Monday, 17 November 2025

बिहार : लालू परिवार में कलह

बिहार : लालू परिवार में कलह


बिहार चुनाव परिणाम के बाद जितनी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की हार की चर्चा नहीं हो रही है, उससे अधिक लालू परिवार में कलह की चर्चा सुर्खियों में हैं. राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को अपनी एक किडनी देकर यश बंटोरनी वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य  चुनाव परिणाम के दूसरे दिन से ही एक के बाद एक आरोप लगा रही हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंदी गालियां देने और मारने के लिए चप्पल उठाने जैसे आरोप लगा रही हैं और राजनीति के साथ-साथ लालू परिवार से भी नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. कुल मिलाकर कर चुनावी हार से पहले ही लालू परिवार सदमे में था. इस समय सार्वजनिक रूप से पारिवारिक कलह जले में नमक का काम कर रहा है.

वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बहन के अपमान का बदला लेने की बात कर रहे हैं और एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है. कुल मिलाकर बिहार में सियासी पराजय के बाद लालू परिवार पारिवारिक कलह से जार-जार है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)

Sunday, 16 November 2025

Bihar cabinet meeting on Monday, to pave way for formation of new govt

Bihar cabinet meeting on Monday, to pave way for formation of new govt

PATNA: (Nov 16) Decks were being cleared on Sunday for the formation of a new government in Bihar with the scheduling of the last meeting of the outgoing cabinet, which would, understandably, authorise Chief Minister Nitish Kumar to take necessary action.

According to a notification of the cabinet secretariat department, the council of ministers will meet on Monday, when, according to a senior JD(U) leader, a resolution will be passed to "authorise" Kumar to meet the governor with the proposal to dissolve the outgoing assembly.

The development came on a day Chief Electoral Officer Vinod Singh Gunjiyal met Governor Arif Mohammed Khan with a list of the members elected in the recently held assembly polls, results of which were announced on Friday.

The NDA won a brute majority, bagging more than 200 seats of the 243-strong assembly, with BJP winning the maximum of 89 seats, followed by the JD(U)'s tally of 85, while Union minister Chirag Paswan’s LJP(RV) bagged 19, and another nine were won by smaller partners HAM and RLM.

Meanwhile, JD(U) working president Sanjay Kumar Jha, who was back from Delhi after holding parleys with the top BJP leadership over the formation of a new government in the state, called on the CM here.

Talking to reporters later, he said, "In a few days, the new government will be formed. You will get to know the details in due course. We are committed to fulfilling all the promises that we had made in the NDA's manifesto."

According to a JD(U) leader who did not wish to be identified, "It is almost certain that Prime Minister Narendra Modi will fly down for the swearing-in ceremony. It will be a grand function, most likely at the historical Gandhi Maidan, which can accommodate a large number of people."

Notably, Modi had addressed over a dozen rallies during the assembly poll campaign and at his last election meeting, he had promised to "be back for the swearing in of a new NDA government".

(Source :PTI)


Saturday, 8 November 2025

तेज प्रताप को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

तेज प्रताप को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला


लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ तेज प्रताप यादव को सुरक्षा देगी. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने हाल में ही गृह मंत्रालय को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया.

दरअसल बिहार में अपराध और चुनाव के बीच बढ़ते सियासी तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की थी.

अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव हत्या के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं जनता के साथ-साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए भी खतरा हैं. उन्होंने कहा था कि सियासी प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है. तेज प्रताप ने कहा था कि केंद्र और राज्य प्रशासन को उनकी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए ताकि वो बिना डरे चुनाव प्रचार कर सकें.

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार के मौजूदा हालात आप देख ही सकते हैं. एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं. कोई नहीं जानता कि कब और कहां कोई दुश्मन सामने आ जाए.

महुआ सीट से किस्मत आजमा रहे तेज प्रताप

बता दें कि बिहार की महुआ सीट से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पहले चरण में मतदान पूरा हो चुका है. वहीं, तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सियासी रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जेजेडी उसका समर्थन करेगी जो सरकार रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में बदलाव लाने का काम करेगी.

