Friday 10 December 2021

Smartphone सर्विस सेंटर में देने से पहले कर लें ये 6 जरूरी काम, वरना उठाना पड़ेगा नुकसान

 Smartphone सर्विस सेंटर में देने से पहले कर लें ये 6 जरूरी काम, वरना उठाना पड़ेगा नुकसान



स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो अब आम हो गया है और कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि हमारा Mobile Phone खराब या फिर दिक्कत करने लगता है। ऐसे में Smartphone Repair करवाने के लिए फोन को सर्विस सेंटर लेकर जाना पड़ता है और फोन एक बार सर्विस सेंटर गया तो या तो आपका फोन आपको कुछ घंटे बाद या फिर कुछ दिनों बाद ही मिलता है।

कई बार हम सभी जल्दबाजी में बिना कुछ सोचे-समझे अपना स्मार्टफोन सर्विस सेंटर में जमा करके आ जाते हैं लेकिन कई बार हम लोगों की यही गलती हम लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है, आप सोच रहे होंगे कैसे? तो हम आज आप लोगों को 6 जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप लोगों को विशेष रूप से ध्यान रखना है अगर आपका स्मार्टफोन ऑन है यानी चल रहा है तो अगर आपका फोन बंद ही हो गया है तो नीचे बताए गई जरूरी बातें आपके काम में नहीं आएंगी लेकिन अगर आपका फोन ऑन है और कुछ ऐसी खराबी है जिस वजह से फोन बंद नहीं होता है तो आप नीचे बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें।

डेटा का बैकअप है जरूरी
सर्विस सेंटर पर Smartphone देने से पहले चाहे जितनी मर्जी हड़बड़ी हो लेकिन भूले से भी अपने Phone Backup लेना ना भूलें। फोटोज के बैकअप के लिए आप ऑनलाइन क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप फोटोज, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स, दस्तावेज को पेन ड्राइव या फिर किसी भी हार्ड डिस्क में कॉपी कर लें। आसान शब्दों में कहें तो आपके पास जो भी स्टोरेज ऑप्शन हो उसमें अपने फोन का डेटा कॉपी कर लें, कॉपी करने के लिए अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर डेटा को आसानी से कॉपी कर पाएंगे।

पर्सनल फोटोज डिलीट करना समझदारी
हम सभी के Mobile में कुछ ऐसी पर्सनल तस्वीरें भी होती हैं जिन्हें हम किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। दोस्तों, फैमिली और अपने करीबी लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखना आप लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है। अगर आपने फोटोज को अपने किसी दूसरे डिवाइस में ब्लूटूथ के जरिए या फिर किसी दूसरे डिवाइस में कॉपी भी कर लिया हो तो भी जो डिवाइस सर्विस सेंटर में देने जा रहे हैं उन्हें डिलीट करना ना भूलें।

मेमोरी और सिम कार्ड निकालना बहुत जरूरी
लोग अक्सर जल्दबाजी में सिम कार्ड निकालना और Smartphone में लगे मैमोरी कार्ड को निकालना भी भूल जाते हैं। मैमोरी कार्ड और सिम कार्ड ये दोनों ही कार्ड बहुत ही जरूरी हैं, दोनों ही अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाएं तो इनका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है तो चाहें जितनी भी जल्दबाजी हो सर्विस सेंटर में फोन देते वक्त इन दोनों ही कार्ड्स को निकालने ना भूलें।

जरूरी मैसेज हटाना क्यों जरूरी, देखें
हम सभी के Mobile Phone में बहुत से जरूरी मैसेज होते हैं जैसे कि बैंक से आए मैसेज जिसमें पैसों के लेन-देन जैसी जानकारियां होती हैं। ऐसे मैसेज डिलीट करना ना भूलें।

E Wallet Apps और बैंकिंग ऐप्स
Banking Apps के होने से कई काम आसान हो गए हैं, कई काम अब ऐप के जरिए घर बैठे ही हो जाते हैं जिससे समय और पैसे दोनों ही बच जाते हैं लेकिन एक बात जो आप लोगों को हमेशा गांठ बांध कर रखनी चाहिए और वह यह है कि जब भी अपना Smartphone Service Centre में देने जाएं तो सभी बैंकिंग ऐप्स और ई-वॉलेट ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें क्योंकि सर्विस सेंटर में फोन देने के बाद वैसे भी डेटा बचने की कोई गारंटी नहीं होती तो ऐसे में हो सकता है कि आपको ऐप्स को दोबारा ही इंस्टॉल करना पड़े तो इससे बेहतर की वित्तीय लेनदेन वाले ऐप्स जैसे बैंकिंग और ई-वॉलेट ऐप को हटाना बहुत ही जरूरी है।

Social Media Accounts के साथ करें ये काम
आप भी Facebook, माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, भूले से भी सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले इन सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट करना ना भूलें।

( स्रोत: नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment