Wednesday 31 March 2021

पंत को IPL में दिल्ली टीम की कमान:बतौर कप्तान पहली बार IPL खेलेंगे ऋषभ पंत,

 पंत को IPL में दिल्ली टीम की कमान:बतौर कप्तान पहली बार IPL खेलेंगे ऋषभ पंत,


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 14वें सीजन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया है। पंत बतौर कप्तान पहली बार टूर्नामेंट खेलेंगे। टीम के रेग्युलर कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

अय्यर इंग्लैड के खिलाफ वनडे में फील्डिंग करते समय चोटिल हुए थे। तब उनकी जगह प्लेइंग-11 में पंत को खिलाया गया था। दो वनडे में पंत ने फिफ्टी लगाई थी। भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से हराया था। पंत घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। वे 2017 में कप्तान रहे थे।

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी
दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। पोस्ट में लिखा- IPL 2021 के लिए ऋषभ पंत हमारी टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर चोट के चलते टूर्नामेंट के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनको इंडिया VS इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी।



अमेरिकी विशेषज्ञों का दावा:बच्चों को भी वैक्सीन लगवाना जरूरी

 अमेरिकी विशेषज्ञों का दावा:बच्चों को भी वैक्सीन लगवाना जरूरी

       भारत में रोज करीब 30 लाख और अमेरिका में करीब 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। दोनों देश जल्द से जल्द अपनी अधिकतम वयस्क आबादी को वैक्सीन देना चाहते हैं, मगर कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से अंतिम लड़ाई जीतने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उनका दावा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो जल्द ही कोरोना वायरस का ऐसा वैरिएंट सामने आ जाएगा जो बच्चों को गंभीर रूप से बीमार करेगा
         अमेरिका में ब्रिघम एंड विमेंस हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के डॉक्टर जेरेमी सैमुअल फॉस्ट और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ साइंस के वायरोलॉजिस्ट डॉ. एंजेला रासमुसेन का कहना है कि बच्चों में कोरोना के गंभीर मामलों की संख्या बेहद कम होने के बावजूद उन्हें दो प्रमुख वजहों से तेजी से वैक्सीन देने की जरूरत है।

       पहली वजह है- बच्चों में कोरोना के लंबे समय के लिए होने वाले असर (जैसे इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम) के जो भी मामले सामने आए, वे बेहद गंभीर निकले। हालांकि इनकी संख्या बेहद कम है।

          कोरोना के कई और बुरे प्रभावों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं। वजह यह कि बच्चों में कोरोना के ज्यादातर मामले एसिमटोमैटिक हैं। ऐसे में माता-पिता को बच्चों में कोरोना का पता नहीं चलता। ये दूसरी वजह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन इस पर सबसे कम ध्यान है।

       दरअसल, इस बात की पूरी संभावना है कि वायरस फैलता रहेगा और यह ज्यादा खतरनाक रूप में म्यूटेट यानी बदलता रहेगा। ऐसा कोई एक या एक से ज्यादा म्यूटेशन बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने वाले हो सकते हैं।

अभी बच्चों में कोरोना का असर कम, जरूरी नहीं हम आगे भी भाग्यशाली रहें

       वायरस के कुछ नए वैरिएंट्स ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका, ब्राजील और कैलिफोर्निया में मिल चुके हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट इन वैरिएंट्स पर निगाह रखे हुए हैं। इनमें से कुछ पुराने वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से फैलने वाले हैं। वहीं ब्रिटेन में मिले बी1.1.7 वैरिएंट में मौत की दर ज्यादा पाई गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि मौजूदा वैक्सीन इन वैरिएंट्स के खिलाफ भी काम कर रही हैं।

        दोनों अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि जरूरी नहीं कि हम भविष्य में सामने आने वाले कोरोना वायरस के वैरिएंट्स को लेकर इतने भाग्यशाली रहें। वायरस जितना ज्यादा फैलेगा, उसके उतने ही ज्यादा वैरिएंट्स सामने आएंगे। वे ज्यादा खतरनाक होते जाएंगे।

