Thursday 30 November 2023

इंस्टाग्राम से ऐसे करें लाखों की कमाई सम्भव

 इंस्टाग्राम से ऐसे करें लाखों की कमाई सम्भव


इन्स्टाग्राम पर अपने रील्स , पोस्ट्स और वीडियोज डालकर भी एक व्यक्ति अच्छी कमाई कर सकता है | इसके लिए आपको जरूरत है कि आप हर दिन कुछ नया और इनफॉर्मेटिव कंटेंट पोस्ट करें| इससे आपके फॉलोअर्स हमेशा बने रहेंगे और आपको अनफॉलो नहीं करेंगे|

इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

  • अगर आप इंस्टाग्राम से कमाई करना चाहते हैं तो उस पर डेली कंटेंट पोस्ट करना होगा|
  • हर ट्रेंड पर अपनी नजर रखनी होगी जिसमें ट्रेंडिंग गानों से लेकर फिल्टर और कॉन्पसेप्ट भी शामिल हैं|
  • शुरुआत में लोकल और टॉप ब्रांड्स को खुद से पिच करना होगा. यानी आपको उनके ऑफिशियल पेज से मेल आईडी लेकर उन्हें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल शेयर करनी होगी और अपने बारे में बेसिक इंफॉर्मेशन सेंड करनी होंगी|
  • ब्रांड्स के साथ कोलेबरेशन जरूर करें. फिर चाहे वो अनपेड ही क्यो न हों. आप चाहें तो बाटर और पेड दोनों तरह के कोलेबरेशन कर सकते हैं|
  • आपको अकाउंट को पर्सनल अकाउंट से बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट में स्विच करना होगा|

कोलेबरेशन टाइप

शुरुआत में आपको ब्रांड केवल बाटर कोलेबरेशन ही ऑफर करती है| ऐसे में अगर आपको बड़ी ब्रांड के साथ बाटर कोलेबरेशन भी मिल रहा है तो ये भी आपको फायदा करा सकता है| इसमें आपको महंगे से महंगा प्रोडक्ट मुफ्त में दिया जाता है जिसे आप प्रमोट करते हैं| इसके बदले में आपको इंस्टाग्राम रील और स्टोरी बनाकर पोस्ट करन होता है| एक बात का ध्यान रखें कि इसमें आपको ब्रांड केवल प्रोडक्ट देती है पैसे नहीं|

Paid Collaboration: इसमें आपको ब्रांड के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए प्रोडक्ट तो दिया ही जाता है इसके साथ बदले में पैसे भी दिए जाते हैं| इसके बदले में बस आपको कंपनी के प्रोडक्ट के साथ रील्स और स्टोरी पोस्ट करनी होती है|

Instagram प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें

इसके लिए सबसे पहले अकाउंट मे जाकर सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब यहां अकाउंट टाइप एंड टूल्स पर क्लिक करें|

इसके बाद स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करें, यहां आपको दो ऑप्शन-क्रिएटर अकाउंट और बिजनेस अकाउंट के मिलेंगे. इनमें से कोई एक सलेक्ट करें और कंटीन्यू करें|

( स्रोत : TV9 )

Wednesday 29 November 2023

Ind Vs Aus 3rd T20: Maxwell shines in Aussies' Victory

Ind Vs Aus 3rd T20: Maxwell shines in Aussies' Victory

By: P.B.Sharma



Maxwell took away the Victory from the Jaws of India and ensured Australia's victory through his scintillating batting display.

Maxwell struck a 48-ball 104 which helped Australia keep the series alive with two matches to go.

Earlier India made their third successive total of 200-plus (222/3) in T20 Internationals, courtesy a spellbinding unbeaten 123 by Ruturaj Gaikwad.

India actually lost the match in the last three overs. They needed 49 runs from last 3 overs which they made in a brilliant manner.

करंट लगने के बाद तड़प रहा था बंदर, युवक ने रिक्शे से पहुंचाया अस्पताल

करंट लगने के बाद तड़प रहा था बंदर, युवक ने रिक्शे से पहुंचाया अस्पताल


बिहार के आरा में एक ऐसी घटना हुई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. यहां करंट से झुलसे एक बंदर को युवक ने समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद बंदर का सही समय पर इलाज किया गया और उसकी जान बच गई. मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र के हाता मोहल्ले का है. यहां एक बंदर को करंट लग गया. करंट लगने के बाद वह बुरी तरह झुलस गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. वह जमीन पर पड़ा छटपटा रहा था लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. इस बीच चंदन नामक एक युवक रिक्सा लेकर आया और उसपर बंदर को लाद कर अस्पताल ले गया.

बंदर को चंदन पहले आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन डाक्टरों ने वहां उसका इलाज करने से मना कर दिया और उसे पशुपालन विभाग ले जाने की सलाह दी. इसके बाद चंदन पहले बंदर को एक निजी क्लीनिक में ले गया और वहां उसका प्राथमिक इलाज करवाया और फिर उसे पशुपालन विभाग के अस्पताल लेकर पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

देर होती तो नहीं बचती बंदर की जान-डॉक्टर

बंदर का इलाज कर रहे पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि बंदर पूरी तरह झुलस गया था. उसकी सांसें भी बहुत धीरे चल रही थी. अगर उसे यहां लाने में थोड़ी और देर होती तो शायद उसका बचना मुश्किल था. उसे समय पर प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर यहां लाया गया जिसके बाद उसे बचाया जा सका है.

