Tuesday 25 July 2023

रुद्राक्ष, हानिकारक ऊर्जा से इंसान को बचाता है

 रुद्राक्ष, हानिकारक ऊर्जा से मनुष्य को बचाता है


दिव्य रश्मि संवाददाता  जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सौजन्य से |

भारतीय संस्कृति में रुद्राक्ष, हर तरह की हानिकारक ऊर्जा से मनुष्य को बचाता है, इसीलिए इसका बहुत अधिक  महत्व है। रुद्राक्ष कवच की तरह नकारात्मक ऊर्जा से, असरदार रूप से, हमें बचाने का काम करता है। इसलिए यह अपने आप में एक अलग विज्ञान है। अर्थव वेद में रुद्राक्ष के संबंध में बताया गया है कि रुद्राक्ष के ऊर्जा को, लोग अपने हित के लिए और दूसरे को अहित करने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

रुद्राक्ष के संबंध में कहा गया है कि खुले में या जंगलों में रहने वाले साधु-संयासी अनजाने स्रोत का पानी नही पीते है, क्योंकि अक्सर किसी जहरीला गैस या किसी वजह से पानी जहरीला भी हो सकता है, रुद्राक्ष की मदद से यह जाना जा सकता है कि वह पानी पीने लायक है या नही। इसके लिए रुद्राक्ष को पानी के ऊपर लटकाना होगा । यदि पानी के ऊपर रुद्राक्ष घड़ी की दिशा में घूमता है तो इसका अर्थ हुआ कि पानी पीने योग्य है और यदि रुद्राक्ष घड़ी के उल्टे दिशा में घूमता है तो इसका अर्थ हुआ कि पानी पीने लायक नहीं है।

रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रुओं से हुई है। रुद्र अर्थात् शिव और अश्र अर्थात् आँसू। तात्पर्य यह है की शिव के आँसू ही रुद्राक्ष है, जो फल के रूप में उत्पन्न हुए है। इस संदर्भ में शिव पुराण की विद्येश्वर संहिता में उल्लेख मिलता है। हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी रुद्राक्ष के जन्मदाता भगवान शंकर को माना गया है। शिवपुराण, स्कन्दपुराण, लिंगपुराण आदि में रुद्राक्ष के सम्बंध में आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक प्रकरण मिलते है।

भारत में रुद्राक्ष, विशेषकर हिमालय के आंचलिक भागों में पाया जाता है। बिहार की सीमा से जुड़ा नेपाल के भोजपुर जिले में रुद्राक्ष की पैदावार अधिक होती है। इसके अतिरिक्त तिब्बत, इंडोनेशिया, सुमात्रा, चीन, जावा, मलेशिया, मेडागास्कर, पैसिफिक आइलैंड में भी रुद्राक्ष पैदा होती है।

रुद्राक्ष के विशेष / मुख्य प्रकार 

पुराणों में रुद्राक्ष एकमुखी से लेकर इक्कीसमुखी तक का उल्लेख है, जबकि सामान्य रूप से चौदहमुखी तक का ही रुद्राक्ष मिलता है।

एकमुखी रुद्राक्ष

एकमुखी रुद्राक्ष साक्षात शिव स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी दूर हो जाता है। एकमुखी रुद्राक्ष को अद्वितीय परब्रह्म, वृक्ष संभव ब्रह्म और वृक्ष सम्भव महारत्न माना गया है। इसलिए एकमुखी रुद्राक्ष सर्वोत्तम माना गया है। एकमुखी रुद्राक्ष अत्यंत दुर्लभ होता है। नेपाल के असली एकमुखी गोल दाने वाले रुद्राक्ष का दर्शन भी किसी भाग्यशाली को ही प्राप्त होता है।

द्विमुखी रुद्राक्ष

द्विमुखी रुद्राक्ष शिव और शक्ति का स्वरूप माना गया है।इसके धारण करने से मानव मुक्ति और मुक्ति, दोनों प्राप्त होता है। अनेक पापों के साथ-साथ गोवध जैसे महापाप भी दूर होता है। इसके धारक को मानसिक शांति, बुद्धि-विवेक जागृत, पारिवारिक सौहार्द में वृद्धि और कार्य-व्यापार में सफलता, मिलती है। यह द्विमुखी रुद्राक्ष भी अत्यंत दुर्लभ होता है, नेपाली गोल दाने के रूप में बहुत कम ही प्राप्त होता है।


