Monday, 13 October 2025

गाजा युद्धविराम का असर, हमास करेगा सोमवार को 48 बंदियों की रिहाई, इजराइल भी करेगा 2 हजार को आजाद

गाजा युद्धविराम का असर, हमास करेगा सोमवार को 48 बंदियों की रिहाई, इजराइल भी करेगा 2 हजार को आजाद


हमास और इजराइल के बीच लंबे समय से छिड़े संघर्ष के बाद कैदियों की रिहाई पर सहमति हो गई है. इसी के तहत हमास ने पुष्टि की है कि अमेरिकी मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के तहत गाजा में बंधक बनाए गए 48 लोगों की रिहाई सोमवार सुबह से शुरू होगी. माना जा रहा है कि 48 में से 20 बंधक जिंदा हैं और 28 की मौत हो चुकी है.

सीनियर हमास अधिकारी उसामा हमदान ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार, कैदी अदला-बदली की प्रक्रिया सोमवार सुबह शुरू होगी और इस मामले में कोई नया बदलाव नहीं है.

इजराइल करेगा 2 हजार बंदियों को रिहा

चरणबद्ध समझौते के तहत हमास पहले बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बाद इजराइल लगभग 2 हजार फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा. हमास ने संकेत दिया है कि उसे 72 घंटे की समयसीमा में मृत बंधकों के शवों को ढूंढने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और इजराइल इस स्थिति को जानता है.

समझौते का पहला चरण शुक्रवार को स्थानीय समय दोपहर 12 बजे से लागू हुआ. इजराइल की ओर से युद्धविराम और आंशिक सैनिक वापसी के बाद विस्थापित परिवारों को अपने तबाह घरों में लौटने की अनुमति मिली.

कुछ लोगों की रिहाई पर बातचीत जारी

हमदान ने कहा कि किन फिलिस्तीनी कैदियों को इजराइल की ओर से रिहा किया जाएगा, इस पर बातचीत अभी जारी है क्योंकि इजराइल कुछ लोगों को रिहा करने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, अंतिम सूची रविवार सुबह तक तैयार हो जानी चाहिए.

एएफपी के अनुसार हमदान ने बताया, हमास के कैदी कार्यालय ने कहा है कि अब तक यह प्रक्रिया पूरी तरह अंतिम रूप नहीं ले पाई है. इजराइल कुछ नामों को रिहा करने से अब भी इनकार कर रहा है. हालांकि, वार्ता प्रतिनिधिमंडल उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

मिस्र में वार्ता में हमास नहीं होगा शामिल

गाजा युद्धविराम को अंतिम रूप देने के लिए मिस्र में सोमवार को अहम वार्ता होने वाली है. इस वार्ता में शामिल होने से हमास ने इनकार कर दिया है. हमास ने कहा है कि उसे ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों से असहमति है. हमास नेताओं ने अपने सदस्यों को गाजा छोड़ने के प्रस्ताव को भी बेतुका करार दिया था.

यह घोषणा सोमवार को शरम अल-शेख में होने वाले गाजा शांति शिखर सम्मेलन से ठीक पहले की गई है, जिसकी सह-अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी करेंगे. इस सम्मेलन में 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे.

शिखर सम्मेलन का मकसद गाजा में युद्ध को समाप्त करने और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अंतिम समझौते को फाइनल करना है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


No comments:

Post a Comment