लोग कर रहे हैं युवक की तारीफ

इधर बंदर को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई. यहां पहुंचे लोग चंदन की तारीफ कर रहे थे और उसे मानवता की मिशाल बता रहे थे. यहां पहुंचे लोगों ने कहा चंदन ने मानवता की मिसाल पेश की है. लोगों ने कहा ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं जब बेजुबान बंदर या कोई जानवर किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि मदद नहीं मिलने के कारण जानवरों की जान भी चली जाती है लेकिन यहाँ समय रहते चंदन ने बंदर की जान बचा ली.

(श्रोत : TV9 भारतवर्ष)


सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया


पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को कल रात 8 बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शाम 7 बजकर 55 मिनट पर टनल से जैसे ही पहला मजदूर बाहर आया पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद अगले आधे घंटे के अंदर सभी 41 मजदूर टनल से बाहर आ गए। सुरंग से बाहर निकलने के बाद सभी मजदूरों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका हेल्थ चेकअप हुआ। 

12 नवंबर को टनल के धंसने के कारण ये सभी 41 श्रमिक फंस गये थे। 13 नवंबर को औक्सीजन पाइप के द्वारा श्रमिकों से पहली बार सम्पर्क स्थापित हुआ था तथा बिते 21 नवंबर को पहली बार श्रमिकों से बातचित हो पाई थी।

बता दें कि पिछले 17 दिनों से देश के करोड़ों लोगों की निगाहें सिलक्यारा टनल पर टिकी हुई थीं। सभी को इंतज़ार था कि आखिर वो पल कब आएगा जब देश के ये मजदूर जो जान हथेली पर लेकर टनल में खुदाई कर रहे थे वो बाहर कब निकलेंगे, लेकिन 17 दिन बाद 28 नवंबर की सुबह उन मजदूरों के लिए शुभ घड़ी लेकर आई।

14 नवंबर से श्रमिकों को निकालने के लिए ड्रीलींग का काम शुरु कर दिया गया था। इस काम में एक ओर विदेशी विशेषग्यों से भी सहायता ली गयी तो दूसरी ओर लोग " बाबा बौखनाथ " की पुजा, अराधना में लगे हुए थे ताकि श्रमिकों का संकट शीघ्र समाप्त हो सके।

टनल में फंसे मज़दूरों को बाहर निकालने में जिस चीज़ ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई वो है रैट माइनिंग। वो रैट माइनिंग जिस पर 2014 में ही बैन लगा दिया गया था। इससे पहले अमेरिका से बुलाई ऑगर मशीन से ड्रिलिंग भी की जा रही थी। लेकिन आखिरी की 10 मीटर की खुदाई रैट-माइनर्स ने की और उनकी वजह से ही मजदूरों तक पहुंचना संभव हो पाया यानी रैट माइनिंग ने ही टनल में खुदाई का फाइनल टच दिया।

श्रमिकों के बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे बात कर उनके स्बावास्थ्य के बारे में पुछा।

(आभार : TV9 Bharatvarsh)


Monday 13 November 2023

Cricket World Cup: India clinches 9th straight Victory by beating Neetherland

Cricket World Cup: India clinches 9th straight Victory 

By : P.B.Sharma:


India's unbeaten streak continues as India defeats Neetherlands in today's match of the Cricket World Cup 2023. 

India won the toss and opted to bat first. Indian batsmen gave a good display of their Batting Prowess and scored 410 runs in their stipulated 50 overs. 

Shreyas Aiyyer  and K.L.Rahul scored their respective centuries, while Rohit Sharma, Shubhman Gill and Virat Kohali made their respective half centuries. None of the Indian batsmen  lost their respective wickets.

Scorecard:

IND - 410/4
PlayerR(B)4s6sSR
Rohit61(54)82112.96
c Barresi b Bas de Leede
Shubman Gill51(32)34159.38
c Teja Nidamanuru b van Meekeren
Kohli51(56)5191.07
b van der Merwe
Shreyas Iyer128(94)105136.17
not out
Rahul102(64)114159.38
c Sybrand Engelbrecht b Bas de Leede
Suryakumar Yadav2(1)00200
not out

Extras 15

(nb 1, b 0, penalty 0, w 13, lb 1)

Total 410

(50 ovrs, 4 Wkts)  RR 8.2
Bowling
BowlerOMRW
Aryan Dutt70520
van Beek1001070
Ackermann30250
van Meekeren100901
van der Merwe100531
Bas de Leede100822
NED - 250/10
PlayerR(B)4s6sSR
Wesley Barresi4(5)0080
c Rahul b Siraj
Max ODowd30(42)3171.43
b Ravindra Jadeja
Colin Ackermann35(32)60109.38
lbw b Kuldeep Yadav
Sybrand Engelbrecht45(80)4056.25
b Siraj
Scott Edwards17(30)1056.67
c Rahul b Kohli
Bas de Leede12(21)1057.14
b Bumrah
Teja Nidamanuru54(39)16138.46
c Shami b Rohit
Logan van Beek16(15)20106.67
b Kuldeep Yadav
Roelof van der Merwe16(8)12200
c Shami b Ravindra Jadeja
Aryan Dutt5(11)0045.45
b Bumrah
Paul van Meekeren3(4)0075
not out

Extras 13

(nb 0, b 0, penalty 0, w 4, lb 9)

Total 250

(47.5 ovrs, 10 Wkts)  RR 5.23
(Source of data : Cricbuzz)