त्रिमुखी रुद्राक्ष


त्रिमुखी रुद्राक्ष सत्व, रज और तम, इन तीनों के त्रिगुणात्मक शक्तियों का स्वरूप माना गया है। यह ब्रह्मा, विष्णु और शिव के स्वरूप का त्रिमूर्तिमय रूप होता है। त्रिमुखी रुद्राक्ष मानव को त्रिकालदर्शी बनाता है अर्थात भूत, भविष्य और वर्तमान का ज्ञान देने वाला होता है। त्रिमुखी रुद्राक्ष को अग्नि रूप माना गया है, इसलिए इसे धारण करने से मनुष्य की विध्वंसात्मक प्रवृत्तियों का दमन होता है और रचनात्मक प्रवृत्तियों का उदय होता है।

चतुर्मुखी रुद्राक्ष

चतुर्मुखी रुद्राक्ष को चतुर्मुख ब्रह्मा का स्वरूप और चारों वेदों का रूप माना गया है। यह चारों वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र और चारों आश्रम ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास के द्वारा पूज्य और वंदनीय है। इसे धारण करने से चतुर्वर्ग फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति और सभी तरह के मानसिक रोग ठीक होता है।

पंचमुखी रुद्राक्ष

पंचमुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव का पंचानन (पाँच मुखों) और पंचाक्षर मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का साक्षात स्वरूप बताया गया है। पंचमुखी रुद्राक्ष को कालाग्निरुद्र का प्रतीक भी माना गया है। इसे धारण करने से सब प्रकार के पाप मिट जाता है, इसलिए इसे अत्यंत प्रभावशाली तथा महिमामय माना जाता है।


षष्टमुखी रुद्राक्ष


षष्टमुखी रुद्राक्ष को षडानन कार्तिकेय का स्वरूप माना गया है। शास्त्रों के अनुसार षष्टमुखी रुद्राक्ष को स्वयं कार्तिकेय अपने सिर पर धारण करते थे। इसे धारण करने से शिक्षा, काव्य, व्याकरण, ज्योतिषशास्त्र, चारों वेद, रामायण, महाभारत आदि ग्रंथों का मर्मज्ञ विद्वान हो सकता है। यह काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और मत्सर को नष्ट करता है और चर्म रोग, हृदय की दुर्बलता तथा नेत्र रोग दूर होते है।

सप्तमुखी रुद्राक्ष

सप्तमुखी रुद्राक्ष मानव शरीर निर्मित होने वाले सप्तावरण यथा- पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि, महत्तत्व और अहंकार का रूप माना गया है। सप्तमुखी रुद्राक्ष ब्राह्मी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वाराही, इन्द्राणी और चामुण्डा के प्रतीक है, इसलिए यह रुद्राक्ष सप्त ऋषियों को अत्यंत प्रिय रहा है। सप्तमुखी रुद्राक्ष धन-सम्पत्ति, कीर्ति और विजय प्रदान करती है । इसे धारण करने से स्त्री सुख भरपूर मिलता है।

अष्टमुखी रुद्राक्ष

अष्टमुखी रुद्राक्ष पौराणिक ग्रंथों के अनुसार अष्टमूर्ति (पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि, सूर्य, चन्द्र और यजमान) स्वरूप साक्षात शिव शरीर माना गया है। इसे अष्ट प्रकृति पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि, महत्तत्व और अहंकार का भी प्रतीक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि अष्टमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले आठों दिशाओं में विजय प्राप्त करता है। अष्टमुखी रुद्राक्ष को विनायक देव का स्वरूप भी माना गया है। इसके धारक को अन्न, धन तथा स्वर्ण की वृद्धि होती है और समस्त विघ्न-बाधाएँ मिटती है।

नवमुखी रुद्राक्ष

नवमुखी रुद्राक्ष को नौ शक्ति से संपन्न माना जाता है। नवमुखी रुद्राक्ष को नौ तीर्थों यथा- पशुपतिनाथ, मुक्तिनाथ, केदारनाथ, बद्रीनाथ, विश्वनाथ, जगन्नाथ, पारसनाथ, वैधनाथ तथा नाथ सम्प्रदाय के नौ नाथों नागार्जुन नाथ, जड़भरत नाथ, हरिश्चन्द्र नाथ, सत्यनाथ, भीमनाथ, गोरखनाथ, चरपट नाथ, जालंधर नाथ तथा मलय अर्जुन नाथ आदि के स्वरूप और शास्त्रों में इसे नवार्ण मंत्र (ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे) के ज्ञान स्वरूप शक्ति से युक्त माना गया है। इसे धारण करने वाले तन मन से सदा पवित्र रहता है।