(tv9 भारतवर्ष)



Friday, 7 November 2025

PoK में फिर शहबाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा Gen-Z, युवाओं के आक्रोश से घबराया पाकिस्तान

PoK में फिर शहबाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा Gen-Z, युवाओं के आक्रोश से घबराया पाकिस्तान


मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद और आसपास के शहरों की सड़कें एक बार फिर आंदोलन की आग में झुलस रही हैं। PoK का जेन-जेड इस बार आर-पार के मूड में दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी गुस्सा भड़क उठा है। विश्वविद्यालयों की बढ़ती फीस और परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब आजादी, आर्थिक राहत और पाकिस्तानी राज्य की कथित शोषण नीतियों के व्यापक विरोध में बदल गया है।

शहबाज सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा

शरीफ प्रशासन पहले से ही राष्ट्रीय आर्थिक संकट और गठबंधन कलह से जूझ रहा है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने 4 नवंबर को "फीस माफी समिति" की घोषणा की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे चाल बताया। इस बीच 200 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें छात्र नेता शामिल हैं। छात्रों ने आंदोलन को दमन का आरोप लगाया। शरीफ की प्रमुख सहयोगी  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने आंदोलनकारियों से संवाद की अपील की, लेकिन छात्रों ने कहा कि पीएमएल-एन के कट्टरपंथी "भारतीय एजेंट" का ताना मारते हैं। इसलिए वह वार्ता को तैयार नहीं हुए। 

मुजफ्फराबाद की सड़कों पर भारी आक्रोश

जेन-जेड का इस बार का आंदोलन लगातार विराट होता जा रहा है। इस पर भारत के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय नजरें टिकी हैं। भारत  पीओके को अपना क्षेत्र मानता है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "दमन से स्व-निर्धारण की गूंज तेज होती है।" पांचवें दिन की रात होते ही मुजफ्फराबाद की मुख्य सड़कों पर बैरिकेड्स खड़े हैं और विश्वविद्यालय बंद हैं। जेन जेड की डिजिटल चतुराई-लाइव स्ट्रीमिंग और एन्क्रिप्टेड ऐप्स से समन्वय सरकार की पुरानी रणनीति से आगे निकल गई है। क्या यह "उबाल" रियायतों से शांत होगा, या पीओके का अगला स्वायत्तता आंदोलन बन जाएगा? फिलहाल, आंसू गैस के धुएं में युवाओं की आवाजें गूंज रही हैं। 

(स्रोत: India TV.in)

दुनिया के सबसे उम्रदराज लीडर ने फिर जीता राष्ट्रीय चुनाव और 92 साल की उम्र में 8वीं बार बने कैमरून के राष्ट्रपति

दुनिया के सबसे उम्रदराज लीडर ने फिर जीता राष्ट्रीय चुनाव और 92 साल की उम्र में 8वीं बार बने कैमरून के राष्ट्रपति


याओंडे (कैमरून): कैमरून की राजधानी याउंडे में बुधवार को एक ऐतिहासिक क्षण घटित हुआ। दुनिया के सबसे उम्रदराज राज्य प्रमुख 92 वर्षीय पॉल बिया ने एक बार फिर भारी बहुमत से राष्ट्रीय चुनाव जीत लिया।

पॉल बिया लगातार 8वीं बार कैमरून देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। यह शपथ 27 अक्टूबर को हुए विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत के बाद ली गई, जिसमें उन्होंने 53.66 प्रतिशत वोट हासिल किए। 

विपक्ष ने लगाया धांधली का आरोप

बिया का यह सात वर्षीय कार्यकाल 1982 से जारी उनकी लंबी सत्ता यात्रा को और मजबूत करेगा, जो अफ्रीका की राजनीति में एक अनोखा रिकॉर्ड है। पॉल बिया का जन्म 13 फरवरी 1933 को हुआ। 

वे 1975 से प्रधानमंत्री रह चुके हैं और 1982 से राष्ट्रपति हैं। उनकी बढ़ती उम्र के बावजूद उन्हें चुनाव में कोई मजबूत चुनौती नहीं मिली। मुख्य विपक्षी नेता जॉन फ्रु नदी ने धांधली के आरोप लगाए, लेकिन संवैधानिक कोर्ट ने बिया की जीत को मंजूरी दी।

(स्रोत: AP & India TV.in)


Cricket : भारत के ऑलराउंडर्स से हारा ऑस्ट्रेलिया, T20 सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

Cricket : भारत के ऑलराउंडर्स से हारा ऑस्ट्रेलिया, T20 सीरीज में ली 2-1 की बढ़त


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में 48 रन से हरा दिया. गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने 3 ऑलराउंडर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. 

इसके साथ ही भारत ने सीरीज हारने का खतरा भी टाल दिया और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जवाब में सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल, जिन्होंने अहम रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.

(स्रोत : tv9 भारतवर्ष)

Bihar Election : पहले चरण में बिहार ने रचा इतिहास, रिकॉर्डतोड़ 64.66% हुई वोटिंग

Bihar Election : पहले चरण में बिहार ने रचा इतिहास, रिकॉर्डतोड़ 64.66% हुई वोटिंग


बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. 18 जिलों की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग हुई है, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है. 

