Saturday 4 November 2023

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना हो सकता है मुमकिन

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना  हो सकता है मुमकिन



पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचा आसान हो गया है. बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो था, जिसमें पाक ओपनर फखर जमान 155.56 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बनाकर हीरो बन गए।

फखर ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 लंबे-लंबे छक्के लगाए. इस दौरान कप्तान बाबर आज़म ने 6 चौक और 2 छक्कों की मदद से 66* रन बनाकर उनका साथ दिया और अपनी टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकार रखा. इस जीत के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स और +0.036 के नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. वहीं आइए जानते हैं यहां से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या-क्या संभावित समीकरण है. 



  • सबसे पहले तो पाकिस्तान को अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार हाल में जीतना होगा, जिसके बाद बाबर सेना के पास 10 प्वाइंट्स हो जाएंगे.  

  • प्वाइंट्स टेबल में नंबर चार की न्यूज़ीलैंड को आखिरी मैच में और नंबर छह की अफगानिस्तान को अगले दोनों मैचों में हारना होगा, जिसके बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना पक्का हो जाएगा. 

  • अगर पाकिस्तान अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार जाती है, तो न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें अगले सभी मैच इतने खराब नेट रनरेट से हारें कि उनका नेट रनरेट पाकिस्तान से कम हो जाए. क्योंकि फिलहाल न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों के पास बराबरी के 8-8 प्वाइंट्स मौजूद हैं.  

  • अफगानिस्तान को एक मैच हर हाल में हारना ही होगा. अगर अफगान टीम दोनों मुकाबले जीत गई तो प्वाइंट्स में पाकिस्तान से आगे हो जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान ने 7 में 4 मैच अपने नाम किए हैं.

  • पाकिस्तान अगला मैच जीत जाए. और अगर न्यूजीलैंड अपना अगला मैच जीते तो वो मैच काफी क्लोज जाए, जिससे पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो. क्योंकि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड ने 8 में से 4-4 मैच जीते हैं और अभी कीवी टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है. 
( स्रोत : ABP News)

No comments:

Post a Comment