दशमुखी रुद्राक्ष

दशमुखी रुद्राक्ष को दशावतार - मत्स्य, कच्छप, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कलिक के स्वरूप का प्रतीक माना जाता है। इसे धारण करने से दसों दिशाओं और दस दिक्पाल इन्द्र, अग्नि, यम, निऋति, वरुण, वायु, कुवेर, ईशान, अनन्त और ब्रह्मा धारक से संतुष्ट रहते है।

एकादशमुखी रुद्राक्ष

एकादशमुखी रुद्राक्ष को महारुद्र वीरभद्र के स्वरूप का प्रतीक माना गया है। स्वर्ग और पाताल लोक में अनेको रुद्र है और यह मान्यता है कि एकादशमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले से सभी रुद्र प्रसन्न रहते है। इसे धारण करने से एकादशी व्रत के समान फल मिलता है। एकादशमुखी रुद्राक्ष को सिर पर या शिखा पर धारण करने से सहस्र अश्वमेघ यज्ञ और एक लाख गाय दान करने के बराबर फल तथा सभी कष्ट और संकट दूर होते है।

द्वादशमुखी रुद्राक्ष

द्वादशमुखी रुद्राक्ष को द्वादश आदित्य का स्वरूप माना गया है। द्वादशमुखी रुद्राक्ष को साक्षात बारह ज्योतिर्लिंग (सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकाल, ओंकारेश्वर, बैधनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वर, नागेश्वर, विश्वेश्वर, त्र्यम्केश्वर, केदारेश्वर, धुस्मेश्वर) के स्वरूप का प्रतीक माना गया है। इसे धारण करने वालों से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है और सभी प्रकार की शारीरिक और मानसिक पीड़ा मिट जाता है।

त्रयोदशमुखी रुद्राक्ष

त्रयोदशमुखी रुद्राक्ष साक्षात विश्वेश्वर का स्वरूप माना गया है। यह रुद्राक्ष, सभी के अर्थ और सिद्धियों की पूर्ति करता है। इसे धारण करने वाले व्यक्ति की सभी इच्छाएँ स्वतः ही पूर्ण हो जाती है। यह परम प्रतापी तथा तेजस्वी रुद्राक्ष माना गया है। इसका स्पर्श एवं दर्शन मात्र से ही करोड़ों महापातक नष्ट हो जाते है।

चतुर्दशमुखी रुद्राक्ष

चतुर्दशमुखी रुद्राक्ष साक्षात भुवनेश्वर का प्रतीक स्वरूप माना गया है। पुराणों में इसके विषय में कहा गया है कि चौदह विद्या, चौदह लोक, चौदह मनु, चौदह इन्द्र का साक्षात स्वरूप है। इसे ब्रह्म बुद्धि अर्थात वेदांतिक, दार्शनिक, विद्या युक्त विचारधारा प्रदान करने में समर्थ माना गया है। तांत्रिक धारण के अनुसार इसमें हनुमान जी की शक्ति निहित रहती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार स्वयं भगवान शंकर इसे धारण करते थे। इसे धारण करने वाले को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक सभी प्रकार के कष्टों का निवारण हो जाता है।

गौरीशंकर रुद्राक्ष

प्राकृतिक रूप से परस्पर दो जुड़े हुए रुद्राक्ष को गौरीशंकर रुद्राक्ष कहा जाता है। गौरीशंकर रुद्राक्ष को उभयात्मक शिव और शक्ति का स्वरूप माना गया है। यह कुंडलिनी जागरण में सहायक होती है। जो व्यक्ति एकमुखी रुद्राक्ष प्राप्त करने में असमर्थ होते है उनके लिए गौरीशंकर रुद्राक्ष अति उत्तम होता है। साधक को गौरीशंकर रुद्राक्ष को धारण जरूर करना चाहिए।

(स्रोत : दिव्य रश्मि)

SC refuses urgent hearing on pleas against Ban on SIMI

SC refuses urgent hearing on pleas against Ban on SIMI

 |  | New Delhi 



The Supreme Court on Tuesday refused an urgent hearing on a batch of pleas against a ban imposed on the Students Islamic Movement of India (SIMI).