इससे पहले साल 2000 में 62.57 फीसदी वोट पड़े थे. आज हुए मतदान को लेकरराज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं के अलावा वोटिंग शांतिपूर्ण रही. 

मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं.

(स्रोत: tv9 Bharatvarsh)

Monday, 3 November 2025

मध्य प्रदेश में मदरसे से चल रहा था नकली नोट का काम, मास्टरमाइंड निकला इमाम

मध्य प्रदेश में मदरसे से चल रहा था नकली नोट का काम, मास्टरमाइंड निकला इमाम

मध्य प्रदेश में एक मदरसे से नकली नोट छापने का एक बड़ा गिरोह सामने आया है. 

पुलिस के अनुसार, जिस मदरसे में बच्चों की पढ़ाई होनी थी, वहीं नकली नोटों की छपाई की जा रही थी. इस पूरे मामले का कथित मास्टरमाइंड मदरसे का इमाम जुबैर अंसारी है. 

पुलिस ने उसके पास से 19 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. यह मामला एक वायरल वीडियो के आधार पर गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सामने आया.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जुबैर अंसारी के कमरे पर छापा मारा, जहां से 500 और 100 रुपए के नकली नोटों के बंडल मिले. जांच के दौरान, पुलिस ने नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाले पेपर, डाई और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)

गुफा में पाकिस्तान कर रहा है परमाणु परीक्षण? डोनाल्ड ट्रंप ने उगल दिया सच

गुफा में पाकिस्तान कर रहा है परमाणु परीक्षण? डोनाल्ड ट्रंप ने उगल दिया सच


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में परमाणु परीक्षण की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका परमाणु हथियारों के परीक्षण की प्रक्रिया तुरंत फिर से शुरू करेगा. इसी के बाद अब पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की टेस्टिंग को लेकर ट्रंप ने बड़ा खुलासा किया है.

ट्रंप ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु टेस्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस, चीन, नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान जैसे देशों की गतिविधियां इस बात का सबूत हैं कि अमेरिका को भी अपने परमाणु टेस्ट फिर से शुरू करने चाहिए.

(स्रोत: इंडिया टीवी.in)

अब न चाहकर भी आपको ट्रेन में लेना पड़ेगा खाना? IRCTC ने चुपचाप किया बड़ा बदलाव

अब न चाहकर भी आपको ट्रेन में लेना पड़ेगा खाना? IRCTC ने चुपचाप किया बड़ा बदलाव


वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए एक नई दिक्कत सामने आई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने चुपचाप इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे “नो फूड ऑप्शन” यानी बिना खाना लिए टिकट बुक करने का ऑप्शन हटा दिया गया है। इस फैसले ने यात्रियों को हैरान कर दिया है, क्योंकि अब उन्हें न चाहते हुए भी खाने के लिए 300 से 400 रुपये तक एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ रहा है।

पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान यात्री अपनी सुविधा के अनुसार “नो मील” या “नो फूड” का ऑप्शन चुन सकते थे। इससे खासतौर पर छोटे सफर करने वालों को राहत मिलती थी, जो ट्रेन में भोजन नहीं लेना चाहते थे। लेकिन अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर यह सुविधा नहीं दिख रही और यात्रियों को मजबूरन मील टाइप (वेज, नॉन-वेज, जैन या डायबिटिक मील) चुननी पड़ रही है।

यात्रियों में नाराजगी

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जताई है। कई लोगों ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि यह बदलाव चुपचाप किया गया और टिकट बुक करते समय उन्हें बिना जानकारी के ही एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़े। एक यूजर ने लिखा, “मैं सिर्फ तीन घंटे के सफर पर था, लेकिन सिस्टम ने अपने आप मील जोड़ दिया- बिना पूछे ही!”

रेलवे अधिकारियों क्या कहना?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने दावा किया है कि “नो फूड” ऑप्शन पूरी तरह हटाया नहीं गया है, बल्कि उसकी जगह में थोड़ा बदलाव किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए ऑप्टृ-आउट करने का ऑप्शन अभी भी उसी पेज पर मौजूद है, बस थोड़ा ध्यान से देखने की जरूरत है। फिर भी, यात्रियों में भ्रम और असंतोष बना हुआ है, क्योंकि अधिकतर लोगों को यह ऑप्शन दिख नहीं रहा। एक्सपर्ट का कहना है कि रेलवे को अपने पोर्टल और ऐप में पारदर्शिता लानी चाहिए, ताकि यात्रियों को किसी भी सेवा के लिए मजबूर न किया जाए।

(स्रोत: इंडिया टी वी.in)


Womens World Cup 2025: टीम इंडिया को असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं बल्की मिलेगी रेप्लिका ट्रॉफी