       बच्चों से ही कोरोना वायरस के ऐसे वैरिएंट्स सामने आएंगे, जो बच्चों को गंभीर रूप से बीमार कर देंगे। खासतौर पर जब वयस्कों में वैक्सीनेशन के चलते वायरस को पनपने के लिए अच्छे मेजबान की जरूरत होगी। डॉ. जेरेमी और डॉ. एंजेला का कहना है कि बच्चों का जल्द ही तेजी से वैक्सीनेशन करना चाहिए ताकि ऐसी कोई भयावह स्थिति पैदा न हो जाए।

हर्ड इम्यूनिटी के लिए जरूरी है कि बच्चों को वैक्सीन लगे

       संक्रामक बीमारियों के जाने-माने अमेरिकी विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फौसी समेत कई विशेषज्ञों का कहना है कि हर्ड इम्यूनिटी को हासिल करने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी है।

        कोरोना वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित हैं, इसकी जांच के लिए क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं, लेकिन हमें इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि इन ट्रायल्स से कोई ब्लॉकबस्टर नतीजे सामने आने वाले नहीं।

        हम शायद यह नहीं जान पाएंगे कि बच्चों में इस गंभीर संक्रमण को रोकने के लिए यह टीके कितने प्रभावी होंगे, क्योंकि सौभाग्य से इस समय संक्रमित बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है कि उन पर सही नतीजे देने वाले ट्रायल किए जा सकें।

         अमेरिका में बच्चों के लिए चल रहे ट्रायल्स का फोकस वैक्सीन के सुरक्षित होने और उनसे इम्यूनिटी पैदा होने पर रहेगा। यानी ट्रायल से पता करने की कोशिश की जाएगी कि क्या ये वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित हैं? और वैक्सीन की कितनी खुराक किसी तरह के बड़े साइड इफेक्ट के बिना पर्याप्त इम्यूनिटी पैदा करेगी या नहीं।

       हालांकि नकारात्मक बात यह है कि इन ट्रायल्स के पॉजिटिव नतीजों के बाद भी माता-पिता अपने बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें लगता हैं कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं।

जो मम्मी-पापा बन चुके, उनमें वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट

        एक नए अध्ययन के मुताबिक जो लोग माता-पिता नहीं, उनके मुकाबले माता-पिता बन चुके लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के वैक्सीन लगवाने के मामले में भी यही भावना आड़े आ सकती है।

          कोरोना वायरस से 10 हजार संक्रमित बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो सकती है, हालांकि कुछ अन्य अध्ययन इस दर को कम बता रहे हैं। अमेरिका के इन दोनों विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स के मुकाबले वायरस से होने वाला नुकसान ज्यादा भारी है।

         किसी भी दूसरी वैक्सीन की तरह हमें इस संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए कि वैक्सीनेशन के बाद बीमार होने के वाले बच्चों के किस्से सामने आएंगे और वैक्सीन को दोष दिया जाएगा। मगर हम वैक्सीनेशन को रोक नहीं सकते।

(स्रोत:दैनिक भास्कर)

कोरोना चेतावनी: केंद्र सरकार ने कहा- हालात बद से बदतर हो रहे; पूरा देश जोखिम

 कोरोना चेतावनी: केंद्र सरकार ने कहा- हालात बद से बदतर हो रहे; पूरा देश जोखिम में है

       केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सभी राज्यों को चेतावनी दी है। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। खासतौर पर कुछ राज्यों के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी वाली बात है। सरकार ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है, ऐसे में किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

       सरकार ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 में से 8 जिले महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु नगरीय (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है।

