रिटार्यड DSP को रस्सी से बांधकर पीटा, छाती पर बैठकर बरसाए थप्पड़; पैसों के लिए हैवान बने बेटे
ये मामला पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चंदावनी गांव में रिटायर्ड डीएसपी के साथ मारपीट कर उनका एटीएम कार्ड छीन कर ले जाने के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी समेत दोनों बेटों और ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को चंदावनी में तीन युवकों और एक महिला ने रिटायर्ड डीएसपी 62 साल के प्रतिपाल सिंह यादव के साथ मारपीट की. इस दौरान उन्हें रस्सी से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बेटों और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 24 अगस्त को पीड़ित डीएसपी की पत्नी माया, बेटे आकाश, आवास और वाहन चालक के खिलाफ लूट समेत मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड डीएसपी का अपनी पत्नी और बच्चों से पैसों और संपत्ति का विवाद चल रहा है. दूसरी ओर रिटायर्ड डीएसपी के छोटे भाई यशवंत यादव ने बताया कि भाभी पहले से बड़े परिवार की थीं, जबकि हमारा परिवार उतना मजबूत नहीं था. ऐसे में वह बार-बार भैया पर अवैध रूप से पैसा कमाने का दबाव डालती थीं, जबकि भैया ऐसा नहीं करते थे. इसलिए दोनों के बीच झगड़े होते थे और दोनों की आपस में नहीं बनती थी.
15 सालों से अलग रहे थे पति-पत्नी
डीएसपी के भाई ने बताया कि भैया-भाभी दोनों पिछले 15 सालों से अलग रह रहे थे. भैया बच्चों की पढ़ाई और खर्चे का पैसा हर महीने भिजवाते थे. अभी भैया रिटायर्ड हुए हैं तो उन्हें मिलने वाले पैसे को हड़पने के लिए उन्होंने भैया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 22 अगस्त को भाभी और भतीजे आए. उन्होंने मुझसे कहा कि चाचा हम पापा को इलाज के लिए झांसी ले जा रहे हैं. इसके बाद मैं शिवपुरी आ गया. तभी उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. यशवंत यादव का कहना है कि भैया ने झांसी में दोनों भतीजों के लिए हॉस्टल, मैरिज गार्डन भी बनवा रखा है. उनको शक है कि कहीं भैया इन पैसों को अपने भाई, बहनों या रिश्तेदारों समेत गांव के गरीब लोगों में न बांट दें. इसलिए उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की.
(स्रोत: TV9 भारतवर्ष)
No comments:
Post a Comment