Womens World Cup 2025: टीम इंडिया को असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं बल्की मिलेगी रेप्लिका ट्रॉफी


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया को चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली लेकिन आपको बता दें ये ट्रॉफी भारतीय टीम से वापस ले ली जाएगी और इसकी वजह है आईसीसी का नियम.आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली किसी भी टीम को असली ट्रॉफी नहीं दी जाती. इसकी बजाए उन्हें डमी या रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है. असली ट्रॉफी उस वक्त मिलती है जब अवॉर्ड सेरेमनी हो, फोटोशूट के बाद वो वापस आईसीसी के पास चली जाती है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया को चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली लेकिन आपको बता दें ये ट्रॉफी भारतीय टीम से वापस ले ली जाएगी और इसकी वजह है आईसीसी का नियम.आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली किसी भी टीम को असली ट्रॉफी नहीं दी जाती. इसकी बजाए उन्हें डमी या रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है. असली ट्रॉफी उस वक्त मिलती है जब अवॉर्ड सेरेमनी हो, फोटोशूट के बाद वो वापस आईसीसी के पास चली जाती है.

महिला वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी की खासियत

महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी की बात करें तो इसका वजन 11 किलो है. इसकी ऊंचाई लगभग 60 सेंटीमीटर है. ये चांदी और सोने से बनी है. इसके तीन कॉलम चांदी के हैं जो स्टंप और बेल्स के आकार के हैं. वहीं इसका टॉप गोल सोने का ग्लोब है. इस ट्रॉफी पर अबतक के विजेताओं के नाम भी उकेरे हुए हैं. इस बार भारत का नाम पहली बार इस ट्रॉफी में जुड़ा है. महिला वर्ल्ड कप के अबतक 13 एडिशंस हुए हैं जिसमें 7 बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना है. 4 खिताब इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड और भारत के नाम एक-एक खिताब है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


Womens Cricket World Cup 2025: भारत पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन

Womens Cricket World Cup 2025: भारत पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन


भारत की बेटियों ने वो कर दिखाया है जिसका इंतजार 150 करोड़ हिंदुस्तानियों को लंबे समय था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी और फाइनल के दबाव में बिखर गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलफार्ट ने जरूर शतक लगाया लेकिन इस खिलाड़ी के आउट होते ही पूरा मैच बदल गया.

शेफाली और दीप्ति ने दिखाया दम

भारत की जीत की स्क्रिप्ट शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने लिखी. शेफाली ने फाइनल मैच में 87 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लिए वहीं दीप्ति ने भी 58 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट झटके और उन्होंने एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया.

12 हार के बाद हुआ चमत्कार

कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए खासतौर पर ये जीत बेहद खास है क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले 12 आईसीसी टूर्नामेंट खेले थे और हर बार उन्हें नाकामी मिली. वो वनडे वर्ल्ड कप 2009,2013, 2017 और 2022 में खेलीं. टी20 वर्ल्ड कप उन्होंने 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023 में खेला लेकिन वो नाकाम रहीं. अबजाकर आखिरकार वो 2025 में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर पाई हैं.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


Sunday, 2 November 2025

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार

 दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार



दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में मोकामा के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार देर रात पटना पुलिस ने मोकामा के छोटे सरकार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उनके साथ पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस भी थे.

अनंत सिंह समेत 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस मामले में अनंत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी हैं. दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह समेत 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. बाद में पियूष प्रियदर्शी ने 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवायी थी. वहीं, पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की थी. अनंत सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

अब तक 80 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने दुलारचंद हत्याकांड मामले में करगिल आवास से आधी रात को गिरफ्तार किया. आनंत सिंह के सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दुलारचंद यादव मर्डर केस में पुलिस पर हमला, पथराव व अन्य मामले में कुल 80 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.

चुनाव आयोग ने एसपी को बदलने का दिया आदेश

इससे पहले, चुनाव आयोग ने बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के तबादले और 3 अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था. गुरुवार को मोकामा में हुई हिंसा में गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की मौत हो गयी थी. पटना से 100 किलोमीटर दूर मोकामा विधानसभा सीट पर दुलारचंद के भतीजे पीयूष प्रियदर्शी जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

अनंत सिंह को दुलारचंद के पोते ने बनाया है आरोपी

मोकामा से जदयू उम्मीदवार और स्थानीय कद्दावर नेता अनंत सिंह को मृतक के पोते की शिकायत के आधार पर दर्ज एक प्राथमिकी में 4 अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है. प्रशांत किशोर के नेता जन सुराज की शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी, जबकि तीसरा मामला पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर दर्ज किया. बिहार में 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

(स्रोत: प्रभात खबर)


Wednesday, 29 October 2025

Delhi conducts cloud seeding trials after 53 years, but skies stay dry

 Delhi conducts cloud seeding trials after 53 years, but skies stay dry

NEW DELHI: (Oct 28) After a gap of 53 years, Delhi conducted cloud seeding trials on Tuesday to induce artificial rain in the national capital amid surging pollution levels, even as the weather department did not record any traces of rainfall in the city.

