising in part due to pandemic-related supply shortages. Food prices have soared to their highest level since 2014, with an expected increase of nearly 28% in 2021.Across the Middle East, about 7 million more people are estimated to have entered extreme poverty over the course of 2020, compared to the fund’s projections before the coronavirus pandemic.

The IMF warned that uneven recovery from the global health crisis could lead to “a permanent widening of existing wealth, income, and social gaps and, ultimately...Less inclusive societies.”

In one example of that uneven recovery, the Gulf Arab oil-exporting nations of Saudi Arabia, the United Arab Emirates, Kuwait, Oman, Bahrain and Qatar will see inflation peak at just 2.8% this year compared to the the Mideast’s oil-importing nations, where average inflation will climb to 17% in 2021 before dipping to just under 10% in 2022, according to the IMF’s forecast.The lender also found that the average unemployment rate in the region increased from 9.4% before the pandemic to 10.7% in 2020.

The IMF said this represents the second largest regional increase globally after Central and Latin America.

 The hardest-hit sectors were low-skilled workers - particularly those unable to do their jobs remotely - including women, young people and the millions who work in the informal sector and lack formal workplace protections such as health insurance, pensions and contracts.

(Source : The Pioneer)

Tuesday 19 October 2021

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर जारी, ममता बनर्जी चुप, तस्लीमा नसरीन ने पूछा गंभीर सवाल

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर जारी, ममता बनर्जी चुप, तस्लीमा नसरीन ने पूछा गंभीर सवाल


नई दिल्ली
बांग्लादेश में हिंदुओं पर सिलसिलेवार हमलों ने विश्व बिरादरी का ध्यान खींचा है, लेकिन भारत में हैरान करने वाली चुप्पी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने भी अब तक कुछ ऐसा नहीं कहा कि जिससे बांग्लादेश के पीड़ित हिंदू परिवारों के जख्मों पर मरहम लग सके। उधर, निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन अपने देश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं, साथ ही यह सवाल भी उठा रही हैं कि भारत में अल्पसंख्यक हितों की बात करने वाले बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं?

लगातार हो हैं हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश की एक संस्था ऐन ओ सालिश केंद्र के मुताबिक, जनवरी 2013 से इस वर्ष सितंबर महीने के बीच वहां हिंदुओं पर 3,679 हमले हो चुके थे। बांग्लादेश में दुर्गापूजा के दौरान हिंदुओं के खिलाफ शुरू हुई हिंसा का नया दौर पिछले सप्ताह से ही जारी है। मुस्लिम कट्टरपंथी हमलावरों के एक समूह ने ताजा हिंसा में हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 20 घरों में आग लगा दी। बीडीन्यूज24.कॉम की खबर के मुताबिक, रविवार रात को सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने राजधानी ढाका से करीब 255 किमी दूर रंगपुर जिले के पीरगंज स्थित एक गांव में आगजनी की। खबर में जिले के पुलिस कप्तान मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने 'धर्म का अपमान' किया है।

मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जलाए हिंदू गांव
कोमिला इलाके में दुर्गापूजा के एक पंडाल में कथित ईशनिंदा के बाद फैले सांप्रदायिक तनाव के कारण आग लगाने की घटना हुई है। पिछले हफ्ते कोमिला इलाके में हुई घटना के कारण हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए और कोमिला, चांदपुर, चटग्राम, कॉक्स बाजार, बंदरबन, मौलवीबाजार, गाजीपुर, फेनी सहित कई जिलों में पुलिस और हमलावरों के बीच संघर्ष हुए।

पिछले कई दिनों से मुस्लिम और हिंदू प्रदर्शनकारी ढाका सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल ने आरोप लगाया है कि चांदपुर एवं नोआखाली में हमलों में कम से कम चार हिंदू श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस बीच अपराध निरोधक बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने फेनी में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दुकानों एवं मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।

अमेरिका ने जताई चिंता
अमेरिका ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए हिंदू अल्पसंख्यकों के जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'धर्म चुनने की आजादी, मानवाधिकार है। दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति, फिर चाहे वह किसी भी धर्म या आस्था को मानने वाला हो, उसका अपने अहम पर्व मनाने के लिए सुरक्षित महसूस करना जरूरी है।' प्रवक्ता ने कहा, 'विदेश मंत्रालय, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हाल में हुए हमलों की घटनाओं की निंदा करता है।'

