नोएडा दहेज हत्या मामला: पड़ोसियों का दावा बहनों की रील ने भाटी परिवार में दरार पैदा की
नोएडा: 25 अगस्त (भाषा) ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलाई गई निक्की भाटी की नृशंस हत्या के मामले की पुलिस जांच जारी है।
हालांकि, पड़ोसियों ने दावा किया कि निक्की और उसकी बहन कंचन की सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर भी भाटी परिवार में विवाद था।
सिरसा गांव के निवासियों ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार में विवाहित दोनों बहनें अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं।
(स्रोत: पी० टी० आई० "भाषा")
No comments:
Post a Comment