A bench of Justices S K Kaul and Sudhanshu Dhulia asked the lawyer who sought the listing of the matter to approach the court once the hearing on the issue of Article 370 of the Constitution is over.

The lawyer told the bench that the matter came up for hearing on January 18 and has not been listed since then.

The bench then said, "Next week, hearing in the Constitution bench (on Article 370) is starting. Mention it after it is over."

The Centre had earlier told the apex court that the SIMI's objective to establish Islamic rule in India cannot be allowed to subsist and that the activists of the banned outfit are still indulging in disruptive activities that are capable of threatening the country's sovereignty and territorial integrity.

In a counter-affidavit filed in the apex court, which is hearing a batch of pleas on the ban imposed on the SIMI, the Centre had said the activists of the organisation are in "regular touch" with their associates and masters based in other countries and their actions could disrupt peace and communal harmony in India.

It had also said the SIMI aims to mobilise students and youngsters for the propagation of Islam and obtaining support for "jihad" (religious war).

The affidavit said the evidence brought on record clearly establishes that despite being banned since September 27, 2001, except for a brief period in between, the SIMI activists are associating, meeting, conspiring, acquiring arms and ammunition, and indulging in activities, "which are disruptive in character and capable of threatening the sovereignty and territorial integrity of India".

It said the SIMI, through its members, has contacts in Pakistan, Afghanistan, Saudi Arabia, Bangladesh and Nepal and, being an organisation of students and youngsters, it is influenced and used by various fundamentalist Islamic terrorist organisations operating from Jammu and Kashmir.

The government said the SIMI came into existence on April 25, 1977 in Aligarh in Uttar Pradesh as an organisation of youngsters and students who have faith in the Jamaat-e-Islami-Hind (JEIH) and, in 1993, it declared itself independent.

The Centre said the petitioner, on whose plea the counter-affidavit was filed, has challenged a July 29, 2019 order passed by the Unlawful Activities (Prevention) Tribunal, which had confirmed the declaration of the SIMI as an unlawful association under the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967.

The Ministry of Home Affairs (MHA), in a notification dated January 31, 2019, extended the ban imposed on the organisation by five years.

The SIMI was first banned in 2001. Since then, the ban has been extended regularly. This was the eighth time that the ban was extended.

(Source : PTI & The Pioneer)


Saturday 22 July 2023

Opposed to her relationship, brother kills sister, carries severed head to police station

Opposed to her relationship, brother kills sister, carries severed head to police station

 |  | Barabanki (UP)



A young man was arrested here on Friday as he walked to the police station with the severed head of his sister, allegedly killed by him over her relationship, police said.

The incident took place in the Mithwara village in the Fatehpur area here following an argument between Riyaz (22) and his sister Aashifa (18).

Riyaz allegedly severed the neck of his sister with a sharp weapon and was on his way to the police station with her head when the police arrested him, Additional Superintendent of Police, Ashutosh Mishra said.

Aashifa had recently eloped with her partner Chand Babu, a resident of the same village, Mishra said.

However, the police recovered Aashifa a few days later and sent Babu to jail based on a complaint filed by the woman's family members, he added.

A police team reached the crime spot and sent the body for postmortem after collecting the required evidence, the ASP said.

According to locals, Riyaz was opposed to his sister's relationship and the duo often quarrelled over the issue, the police said.

A case has been registered and the accused has been arrested, the ASP said.

(Source : PTI & The Pioneer)


Bairstow and Wood push England closer to Ashes-leveling Victory

Bairstow and Wood push England closer to Ashes-leveling Victory

 |  | Manchester


England grabbed four Australia wickets to press closer to an Ashes-series leveling victory on day three of the fourth test at Old Trafford on Friday.

After posting a rapidfire 592 for a massive first-innings lead of 275, England extended its domination when Australia was reduced to 113-4 in its second innings by stumps.

Mark Wood's hostile pace and timely insertions into the attack made the difference as he dismissed Usman Khawaja, Steve Smith and Travis Head cheaply to pass 100 test wickets, and Chris Woakes bagged David Warner.

England forced the pace of its innings at 5 1/2 runs per over ahead of forecasted bad weather this weekend.

Jonny Bairstow smashed an unbeaten 99, most of it in a last-wicket partnership of 66 with James Anderson, who contributed 5.

The 592, built on Zac Crawley's blast of 189, was England's highest home Ashes score since 1985, and might be enough for a win if there's enough breaks in the expected rain.