अमेरिका के हिन्दू अधिकार समूह हिन्दूपैक्ट के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा, 'यह देखना खासतौर पर भयावह है कि नोआखाली में बसे हिन्दुओं पर इस तरह से हमले हो रहे हैं...।' हिन्दूपैक्ट ने कहा कि बांग्लादेश में मूल हिंदू समुदाय के लोग लगातार भेदभाव और नफरत का शिकार हो रहे हैं। वहां अल्पसंख्यक आबादी 1940 में 28% थी और तेजी से घट कर 9% पर आ गई है।

मुखर हुई तस्लीमा नसरीन की आवाज
उधर, तस्लीमा ने बांग्लादेश के हालात पर अपनी बहुचर्चित पुस्तक 'लज्जा' की याद दिलाई। उन्होंने आग में धधकते हिंदू गांव की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'लज्जा आज भी प्रासंगिक है।'


तस्लीमा ने हिंदुओं पर अत्याचार की कई और तस्वीरें साझा करते हुए अपना रोष प्रकट किया है और लगे हाथों भारत के कथित उदारवादियों की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पूछा, 'मैं समझ नहीं पाती हूं कि अपने देश की अल्पसंख्यक आबादी का समर्थन करने वाले महान भारतीय मुझसे नफरत क्यों करते हैं जब मैं अपने देश की अल्पसंख्यक आबादी की समर्थन करती हूं!'


उन्होंने बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं की मदद के लिए चंदा भी जुटा रही हैं। तसलीमा ने ट्विटर पर इसका डीटेल दिया है।

ममता बनर्जी की हैरतअंगेज चुप्पी
ध्यान रहे कि भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की आवाज उठाने वाले बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे लगातार हिंसक हमलों पर चुप हैं। पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश से सटी है। बांग्लादेश में भी बांग्ला भाषी हिंदू ही हैं जिनका प. बंगाल से काफी नजदीकियां हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ करना तो दूर, खौफ में जी रहे बांग्लादेशी हिंदू परिवारों को आश्वासन भी देने की भी जरूरत नहीं समझी है।

हालांकि, उनकी सरकार ने प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर रहने का निर्देश जरूर दिया है। राज्य सरकार ने सभी पुलिस कमिश्नरियों, अतिरिक्त सीपी, एसपी, डीआईजी और आईजीपी, उत्तर बंगाल के आईजी (आईबी), क्षेत्रीय आईजी, एडीजी और रेलवे के डीजीपी को लिखित निर्देश भेजकर सतर्क रहने और कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखते हुए जिला प्रशासन को संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


Kerala Flood News: केरल में बाढ़ से हाल बेहाल, खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

 Kerala Flood News: केरल में बाढ़ से हाल बेहाल, खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन


प्रेम सरहदों की बेड़ियां तो नहीं ही मानता है, वह प्रकृति के क्रोध के सामने भी खड़ा रहता है। कुछ ऐसा ही केरल में देखा गया, जब पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को बाढ़ में डूबी सड़कों से जूझते हुए एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठ शादीघर पहुंचा। शादी में सिर्फ गिनती के रिश्‍तेदार आए थे और उन सबके आशीर्वाद के बीच दूल्‍हा-दुल्‍हन शादी के बंधन में बंध गए। टीवी चैनलों पर इस जोड़े आकाश और ऐश्वर्या के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने की तस्‍वीर छाई रही।

केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से हुई मौतों की दुखद घटनाओं के बीच एक अच्छी खबर आई है। थलावडी में एक मंदिर के पास जलमग्न शादीघर में इस जोड़े की शादी हुई। आकाश ने बताया कि अंतरजातीय शादी होने के कारण ऐश्वर्या के एक रिश्तेदार ने इसका विरोध किया था। इसके बाद उन्होंने पांच अक्टूबर को शादी रजिस्‍टर्ड करा ली। इसके बाद दोनों ने बिना देर किए हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया। लेकिन थकाझी में उनके घर के पास के मंदिर शादी से 15 दिन पहले की बुकिंग ले रहे थे। इसके बाद उन्हें थलावडी में एक मंदिर का पता चला, जो सोमवार को समारोह करने को तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि यहां एक छोटा सा समारोह ही होना था जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य आमंत्रित थे। लेकिन खाना पकाने वाले बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने की वजह से अब उनकी यह शादी खबरों में आ गई।

