Saturday, 8 November 2025

तेज प्रताप को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

तेज प्रताप को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला


लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ तेज प्रताप यादव को सुरक्षा देगी. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने हाल में ही गृह मंत्रालय को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया.

दरअसल बिहार में अपराध और चुनाव के बीच बढ़ते सियासी तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की थी.

अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव हत्या के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं जनता के साथ-साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए भी खतरा हैं. उन्होंने कहा था कि सियासी प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है. तेज प्रताप ने कहा था कि केंद्र और राज्य प्रशासन को उनकी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए ताकि वो बिना डरे चुनाव प्रचार कर सकें.

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार के मौजूदा हालात आप देख ही सकते हैं. एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं. कोई नहीं जानता कि कब और कहां कोई दुश्मन सामने आ जाए.

महुआ सीट से किस्मत आजमा रहे तेज प्रताप

बता दें कि बिहार की महुआ सीट से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पहले चरण में मतदान पूरा हो चुका है. वहीं, तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सियासी रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जेजेडी उसका समर्थन करेगी जो सरकार रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में बदलाव लाने का काम करेगी.

(tv9 भारतवर्ष)



No comments:

Post a Comment