England must win to force the series to a decider at the Oval next week.

Australia, up 2-1, will retain the urn with an unlikely win or more possible draw thanks to the weather.

After demoralising the Australians by batting for 107 overs and making them need 276 runs just to make England bat again, the home side prised out Khawaja before tea in Wood's first over.

After easily handling Anderson and Moeen Ali, Khawaja was taken aback by Wood's pace and nicked behind on 18.

Warner chopped on out of the blue against Woakes on 28.

Smith seemed to settle with Labuschagne but when Wood came back for a third spell and only his fourth over, Smith was hurried to nick a leg-side bouncer straight behind. Wood celebrated his 100th career wicket.

He got 101 soon after when Head on 1 tried to defend Wood and deflected to Ben Duckett at deep gully. Wood had 3-15 from 31 balls.

Marnus Labuschagne reached stumps on 44 and Mitch Marsh was with him on 1.

(Source : AP & The Pioneer)


Security breach: Delhi Prisons suspends 4 officials over Yasin Malik's SC Appearance

Security breach: Delhi Prisons suspends 4 officials over Yasin Malik's SC appearance

 |  | New Delhi


The Department of Delhi Prisons has suspended four officials, including a deputy superintendent, in connection with the physical appearance of jailed JKLF chief Yasin Malik in Supreme Court, a statement said on Saturday.

The presence of Malik, serving life term in Tihar jail, in a packed courtroom created a flutter in the apex court on Friday.

Malik, who is in jail following his conviction and life sentence in a terror funding case, was brought to the high-security apex court premises in a prison van escorted by armed security personnel without the court"s permission.

He walked into the courtroom to the utter surprise of all present.

“In the matter of physical production of Malik before the Supreme Court on Friday, the Prisons Department has suspended one deputy superintendent, two assistant superintendents and one head warder Friday night as they were found to be prima facie responsible based on preliminary enquiry," the statement said.

“Detailed enquiry is being conducted by DIG Tihar to identify any other officials who may also be responsible for the serious lapse,” it added.

On Friday, prison officials said Deputy Inspector General (Prisons-Headquarters) Rajiv Singh would conduct the inquiry to find out the lapse and fix the responsibility of erring officials and submit a report to the Director General (Prisons) within three days.

Voicing surprise at Yasin's presence in the Supreme Court, Solicitor General Tushar Mehta on Friday told a bench of Justice Surya Kant and Justice Dipankar Datta that there was a procedure for high-risk convicts to be allowed into the courtroom to argue their case personally.

When Mehta pointed at Malik's presence in the courtroom, the bench said it had not granted him permission or passed any order allowing him to argue his case in person.

Malik appeared in the top court when a bench headed by Justice Kant was hearing an appeal filed by the Central Bureau of Investigation (CBI) against the September 20, 2022 order of a trial court in Jammu in the 1989 kidnapping of Rubaiya Sayeed, the daughter of then Union minister Mufti Mohammad Sayeed.

(Source : PTI & The Pioneer )


Saturday 15 July 2023

Unseeded Czech Republic's Marketa Vondrousova beats Ons Jabeur to win Women's Wimbledon 2023 title

Unseeded Czech Republic's Marketa Vondrousova beats Ons Jabeur to win Women's Wimbledon 2023 title



Czech Republic's 

Marketa Vondrousova

 defeated Tunisia's 

Ons Jabeur

 in staight sets to win the 

Wimbledon

 women's singles final on Saturday. Vondrousova won the title clash 6-4, 6-4.


The 24-year-old Vondrousova became the first unseeded player to win the Wimbledon women's singles title in the professional era, leaving sixth seed Jabeur as the runner-up for the second successive year.


Vondrousova joins Jana Novotna and Petra Kvitova as the only Czech women to win a Wimbledon title.


She is just the ninth unseeded champion at a Grand Slam tournament.


Jabeur was bidding to become the first Arab player to win a Grand Slam title and the first African woman to win one of the four majors.


She produced a nervy display under the Centre Court roof, however, and Vondrousova, who had wrist surgery last year and missed the tournament, stayed cool to claim the title.


Vondrousova's triumph completed a remarkable comeback after a rash of injuries stalled her promising career.


"After everything I've been through - I had a cast on this time last year - and now I can't believe I'm holding this trophy," said Vondrousova who was sidelined with a wrist injury in 2022.


(Source : The Times of India)