भारतीय मिसाइलों को डिटेक्ट करने में चीनी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 रहा फुस्स, ब्रह्मोस के बाद स्कैल्प ने ड्रैगन के हथियारों की खोली पोल
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक किए हैं। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के कम से कम 9 ठिकानों पर मिसाइल दागने की बात कही है। पाकिस्तान ने अभी तक कम से कम 26 आतंकियों के मारे जाने और 38 लोगों के घायल होने की बात कबूली है। लेकिन 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। लेकिन भारत के एयरस्ट्राइक ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। ब्रह्मोस के बाद स्कैल्प मिसाइल को भी डिटेक्ट करने में चीनी एयर डिफेंस फेल हो गया है। यानि, जिस एयर डिफेंस सिस्टम पर पाकिस्तान उछल रहा था, उसने उसे धोखा दे दिया है।
भारत की ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों को लेकर पहले से ही एक्सपर्ट्स कह रहे थे कि चीनी एयर डिफेंस के लिए उन्हें ट्रैक करना काफी मुश्किल है। लिहाजा पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइलों के गिरने के बाद अब पाकिस्तान के लिए आगे का कदम उठाना इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि चीनी एयर डिफेंस के फेल होने से उनका भरोसा हिल गया होगा। भारतीय मिसाइलों की सटीकता, स्पीड और हमले की तीव्रता ने यह साबित कर दिया है कि चीन के रक्षा कवच में दरारें हैं।
चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की खुली पोल
भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और सीमापार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स और प्रशिक्षण ठिकानों पर जबरदस्त मिसाइल हमले किए हैं। इन हमलों में फ्रांसीसी मूल की SCALP मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है, जिसने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। SCALP एक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है, जिसे फ्रांसीसी कंपनी MBDA ने विकसित किया है। यह राफेल लड़ाकू विमान से लॉन्च की जाती है और इसकी खासियतें इसे पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के खिलाफ बेहद खतरनाक बनाती हैं। इस मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है और ये एक स्टील्थ मिसाइल है, जिसमें रडार को चकमा देने की क्षमता है, जिसकी आज पुष्टि हो गई है। इस मिसाइल को पिन प्वाइंट टारगेट पर हमला करने, बंकरों और अंडरग्राउंड बेस को उड़ाने के लिए बनाया गया है।
(स्रोत: नवभारत टाईम्स)
No comments:
Post a Comment