Saturday 18 December 2021

भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर घुटने टेकने को किया मजबूर, हरमनप्रीत-आकाशदीप रहे जीत के हीरो

 भारत ने पाकिस्तान को ( हॉकी में )  3-1 से हराकर घुटने टेकने को किया मजबूर, हरमनप्रीत-आकाशदीप रहे जीत के हीरो



भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के एक मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया। ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर ने तीसरे क्वॉर्टर तक जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। उसने दो गोल दागे, जबकि तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी पलों में पाकिस्तान ने पहला गोल लगाने में कामयाबी हासिल की। मैच का चौथा क्वॉर्टर बेहद अहम था, जहां मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर वापसी करते हुए 3-1 स्कोर के साथ मैच का अंत किया। हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दो गोल दागे, जबकि आकाशदीप ने एक गोल लगाया।

भारत ने अपना पहला मैच कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटे थे। भारत अभी तीन मैचों में सात अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है तथा वह पांच देशों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में रविवार को जापान से भिड़ेगा। पाकिस्तान का अभी दो मैचों में केवल एक अंक है। पिछली बार इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण में हुआ था जहां भारत ने 3-1 से जीत हासिल की थी। जबकि 2018 में हुए पिछले एडिशन में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। मस्कट में मैच बारिश की वजह से धुल गया था।

( स्रोत : नवभारत टाइम्स )

No comments:

Post a Comment