छुट्टी न मिलने की वजह से लिया तत्‍काल शादी का फैसला

आकाश ने कहा कि रविवार को मंदिर से उन्हें फोन कर सूचित किया गया था कि वह शादी कैंसिल कर दें क्‍योंकि परिसर में पानी भर गया है। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी यह जोड़ा कोविड-19 ड्यूटी कर रहे थे और ऐसे में अब उन्हें कब छुट्टी मिल पाती यह तय नहीं था। सोमवार को जब यह जोड़ा थलावडी पहुंचा तो मंदिर के बर्तन के साथ उन्हें लाने के लिए लोग तैयार थे। उन्होंने कहा कि कम समय में यही एक विकल्प मौजूद था। दो लोग बर्तन का बैलेंस बनाए रखने के लिए उसे पकड़े हुए थे और आकाश और ऐश्वर्या इसके भीतर बैठे और शादी स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ कैमरामैन भी था।

आकाश ने कहा कि बर्तन में बैठकर स्थल पर पहुंचने की यात्रा अच्छी रही और कुट्टानाड क्षेत्र में यात्रा के माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 2018 के भीषण बाढ़ में खाना पकाने वाले बड़े बर्तन का इस्तेमाल बचाव कार्यों और फंसे लोगों को निकालने में भी करते हुए देखा गया था। जिले में बाढ़ की रिपोर्टिंग करने वहां संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे और इस जोड़े की तस्‍वीरें वायरल हो गईं। दूल्‍हा और दुल्‍हन स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

बाढ़ की रिपोर्टिंग के बीच वायरल हो गई इनकी तस्‍वीर
आकाश ने कहा कि बर्तन में बैठकर स्थल पर पहुंचने की यात्रा अच्छी रही और कुट्टानाड क्षेत्र में यात्रा के माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 2018 के भीषण बाढ़ में खाना पकाने वाले बड़े बर्तन का इस्तेमाल बचाव कार्यों और फंसे लोगों को निकालने में भी करते हुए देखा गया था। जिले में बाढ़ की रिपोर्टिंग करने वहां संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे और इस जोड़े की तस्‍वीरें वायरल हो गईं। दूल्‍हा और दुल्‍हन स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

Monday 18 October 2021

कंगाल पाकिस्‍तान को अब IMF ने दिया बड़ा झटका, नहीं दिया एक अरब डॉलर लोन

कंगाल पाकिस्‍तान को अब IMF ने दिया बड़ा झटका, नहीं दिया एक अरब डॉलर लोन



लोन लेकर लोन चुका रहे कंगाल पाकिस्‍तान को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने बड़ा झटका दिया है। आईएमएफ ने पाकिस्‍तान को एक अरब डॉलर का लोन देने से इनकार कर दिया है। आईएमएफ को मनाने के लिए इमरान सरकार ने बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की लेकिन इससे भी वैश्विक संस्‍था को संतुष्‍ट नहीं किया जा सका। आईएमएफ से कर्ज नहीं मिलने से अब पीएम इमरान खान को चीन या खाड़ी देशों के आगे एक बार फिर से झोली फैलाना पड़ सकता है।

दरअसल, आईएमएफ ने पाकिस्‍तान सरकार के गिड़गिड़ाने पर उसे तबाही के कगार पहुंची अर्थव्‍यवस्‍था को बचाने के लिए 6 अरब डॉलर का एक्‍सटेंडेड फंड फैसिलिटी दिया था। इसके तहत एक अगली किश्‍त के रूप में एक अरब डॉलर दिया जाना था। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्‍तान सरकार और आईएमएफ के बीच इस पैसे को लेकर बात नहीं बन पाई है। आईएमएफ को कर्ज के लिए मनाने की खातिर पाकिस्‍तान के वित्‍त सचिव लंबे समय से वॉशिंगटन में डेरा डाले हुए हैं।
आम जनता महंगाई से त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगी

यही नहीं पाकिस्‍तान के व्‍यवहार को देखते हुए पूरे डील के ही रद होने का खतरा पैदा हो गया है। आईएमएफ को खुश करने के लिए ही इमरान खान सरकार ने पिछले दिनों बिजली के दाम में 1.39 रुपये प्रति यूनिट, पेट्रोल के दाम में 10.49 और डीजल के दाम में 12.44 रुपये की वृद्धि कर दी थी। इमरान के इस कदम से आईएमएफ तो खुश नहीं हुआ लेकिन आम जनता महंगाई से त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगी है। कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान को अभी बिजली की दर को डेढ़ से लेकर ढाई रुपये तक और बढ़ाना होगा।