The Delhi government, in collaboration with IIT-Kanpur, conducted the trials in parts of Delhi, including Burari, north Karol Bagh, Mayur Vihar, and Badli, with more such exercises planned over the next few days, Environment Minister Manjinder Singh Sirsa said.

Later, in the evening, the government in a report said that the cloud seeding trials helped in reduction of particulate matter at locations where the exercise was carried out even as conditions were not ideal for it.

(Source: PTI)


Friday, 24 October 2025

टीम इंडिया की महीला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री

टीम इंडिया की महीला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री


भारत ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन (डकवर्थ-लुइस मेथड) से हरा दिया. टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के रिकॉर्डतोड़ शतक और यादगार साझेदारी के दम पर ये बड़ी जीत हासिल की. 

इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई, जबकि न्यूजीलैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार 23 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पर बड़ा दबाव था. टीम इंडिया अपने पिछले तीनों मैच हार गई थी और यहां उसे हर हाल में जीत की जरूरत थी.

टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई. 

टीम इंडिया 2017 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)

Thursday, 23 October 2025

INS Vikrant is a symbol of India’s rising power and self-reliance: Modi

INS Vikrant is a symbol of India’s rising power and self-reliance: Modi


Prime Minister Narendra Modi celebrated Diwali with the Indian Navy aboard INS Vikrant, India’s first indigenous aircraft carrier, off the coast of Goa and Karwar on Monday, continuing his annual tradition of spending the festival with the armed forces.

Addressing hundreds of Navy personnel, the Prime Minister said he felt “fortunate” to celebrate the festival of lights among the “brave defenders of the nation.” He described the moment as “memorable,” saying, “On one side, I see the boundless ocean, and on the other, the strength of Mother India’s soldiers. The sun’s reflection on the water is like the glow of Diwali lamps lit by your courage.”

Praising INS Vikrant as a symbol of India’s rising power and self-reliance, Modi said it represents “21st-century India’s hard work, innovation, and commitment.” He lauded the Navy’s role in Operation Sindoor, launched in May after a terror attack in Jammu and Kashmir’s Pahalgam, which he said brought Pakistan “to its knees.”

Recalling his night aboard the carrier, Modi said the enthusiasm of the sailors and their patriotic songs about Operation Sindoor reflected the spirit of a “new, confident India.”

(Source: PNS & The Pioneer)


Monday, 20 October 2025

बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव पर FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव पर FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप


जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव पर FIR दर्ज की गई है. तेज प्रताप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. उन्होंने प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस स्टिकर, सायरन और लाइट लगाकर नामांकन किया था. तेज प्रताप यादव वैशाली के महुआ विधानसभा से उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ एफआईआर महुआ थाने में दर्ज की गई.

महुआ के अंचलाधिकारी मनी कुमार वर्मा के निर्देश पर FIR दर्ज की गई. वायरल वीडियो के आधार पर चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई की मांग की. दरअसल, नामांकन रैली के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, सायरन और लाइट लगाकर प्रचार किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उनकी पार्टी का झंडा लहराते हुए पुलिस स्कॉर्ट के साथ दिखाई दे रहा है.
तेज प्रताप के सरकारी आवास पर छापेमारी

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, किसी उम्मीदवार को चुनावी रैली या प्रचार के लिए पुलिस गाड़ी या स्कॉर्ट की सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. यह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. हालांकि, बाद में पुलिस ने जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के नामांकन रैली के दौरान एक संदिग्ध वाहन के इस्तेमाल के बाद उनके सरकारी आवास पर छापेमारी भी की.

(स्रोतः tv9 भारतवर्ष)


Cricket: IND vs AUS, 1st ODI: टीम इंडिया के साथ पर्थ में अनर्थ, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

Cricket: IND vs AUS, 1st ODI: टीम इंडिया के साथ पर्थ में अनर्थ, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत


वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. 

पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पस्त नजर आई. यहां तक कि लंबे समय बाद टीम में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा कोई भी असर नहीं छोड़ सके. 

बारिश की दखल से बुरी तरह प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रविवार 19 अक्टूबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. ये मैच दोनों टीम के लिए खास था. टीम इंडिया इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेल रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को कभी भी इस मैदान पर जीत नहीं मिली थी.

