हमास ने 8 लोगों मौत की सजा दी, आंखों पर पट्टी बांधकर सड़क पर गोली मारी
हमास की पुलिस गाजा में सक्रिय
इजराइली आर्मी के गाजा शहर से हटने के बाद हमास की पुलिस फिर से सड़कों पर नजर आने लगी. सोमवार को इजरायल की जेलों से रिहा किए गए कैदियों को गाजा लाया गया. उस समय हमास के अल-क़ासम ब्रिगेड ने भीड़ को संभालने के लिए जवान भेजे. साथ ही हमास की सुरक्षा टीम ने उन परिवारों और गिरोहों के खिलाफ अभियान चलाया, जिन पर इजराइल से संबंध होने का शक था.
गाजा के निवासियों मे क्या कहा?
गाजा के एक निवासी ने कहा कि उनके यहां बहुत तेज लड़ाई हो रही है. हमास कोशिश कर रहा है कि वे फिलिस्तीन विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को खत्म करे. एक और निवासी मोहम्मद ने बताया कि शुजाइया इलाके में हमास सुरक्षा बल और हिलेस नाम के परिवार के बीच भी भारी गोलीबारी हुई. यह इलाका इजराइल की सीमा के पास है. मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने गोलीबारी की आवाजें सुनीं और हमास की कार्रवाई का समर्थन किया.
गाजा के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमास की नई सुरक्षा टीम डिटरेंस फोर्सगाजा में सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका की योजना साफ है. उन्होंने बताया कि पहले हमास को अपने सभी हथियार छोड़ने होंगे. फिर गाजा में हथियार बनाने की फैक्ट्रियों को बंद करना होगा और हथियारों की तस्करी रोकी जाएगी.
(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)
No comments:
Post a Comment