Sunday, 31 August 2025

बांग्लादेश को धर्मनिरपेक्ष आदर्शों, धार्मिक भेदभाव में से एक को चुनना होगा: बांग्लादेशी सांसद

 बांग्लादेश को धर्मनिरपेक्ष आदर्शों, धार्मिक भेदभाव में से एक को चुनना होगा: बांग्लादेशी सांसद

नयी दिल्ली: 31 अगस्त (भाषा) बांग्लादेशी सांसद पंकज नाथ ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश ‘‘अब चौराहे पर खड़ा है’’ और देश को यह तय करना होगा कि क्या वह अपने धर्मनिरपेक्ष आदर्शों पर लौटना चाहता है या उस रास्ते पर चलना जारी रखना चाहता है, जिससे ‘‘धर्म के आधार पर भेदभाव और सांस्कृतिक विलुप्ति’’ का खतरा है।

बांग्लादेश में ‘‘हिंदू संकट’’ पर ‘ह्यूमन राइट्स डिफेंस इंटरनेशनल’ (एचआरडीआई) की ओर से आयोजित एक ‘वेब कॉन्फ्रेंस’ में नाथ ने अपने देश की स्थिति को चिंताजनक बताया।

(स्रोत: पी० टी० आई० "भाषा")


No comments:

Post a Comment