हर पाकिस्तानी के ऊपर 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज

विदेशी कर्ज नहीं लेने का वादा करके आई इमरान खान सरकार लगातार लोन चुकाने के लिए लोन लेती जा रही है। हाल में ही पाकिस्तान की संसद में इमरान खान सरकार ने कबूल किया था कि अब हर पाकिस्तानी के ऊपर अब 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है। इसमें इमरान खान की सरकार का योगदान 54901 रुपये है, जो कर्ज की कुल राशि का 46 फीसदी हिस्सा है। कर्ज का यह बोझ पाकिस्तानियों के ऊपर पिछले दो साल में बढ़ा है। यानी जब इमरान ने पाकिस्तान की सत्ता संभाली थी तब देश के हर नागरिक के ऊपर 120099 रुपये का कर्ज था।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)


Sunday 17 October 2021

दहशत: चीन ने अंतरिक्ष से किया महाविनाशक मिसाइल का परीक्षण, डिफेंस सिस्‍टम होंगे बेकार

 दहशत: चीन ने अंतरिक्ष से किया महाविनाशक मिसाइल का परीक्षण, डिफेंस सिस्‍टम होंगे बेकार



दुनिया पर बादशाहत कायम करने की तमन्‍ना रखने वाले चीनी ड्रैगन ने अंतरिक्ष से हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि चीन ने यह परीक्षण गत अगस्‍त महीने में किया है। चीन ने पहले एक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को अंतरिक्ष की निचली कक्षा में भेजा। इस मिसाइल ने पहले धरती का चक्‍कर लगाया और फिर यह अपने लक्ष्‍य पर हाइपरसोनिक स्‍पीड से काल की तरह दौड़ पड़ी। चीन की तरह अंतरिक्ष से मिसाइल दागने की क्षमता अभी किसी देश के पास नहीं है।

ब्रिट‍िश अखबार फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल नहीं रहा और यह अपने लक्ष्‍य से मात्र 32 किमी की दूरी पर गिरी। अखबार ने कई खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि चीन ने अपने हाइपरसोनिक ग्‍लाइड वीइकल को लॉन्‍ग मार्च रॉकेट से भेजा था। चीन अपने परीक्षण की अक्‍सर घोषणा करता है लेकिन अगस्‍त में हुए परीक्षण की उसने घोषणा नहीं की और इसे बेहद गोपनीय रखा।

चीन के परीक्षण से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां हैरत में
खबर में कहा गया है कि चीन के हाइपरसोनिक मिसाइल के इस परीक्षण से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां भी हैरत में हैं। इस पूरे मामले में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता जॉन किर्बी ने कहा कि वह इस खास रिपोर्ट पर कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगे। किर्बी ने इतना कहा कि हमने चीन की सैन्‍य क्षमताओं पर लगातार चिंता जताई है जिससे क्षेत्र में और दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों केवल टेंशन बढ़ेगा। इसी वजह से हम चीन को अपने लिए नंबर एक की चुनौती मानते हैं।


चीन के अलावा अमेरिका, रूस और 5 अन्‍य देश हाइपरसोनिक मिसाइलों पर काम कर रहे हैं। हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में अभी रूस दुनिया में सबसे आगे चल रहा है। हाइपरसोनिक मिसाइलें अन्‍य मिसाइलों की तरह से ही परमाणु बम ले जा सकती हैं। हालांकि उनकी स्‍पीड साउंड की रफ्तार से 5 गुना ज्‍यादा होती है। आम मिसाइलें बैलस्टिक ट्रैजेक्‍टरी फॉलो करती हैं। इसका मतलब है कि उनके रास्‍ते को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

जानें क्‍यों अभेद्य हैं हाइपरसोनिक मिसाइलें

इससे दुश्‍मन को तैयारी और काउंटर अटैक का मौका मिलता है जबकि हाइपरसोनिक वेपन सिस्‍टम कोई तयशुदा रास्‍ते पर नहीं चलता। इस कारण दुश्‍मन को कभी अंदाजा नहीं लगेगा कि उसका रास्‍ता क्‍या है। स्‍पीड इतनी तेज है कि टारगेट को पता भी नहीं चलेगा। यानी एयर डिफेंस सिस्‍टम इसके आगे पानी भरेंगे। अमेरिका ने हाल ही में अपने अलास्‍का राज्‍य में अरबों डॉलर खर्च करके मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम लगाया है लेकिन चीनी अंतरिक्ष मिसाइल के आने के बाद अब ये एयर डिफेंस सिस्‍टम भी बेकार हो जाएंगे।

(स्रोत : नवभारत टाइम्स)