टीम इंडिया में बहुत दिनों बाद रोहित शर्मा तथा  विराट कोहली की वापसी हो रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतर रही थी. टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाज फेल हुए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट (मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन) ने अपना योगदान दिया. 

इसका नतीजा ये हुआ कि इस मैदान पर पिछले तीनों ODI मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली जीत मिल ही गई.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


दीपोत्सव 2025 में रचा अयोध्या नगरी ने नया रिकॉर्ड; 26 लाख दीपों की चमक से जगमगा उठा सरयू तट, 2,128 लोगों ने लिया आरती में भाग

दीपोत्सव 2025 में रचा अयोध्या नगरी ने नया रिकॉर्ड; 26 लाख दीपों की चमक से जगमगा उठा सरयू तट, 2,128 लोगों ने लिया आरती में भाग


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम और माता सीता के प्रतीकात्मक रूपों का ‘राज्याभिषेक’ कर नौवें भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना और विशेष कार्यक्रमों के बाद उन्होंने दीपोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी, तो इसका उद्देश्य दुनिया को दिखाना था कि असली दीपोत्सव कैसा होता है। सरयू तट पर राम की पैड़ी पर आयोजित इस भव्य अवसर पर शानदार लेजर और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया गया। दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजा घाट भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा था।

दीपोत्सव 2025 में 26,17,215 दीप प्रज्वलित

इस वर्ष दीपोत्सव समारोह के दौरान दो विश्व कीर्तिमान स्थापित किए गए। एक साथ 26,17,215 दीप प्रज्वलित किए गए और 2,128 लोगों ने एक साथ सरयू आरती में भाग लिया। ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों ने ड्रोन के माध्यम से दीपों की गणना की पुष्टि की और इसे आधिकारिक रूप से दर्ज किया।


अयोध्या में राज्याभिषेक समारोह में पहुंचे संतों ने इस दीपोत्सव को प्राचीन विक्रमादित्य की परंपरा का पुनरुत्थान बताते हुए कहा कि इसे देखकर त्रेता युग का अनुभव हुआ। संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने वह किया जो युगों तक असंभव माना जाता था।

उपलब्धि के सम्मान में मुख्यमंत्री को दो गिनीज प्रमाणपत्र

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस उपलब्धि के सम्मान में मुख्यमंत्री को दो गिनीज प्रमाणपत्र प्रदान किए। पहला पुरस्कार “सबसे बड़ी संख्या में तेल के दीये जलाने” के लिए और दूसरा पुरस्कार “सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ आरती करने” के लिए दिया गया। अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने भगवान राम को “मिथक” बताया और समाजवादी पार्टी की सरकार में रामभक्तों पर गोलियां चलाई गईं।


(स्रोत: टाईम्स नाऊ / नवभारत टाईम्स)


Friday, 17 October 2025

राजग (NDA) बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा, मुख्यमंत्री का फैसला बाद में होगा : अमित शाह

राजग (NDA) बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा, मुख्यमंत्री का फैसला बाद में होगा : अमित शाह



पटना: 16 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के सहयोगी दल बिहार विधानसभा चुनाव जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों द्वारा लिया जाएगा।

शाह ने नीतीश कुमार को भारतीय राजनीति का एक प्रमुख समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष की राजनीति हमेशा कांग्रेस विरोधी रही है और वह जेपी आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे और उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

(स्रोत: पी० टी० आई० " भाष")


Thursday, 16 October 2025

कारोबारी से मांगी रिश्वत, 5 लाख घुस लेते पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार

कारोबारी से मांगी रिश्वत, 5 लाख घुस लेते पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर  गिरफ्तार


पंजाब में आज CBI ने एक बड़ी कार्रवाई की. तेज तर्रार IPS अधिकारी और रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

आरोप है कि DIG ने एक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए महीने की रिश्वत मांगी थी. कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI से की, जिसके बाद CBI ने हरचरण सिंह भुल्लर को ट्रैप करना शुरू किया. गुरुवार को जब भुल्लर अपने ऑफिस में कारोबारी से रिश्वत ले रहे थे, तब CBI ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया.

सूत्रों से मुताबिक, उनकी गिरफ्तार मोहाली स्थिति ऑफिस से हुई, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है. फिलहाल CBI की टीम ने हरचरण सिंह भुल्लर   के मोहाली स्थित ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर पर जांच कर रही है. 