स्वास्थ्य प्रणाली चरमराने का खतरा: पॉल
       नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल ने कहा कि हम काफी गंभीर और खतरनाक हालात से गुजर रहे हैं, खासकर कुछ जिलों में। लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए वायरस की चेन को तोड़ने के लिए और जिंदगियां बचाने के लिए हमें सारी कोशिशें करनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अस्पताल और ICU संबंधी तैयारियां रखनी होगी। अगर मामले इसी तेजी से बढ़े, तो स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा जाएगी। 

(स्रोत: दैनिक भास्कर)

कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे हैं गौतम अदाणी, मोदी सरकार में दोनों की ग्रोथ तेजी से बढ़ी

 कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे हैं गौतम अदाणी, मोदी सरकार में दोनों की ग्रोथ तेजी से बढ़ी

जब भी भारत के रईस उद्योगपतियों की बात होती है तो जुबान पर सबसे पहले अंबानी और अदाणी का ही नाम आता है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, अभी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 6.05 लाख करोड़ रुपए है, जबकि अदाणी की 2.34 लाख करोड़ रुपए के आसपास है। हाल ही में अदाणी ग्रुप की कंपनियों की अच्छी ग्रोथ के चलते ग्रुप की नेटवर्थ जुलाई 2020 और मार्च 2021 के बीच करीब 67% बढ़ी है। जबकि, इसी दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 8% की कमी दर्ज की गई।

इसी सिलसिले में दैनिक भास्कर ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात कर यह जानने की कोशिश की है कि जिस रफ्तार से गौतम अदाणी आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें मुकेश अंबानी की बराबरी करने में कितना समय लग सकता है। साथ ही अदाणी ग्रुप की कमाई बढ़ाने के मुख्य कारक क्या हैं?

मोदी की सरकार बनने के बाद अदाणी-अंबानी की अच्छी ग्रोथ
देश में 2014 में सरकार बदलने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की कंपनियों के बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। आंकड़े बताते हैं कि 2014-2019 के दौरान मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 130.58%, जबकि इसी दौरान गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 114.77% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, 2016 में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में ग्रोथ का मुख्य कारण रहा।

2019 के बाद अदाणी ग्रुप की रफ्तार बढ़ी
नरेंद्र मोदी सरकार का दूसरा टर्म 2019 में शुरू हुआ और इसके बाद से ही गौतम अदाणी ग्रुप की बढ़ोतरी में तेजी आई। 2019-2021 के बीच अदाणी ग्रुप की नेटवर्थ में 147.72% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, इसकी तुलना में अंबानी ग्रुप की नेटवर्थ में 59.15% की बढ़ोतरी हुई। इस तरह आंकड़े बताते हैं कि मोदी के सत्ता में आने के बाद से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 267% और गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 432% की बढ़ोतरी हुई।

अदाणी की नेटवर्थ बढ़ाने में ग्रुप के एनर्जी सेक्टर और उसमें भी रिन्युएबल कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिजनेस के नजरिए से सरकार की कई पॉलिसी अदाणी ग्रुप के अनुकूल रही हैं।

अगले दो-तीन वर्षों में दोनों की नेटवर्थ बराबरी पर आ सकती है
इस बारे में मुंबई के एक एनालिस्ट ने बताया कि नए साल में अभी तीन महीने ही हुए हैं और अदाणी की नेटवर्थ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, अभी तो लगभग पूरा साल ही बचा हुआ है। हालांकि, अंबानी ग्रुप भी ग्रोथ में है, लेकिन उसकी रफ्तार अदाणी की तुलना में धीमी है। इसे देखते हुए साफ है कि अगर दोनों के बीच ग्रोथ की यही स्पीड रही तो अगले दो-तीन सालों में अदाणी ग्रुप अंबानी के बराबरी पर होगा।

