Friday 28 April 2023

IPL 2023: 14 छक्के 27 चौके ... लखनऊ ने इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया

IPL2023: 14 छक्के , 27 चौके लगाकर  सीजन का सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया


मोहाली: कैरेबियाई पावरहाउस काइल मेयर्स और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल की रात आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो इस सीजन का बेस्ट स्कोर भी है। मेयर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाए जबकि स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली। आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाए।

IPL के टॉप-3 स्कोर
  • 263/5 बैगलोर
  • 257/5 लखनऊ
  • 248/3 बैंगलोर
टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2013 में बनाया था, उस मुकाबले में क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ 175 रन बनाए थे।
राहुल को छोड़कर सब चले
बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर सिर्फ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल नहीं चल सके और नौ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मैच की पहली गेंद पर गुरनूर बरार की गेंद पर उन्हें जीवनदान भी मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। मेयर्स ने पहले ही ओवर में अर्शदीप को चार चौके लगाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जड़े। मेयर्स के आउट होने के बाद स्टोइनिस और बदोनी ने 47 गेंद में 89 रन जोड़े। स्टोइनिस ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाए। लखनऊ ने आखिरी छह ओवर में 73 रन बनाये । स्टोइनिस 13वें ओवर में आउट हो जाते लेकिन लांग आन पर कैच लपकने के प्रयास में लियाम लिविंगस्टोन ने सीमारेखा को छू दिया।

हर गेंदबाज की बेदम पिटाई
तीन मैचों के बाद लौटकर कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। राहुल चाहर को छोड़कर उनके सभी छह गेंदबाजों ने दस रन प्रति ओवर से अधिक की औसत से रन दिए। फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन दे डाले। कागिसो रबाडा ने चार ओवर में 52 रन दिए हालांकि उन्हें दो विकेट मिले।

(स्रोत: नवभारत टाईम्स)



No comments:

Post a Comment