घर पर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई है, नोटों की गिनती की जा रही है. ऐसे में अभी उनके घर से कितना पैसा बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब तक उनके घर से 5 करोड़ के आसपास कैश बरामद हो चुका है. वहीं डेढ़ किलो से अधिक सोना, 15 से अधिक प्रॉपर्टी और कई लग्जरी गाड़ियां भी DIG के पास होने की बात सामने आ रही है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


Wednesday, 15 October 2025

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में फिर गोलीबारी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में फिर गोलीबारी

पेशावर: 15 अक्टूबर (एपी) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों के बीच मंगलवार को सुदूर उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़पें हुईं।

पाकिस्तान की सरकारी मीडिया ने अपनी खबर में अफगानिस्तान के सैनिकों पर ‘‘बिना उकसावे के गोलीबारी’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

(स्रोत: पी० टी० आई० 'भाषा')


हमास ने 8 लोगों मौत की सजा दी, आंखों पर पट्टी बांधकर सड़क पर गोली मारी

हमास ने 8 लोगों मौत की सजा दी, आंखों पर पट्टी बांधकर सड़क पर गोली मारी


हमास ने 8 लोगों को बीच सड़क पर गोली मार दी है. जिन लोगों को गोली मारी गई, उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और वे घुटनों के बल बैठे थे. हमास ने इसका वीडियो भी जारी किया है. इन्हें देशद्रोही और इजराइल समर्थक बताते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी. घटना सोमवार शाम की है. इसी समय गाजा के कुछ इलाकों में हमास की सुरक्षा बल और कुछ हथियारबंद परिवारों के बीच झड़पें भी हुईं.

फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) ने घटना की निंदा की है. PA ने कहा कि गाजा में हमास द्वारा बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के लोगों को मौत की सजा देना गलत है. उन्होंने कहा कि गाजा में जो हालात खराब हो रहे हैं, उसे सुधारने के लिए सही और कानूनी नेतृत्व की जरूरत है. यह सब उस ऐसे समय हुआ है, जब हमास और इजराइल के बीच संघर्षविराम चल रहा था.

SC seeks responses of Centre, states on PIL for presence of lawyer during police quizzing

SC seeks responses of Centre, states on PIL for presence of lawyer during police quizzing

NEW DELHI: (Oct 15) The Supreme Court on Wednesday asked the Centre, all the states and Union territories to respond to a PIL seeking a declaration that an individual has a fundamental right to have his or her lawyer present during interrogation by police or other probe agencies.

A bench comprising Chief Justice BR Gavai and Justice K Vinod Chandran issued notices on the plea filed by lawyer Shaffi Mather, who has sought to read such a right as part of the constitutional guarantees under Articles 20(3), 21, and 22 of the Constitution.

At the outset, the bench asked senior advocate Maneka Guruswamy, appearing for Mather, whether the PIL cited any instances of duress or coercion faced by individuals during questioning.

(Source: PTI)


Monday, 13 October 2025

गाजा युद्धविराम का असर, हमास करेगा सोमवार को 48 बंदियों की रिहाई, इजराइल भी करेगा 2 हजार को आजाद

गाजा युद्धविराम का असर, हमास करेगा सोमवार को 48 बंदियों की रिहाई, इजराइल भी करेगा 2 हजार को आजाद


हमास और इजराइल के बीच लंबे समय से छिड़े संघर्ष के बाद कैदियों की रिहाई पर सहमति हो गई है. इसी के तहत हमास ने पुष्टि की है कि अमेरिकी मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के तहत गाजा में बंधक बनाए गए 48 लोगों की रिहाई सोमवार सुबह से शुरू होगी. माना जा रहा है कि 48 में से 20 बंधक जिंदा हैं और 28 की मौत हो चुकी है.

सीनियर हमास अधिकारी उसामा हमदान ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार, कैदी अदला-बदली की प्रक्रिया सोमवार सुबह शुरू होगी और इस मामले में कोई नया बदलाव नहीं है.

इजराइल करेगा 2 हजार बंदियों को रिहा

चरणबद्ध समझौते के तहत हमास पहले बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बाद इजराइल लगभग 2 हजार फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा. हमास ने संकेत दिया है कि उसे 72 घंटे की समयसीमा में मृत बंधकों के शवों को ढूंढने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और इजराइल इस स्थिति को जानता है.

समझौते का पहला चरण शुक्रवार को स्थानीय समय दोपहर 12 बजे से लागू हुआ. इजराइल की ओर से युद्धविराम और आंशिक सैनिक वापसी के बाद विस्थापित परिवारों को अपने तबाह घरों में लौटने की अनुमति मिली.

कुछ लोगों की रिहाई पर बातचीत जारी

हमदान ने कहा कि किन फिलिस्तीनी कैदियों को इजराइल की ओर से रिहा किया जाएगा, इस पर बातचीत अभी जारी है क्योंकि इजराइल कुछ लोगों को रिहा करने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, अंतिम सूची रविवार सुबह तक तैयार हो जानी चाहिए.

एएफपी के अनुसार हमदान ने बताया, हमास के कैदी कार्यालय ने कहा है कि अब तक यह प्रक्रिया पूरी तरह अंतिम रूप नहीं ले पाई है. इजराइल कुछ नामों को रिहा करने से अब भी इनकार कर रहा है. हालांकि, वार्ता प्रतिनिधिमंडल उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

मिस्र में वार्ता में हमास नहीं होगा शामिल

गाजा युद्धविराम को अंतिम रूप देने के लिए मिस्र में सोमवार को अहम वार्ता होने वाली है. इस वार्ता में शामिल होने से हमास ने इनकार कर दिया है. हमास ने कहा है कि उसे ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों से असहमति है. हमास नेताओं ने अपने सदस्यों को गाजा छोड़ने के प्रस्ताव को भी बेतुका करार दिया था.

यह घोषणा सोमवार को शरम अल-शेख में होने वाले गाजा शांति शिखर सम्मेलन से ठीक पहले की गई है, जिसकी सह-अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी करेंगे. इस सम्मेलन में 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे.

शिखर सम्मेलन का मकसद गाजा में युद्ध को समाप्त करने और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अंतिम समझौते को फाइनल करना है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


Sunday, 12 October 2025

सहारनपुर: मस्जिद में कारी ने किया नाबालिग से रेप, बाहर खड़े रहे दोस्त… बदहवास हालत में मिली लड़की

सहारनपुर: मस्जिद में कारी ने किया नाबालिग से रेप, बाहर खड़े रहे दोस्त… बदहवास हालत में मिली लड़की


सहारनपुर जिले में एक मस्जिद के अंदर एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना इसी जिले के एक कस्बे की मस्जिद में हुई, जहां एक कारी ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. गुस्साए लोगों ने कारी को पकड़ लिया, जबकि उसके साथी भाग गए. पीड़िता इस घटना के बाद सदमे में है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मामला जिले की नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की मस्जिद की बताया जा रहा है. यहां एक कारी ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी के दो साथी बाहर पहरे पर खड़े रहे. मामले की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने कारी को पकड़ लिया, जबकि उसके साथी मौके से भाग निकले.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

मामले में किशोरी कस्बा स्थित मस्जिद में 14 वर्षीय छात्रा पढ़ती है. परिजनों के मुताबिक छात्रा रविवार दोपहर मस्जिद के बाहर लगी टंकी से पानी भरने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू की. उस दौरान उन लोगों ने मस्जिद के दरवाजे बंद देखे तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद वे दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो छात्रा बदहवास हालत में थी.

पीड़िता ने बताई आपबीती

इसके बाद रोती-बिलखती छात्रा ने बताया कि मस्जिद का कारी शाहवेज उसे जबरन मस्जिद के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया. इस दौरान कारी के दो साथी कमरे के बाहर पहरेदारी करते रहे. मामले में परिजनों ने लोगों की मदद से कारी को पकड़ लिया, जबकि उसके दोनों साथी मौके से भाग गए. मामले में लोगों ने कारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने क्या कहा?

मामले के संबंध में सीओ ने बताया कि आरोपी कारी शाहवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में फरार अन्य दो आरोपीयों की तलाश कर रही है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)

बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फाइनल, BJP 101, JDU 101, LJP (R) 29, RLM और HAM को 6-6 सीटें

बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फाइनल, BJP 101, JDU 101, LJP (R) 29, RLM और HAM को 6-6  सीटें


पटना: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में चल रहा सीटों के बंटवारे का सस्पेंस अब समाप्त हो गया है। एक लंबी चर्चा के बाद, गठबंधन के प्रमुख दलों ने अपने-अपने हिस्से की सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बंटवारे में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पास गई है, जबकि छोटे सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीटें मिली हैं। इस घोषणा के साथ ही, अब सभी दलों का ध्यान उम्मीदवारों के चयन और जमीनी स्तर पर प्रचार की रणनीति पर केंद्रित हो गया है।

बीजेपी और जेडीयू को बराबर सीटें

एनडीए में सीटों के बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू ने बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। दोनों दल 101-101 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। ये फैसला गठबंधन में संतुलन बनाए रखने और आपसी सहमति को दिखाता है। पिछले चुनावों के प्रदर्शन और गठबंधन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह बंटवारा दोनों बड़ी पार्टियों के लिए अहम माना जा रहा है।

छोटे सहयोगी दलों को भी मिली हिस्सेदारी

गठबंधन में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जो उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को दिखाता है। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। इस तरह, एनडीए ने अपने सभी सहयोगियों को समायोजित करते हुए एक व्यापक चुनावी गठबंधन तैयार किया है।

(स्रोत: नवभारत टाईम्स)