एनर्जी कंपनियां अदाणी की वेल्द पॉवर बढ़ा रहीं
हुरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनस रहमान जुनैद बताते हैं कि 2018 के बाद अदाणी पॉवर, अदाणी ग्रुप और अदाणी गैस जैसी कंपनियां, जो कि एनर्जी सेक्टर से जुड़ी हैं, उनका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है। अदाणी की वेल्द क्रिएशन में एनर्जी और गैस बिजनेस का योगदान पिछले दो सालों में बहुते तेजी से बढ़ा है। फिलहाल यही उनके लिए ड्राइविंग फोर्स है।

Bihar: Woman lawyer held for role in hubby’s murder

 Bihar: Woman Lawyer Held for Role in Husband’s Murder



PATNA: A 

woman lawyer

 was arrested along with her male colleague and two others from Buxar on Friday night on charges of hatching conspiracy to kill her husband, Amrendra Kumar (48), who was shot dead on a four-lane near Shukulpur under the Fatuha police station area in rural Patna on March 19. 

SP (rural) Kantesh Kumar Mishra on Saturday said the arrested woman lawyer was identified as Pratima Kumari (41). “Her male colleague is Sunil Kumar Goswami (48). He is also a lawyer. They practice at 

Patna City

 sub-divisional court. The two have an affair for a long time,” he said.


Mishra said two contract killers – Vimlesh Kumar alias Chotan (25) and Nikhil Kumar Pandey – were also arrested.
Amrendra was travelling on a bike from his residence at Jakariapur in Ramkrishna Nagar to Daniyawan for paying Rs 4 lakh to a person from whom he had purchased a land worth around Rs 50 lakh.

Pratima, who has a 17-year-old daughter, had lodged an FIR against unknown criminals in connection with her husband’s killing. The SP said Pramita had fixed the murder deal at Rs 4 lakh and paid 50,000 in advance to the two killers.


Fatuha SDPO Rajesh Kumar Manjhi said Sunil is also married and has a 23-year-old daughter.


Five cellphones and a bike used by the shooters in the crime were also seized.

(Source: Times of India)

U.S. Army, Muslim civil rights groups at odds over Islam-to-Christianity conversion story

 U.S. Army, Muslim civil rights groups at odds over Islam-to-Christianity conversion story


The Army is under fire from Muslim civil rights groups and advocacy organizations that say the Pentagon is promoting anti-Islam “bigotry” with a recent news article that tells the story of an Iraqi woman who joined the U.S. military as an interpreter and later converted from Islam to Christianity.

The article, posted on the Army‘s official website March 18, tracks the life of Zahraa Frelund, who fled her hometown of Babylon at the age of 19 and ultimately found her way to the U.S. Victory Base Complex in Baghdad. She then met officials with the 1st Cavalry Division and eventually went to work as an interpreter.

In the story, Ms. Frelund spoke in blunt terms about her experience growing up in Iraq.

“Life is really hard for women in the Middle East,” she said, as quoted in the Army article. “My whole life I was beaten up for whatever reason — the smallest things. My brothers want water and (if) I don’t get it for them fast enough, and it’s not just one hand — they’d leave my whole body bruised.”

Ms. Frelund went on to explain that she eventually decided she wanted a different life.

“I’m better than that. Better than being beat up every day just for them to someday arrange a marriage for you,” she said. “That’s literally your life as a woman; you have no say, no options — and I was done.”

Later, Ms. Frelund attended a church service at Camp Liberty and became a Christian.

“When we got there, I felt so calm, so peaceful and when the chaplain started talking, he talked about the shepherd,” Ms. Frelund said. “The shepherd had 100 sheep, but when he lost the one, he left the 99 to go find it. … And I was just like, ‘he’s talking about me. I’m the one. I’m the lost sheep.’ “

In his letter to Pentagon leaders, Military Religious Freedom Foundation President Michael L. Weinstein said the Islam-to-Christianity narrative sends the wrong message.

“Indeed, if a formerly Christian young woman had been continuously brutalized by her Christian family, community, ethnicity, and culture but had attended a sermon at a mosque and had received a personal visit from Allah in her domicile room to confirm her conversion from her previously described cruelties of Christianity and Christians to the sublime victory of her literally miraculous conversion to Islam, there would have been torrents of blood in their streets,” he wrote.

The Army has stressed that the article reflects one person’s experience, not the military‘s view of any particular religion.

“The following story is told from a soldier’s first-person account. The soldier’s views do not necessarily reflect the views of the Army,” reads the editor’s note at the top of the story.

(Source: Washington Times)


Tuesday 30 March 2021

8 killed as truck ploughs into roadside eatery in Bihar

 8 Killed as Truck Ploughs into Roadside Eatery in Bihar




       BIHAR SHARIF: Eight people were killed and several others seriously injured when a speeding truck ploughed into a roadside eatery in Nalanda 

district of Bihar on Sunday, s

aid the police.


       Irate locals set fire to the vehicle and indulged in heavy stone-pelting when police and administrative officials reached the spot, a senior police officer said.

        The accident took place in Telhada police station area in the evening when the driver of the truck coming from Jehanabad d

istrict, lost control over the vehicle, deputy superintendent of police Krishna Murari Sharan said.


       Employees of the eating joint and customers are among the deceased, he said.

          

Chief minister Nitish Kumar, 

who hails from Nalanda district, expressed grief over the tragedy and directed the district magistrate to provide ex-gratia of Rs 4 lakh each to the next of the kin of the deceased.

(Source: Times of India)

Medical miracle in Delhi hospital, woman able to open her mouth after 30 years

 Medical miracle in Delhi hospital, woman able to open her mouth after 30 years

New Delhi: In an unusual incident, a 30-year-old delhi woman Aastha Mongia, who was treated at Sir Ganga Ram hospital in Delhi, was able to open her mouth for the first time. Aastha, who is currently working as senior manager at Punjab National Bank, was suffering from congenital disorder and was brought to the hospital in February.

The woman was suffering from this disorder for the past 30 years. Aastha’s jaw bone was connected to her skull bone from both sides of her mouth, because of which, she could never open her mouth and was alive only on fluids. 

The patient’s family also revealed that with no opening passage in the mouth all of Aastha’s teeths decay gradually. The condition of the patient was crucial and no hospital was ready to operate. The patient and her family had earlier consulted doctors in different countries, before coming to this Ganga Ram Hospital.

"When we saw the patient, we told the family that the surgery is very complex and excessive bleeding can also lead to death on the operation table. We convened a team of plastic surgery, vascular surgery and radiology department and decided to carry out this complex surgery after a lot of deliberations,” said Dr. Rajeev Ahuja.

The team which treated Aastha included Dr. Raman Sharma, Dr. Itishree Gupta (Plastic Surgery), Dr. Ambaresh Sattvik (Vascular and Endovascular Surgery), Dr. Jayshree Sood, Dr. Amitabh (Anaesthesia Team), was led by Dr. Rajeev Ahuja himself. 

The preparation for the surgery started three week before the operation, when a special injection was applied to the patient's face to shrink the blood-filled veins slightly.

The surgery was finally conducted on March 20, 2021. At first, the doctors gradually, while rescuing the veins of the tumor, reached the right part of the mouth where the jaw was attached to the skull and cut it apart. Followed by the left part of the jaw. 

“If the tumor vein was cut by the slightest mistake, the patient could have died in the Operation Theatre,” the doctors revealed.

The survey which took 3.5 hours was successful and Aastha’s mouth on the operation table was opened for about 2.5 centimeters.

Five days after the surgery the patient was discharged from the hospital. At that time Aastha was able to open her mouth upto 3 centimeters. Dr. Rajeev Ahuja said, “the physiotherapy and exercise of the mouth will now open its mouth more.”

(Sourze: Zee TV)

Sara Ali Khan to Star Opposite Tiger Shroff in Baaghi 4: Report

Sara Ali Khan to Star Opposite Tiger Shroff in Baaghi 4: Report


          Sara Ali Khan will soon be seen in another action flick, this time opposite Bollywood’s action hero Tiger Shroff. 

