Bihar Rain: बिहार में बारिश से तबाही, 3 दिन अभी राहत नहीं, IMD ने जारी किया अलर्ट
अगले 3 दिन तक इसी तरह रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक गहरा दबाव सक्रिय है, जो उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आंधी, वज्रपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अति भारी एवं भारी वर्षा को लेकर की चेतावनी जारी की गई है. पांच एवं छह अक्टूबर को उत्तर एवं दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. पांच अक्टूबर को उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा चार से सात अक्टूबर तक भारी वर्षा, वज्रपात, 40-60 किमी/घंटा की गति से आंधी-तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले में रेड अलर्ट तथा पटना, वैशाली, गया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, भोजपुर, सीवान, सारण, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, खगड़िया तथा सहरसा जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तरी एवं पूर्वी भागों से अति भारी वर्षा होने के साथ उत्तर बिहार के नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है.
लोग घर से बाहर न निकलें
आपदा प्रबंधन विभाग सभी आम नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है. इसके तहत अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण न लेंने, तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिकों के ऊंचे स्थान पर चले जाने, नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्त्रोत से दूर रहने और अपने बच्चों को भी दूर रखने, खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य न करने, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने, खुले में न बांधने शामिल हैं.
किसी भी आपात स्थिति की सूचना राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र के हेल्पलाइन नम्बर 0612-2294204/205 तथा आपातकालीन सहायता नंबर 1070 पर देने की भी एडवाइजरी जारी की गई है.
(स्रोत : tv9 भारतवर्ष)
No comments:
Post a Comment