बागपत: मस्जिद के अंदर इमाम की पत्नी और 2 मासूम बेटियों का हुआ कत्ल; जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही एसपी बागपत सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. इसराना का शव जमीन पर पड़ा मिला जबकि दोनों बच्चियों के लहूलुहान शव चारपाई पर पड़े हुए थे. शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
डीआईजी ने दिए जल्द खुलासे के आदेश
पुलिस के शव उठाने के प्रयास के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नेथानी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द ही मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. डीआईजी ने एसपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए हैं.
क्षेत्र के लोगों में आक्रोश
बताया गया है कि इमाम इब्राहिम मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव का रहने वाला है. पिछले चार साल से गांगनौली की बड़ी मस्जिद में रह रहा था. मृतका इसराना मस्जिद परिसर में ही बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी. फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद, लूट या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.
(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)
No comments:
Post a Comment