      Sara and Tiger will be the next fresh pairing to woo the audience in one of the biggest and most popular action franchises in Bollywood, Baaghi 4.

        As per reports, Sajid Nadiadwala, the producer of Baaghi franchise, was keen to cast Sara in Heropanti 2 but things didn’t work out at that time, so Tara Sutaria was roped in to play the lead. 

        Now that everything seems to fall into place, Sara is the first choice of the producer Sajid Nadiadwala. She will be the next to star in Baaghi franchise after Disha Patani and Shradha Kappor. 

         Disha was seen in Baaghi 2 while Shradha Kapoor played the female lead in Baaghi and Baaghi 3.

(Source: News18)

गायों के चारे में हो रहा था खेल, मौत होने पर चुपचाप दफना रहे थे गौशाला के अंदर

गायों के चारे में हो रहा था खेल, मौत होने पर चुपचाप दफना रहे थे गौशाला के अंदर


        नोएडा. जलपुरा गौशाला (jalpura Cowshed) में हुई एक दर्जन से अधिक गायों की मौत (Cow Death) के मामले में एक नया खुलासा हुआ है
    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) डवलपमेंट अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी की ओर से इस मामले में सेक्टर ईकोटेक-3 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एफआईआर (FIR) के मुताबिक, वहां तैनात कर्मचारी गायों के चारे में खेल करते थे। जिसके चलते गौशाला में चारे की कमी हो रही थी। चारा नहीं मिलने से गायों की मौत हो गई। 
       मुकदमे में बताया गया है कि वहां तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से गाय कमजोर हो गईं। गांव वालों का तो यह भी आरोप है कि जब गाय मर जाती थीं तो कर्मचारी चुपचाप उन्हें गौशाला में ही दफना देते थे। एक बार तो ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया था।

       गौरतलब रहे जलपुरा गांव की इस गौशाला में गायों के मरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते साल सितम्बर में भी इस गौशाला में करीब आधा दर्जन गायों की मौत हो गई थी। हालांकि उस वक्त गायों की मौत की वजह भूख न होकर कुछ और ही सामने आई थी।

( स्रोत: न्यूज 18 )

तेज गर्मी से Ice Cream कंपनियों की चांदी हुई

तेज गर्मी से Ice Cream कंपनियों की चांदी हुई


       अचानक बढ़ी गर्मी ने आइसक्रीम कंपनियों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी की है। साथ ही देश की कई बड़ी डेयरी प्रोडक्ट कंपनियां आप को ठंडा रखने के लिए नए नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रहे है। आइए देखते है गर्मी के सीजन में क्या नया आ रहा है। अभी मार्च खत्म नहीं हुआ है और देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री छू रहा है।

      ऐसे में देश की सबसे बड़ी दूध उत्पादक अमूल, इस गर्मी सीजन में आप के लिए आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और मिल्क बेस्ड ड्रिंक्स की नई रेंज लेकर आ रही है।आलम ये है कि अभी से अमूल की बिक्री में 30 से 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
सेल में 30 फीसदी की ग्रोथ हुई 
      GCMMF के MD आर एस सोढ़ी का कहना है कि अगर हम मार्च 2019 से सीधा तुलना करे तो आज के हिसाब से ही बिक्री में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

Monday 29 March 2021

Happi Holi

We Wish Happy Holi to All Our Readers, Viewers, and our Wellwishers.

British ministers reject Sanjeev Gupta's $234 million bailout plea: Report

British ministers reject Sanjeev Gupta's $234 million bailout plea: Report

Liberty Steel's Sanjeev Gupta outside the company's processing mill in Dalzell, Scotland.(REUTERS / File)

British ministers have rejected a request from mining magnate Sanjeev Gupta for a 170 million pound ($234.36 million) emergency loan to prevent his group, GFG Alliance, from collapsing, the Financial Times reported on Sunday.

