Saturday, 10 May 2025

पंजाब के कई जिलों में ‘ब्लैकआउट’, रातभर चिंतित रहे लोग

पंजाब के कई जिलों में ‘ब्लैकआउट’, रातभर चिंतित रहे लोग



चंडीगढ़: नौ मई (भाषा): भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों समेत पंजाब के कई जिलों में बृहस्पतिवार को ‘ब्लैकआउट’ के बीच राज्य के लोग रात भर चिंतित रहे।


पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी ‘ब्लैकआउट’ रहा।


प्राधिकारियों ने पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी मध्य रात्रि तक करीब दो घंटे के लिए बिजली काट दी।


यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सात-आठ मई की रात को अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।


यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में बुधवार को नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।


पठानकोट में कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने बृहस्पतिवार रात को विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। शुक्रवार सुबह शांति बनी रही। सीमावर्ती शहर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन सक्रिय कर दिए गए। शहर में बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे ‘ब्लैकआउट’ किया गया था।


(स्रोत: पी० टी० आई० "भाषा")


No comments:

Post a Comment