GFG, a holding company for Gupta's assets, was the biggest recipient of financing from Greensill, a British financing company, which filed for insolvency earlier in March.

The British government wrote back to Gupta formally rejecting the request last week due to multiple concerns, the FT reported, citing people familiar with the situation.

A GFG spokesman declined to comment.

A government spokesman did not comment specifically on the rejection of GFG's loan request mentioned in the FT report, but said the government was "closely monitoring" developments related to Gupta's Liberty Steel.

Gupta said earlier this month that the conglomerate had been in talks with administrators of its former financial backer Greensill on a so-called standstill agreement.

(Source:Times of India)

Sunday 28 March 2021

India Beats England in a Thrilling ODI Cricket Encounter

India Beats England in a Thrilling ODI Cricket Encounter

Published by P.B.Sharma

          India defeated England by 7 runs, in the 3rd match of the ongoing Indo England ODI cricket series. Earlier India had scored 329 for 10, and was bowled out in 48.2  Overs.
         Top Scorers from Indian side were S.Dhawan (67), Rishabh Pant (78) and  Hardik Pandya(64).
      Top  Scorers from England side were Dawid Malan(50), Sam Viran (95). Indian bowlers Bhuvaneshvar Kumar and Haardik Thakur got 3 and 4 English wickets respectively.
         Score card:-

IND - 329/10
PlayerR(B)4s6sSR
Rohit37(37)60100
b Adil Rashid
Dhawan67(56)100119.64
c and b Adil Rashid
Kohli7(10)1070
b Moeen
Pant78(62)54125.81
c Jos Buttler b Sam Curran
Rahul7(18)0038.89
c Moeen b Livingstone
Hardik Pandya64(44)54145.45
b Stokes
Krunal Pandya25(34)0073.53
c Roy b Mark Wood
Thakur30(21)13142.86
c Jos Buttler b Mark Wood
Bhuvneshwar3(5)0060
c Sam Curran b R Topley
Prasidh0(3)000
b Mark Wood
T Natarajan0(0)000
not out

Extras 11

(nb 0, b 0, penalty 0, w 10, lb 1)

Total 329

(48.2 ovrs, 10 Wkts)  RR 6.81
Bowling
BowlerOMRW
Sam Curran50431
R Topley9.20661
Mark Wood71343
Stokes70451
Adil Rashid100812
Moeen70391
Livingstone30201
Fall Of Wickets
WktRunsOvsPlayer
110314.4Rohit
211716.4Dhawan
312117.4Kohli
415724.2Rahul
525635.6Pant
627638.6Hardik Pandya
732145.6Thakur
832847.2Krunal Pandya
932947.6Prasidh
1032948.2Bhuvneshwar


ENG - 322/9
PlayerR(B)4s6sSR
Jason Roy14(6)30233.33
b Bhuvneshwar
Jonny Bairstow1(4)0025
lbw b Bhuvneshwar
Ben Stokes35(39)4189.74
c Dhawan b T Natarajan
Dawid Malan50(50)60100
c Rohit b Thakur
Jos Buttler15(18)2083.33
lbw b Thakur
Liam Livingstone36(31)41116.13
c and b Thakur
Moeen Ali29(25)22116
c Hardik Pandya b Bhuvneshwar
Sam Curran95(83)93114.46
not out
Adil Rashid19(22)2086.36
c Kohli b Thakur
Mark Wood14(21)1066.67
run out (Hardik Pandya/Pant)
Reece Topley1(1)00100
not out

Extras 13

(nb 0, b 0, penalty 0, w 12, lb 1)

Total 322

(50 ovrs, 9 Wkts)  RR 6.44
Fall Of Wickets
WktRunsOvsPlayer
1140.6Jason Roy
2282.6Jonny Bairstow
36810.3Ben Stokes
49515.1Jos Buttler
515523.5Liam Livingstone
616825.4Dawid Malan
720030.3Moeen Ali
825739.2Adil Rashid
931749.1Mark Wood