Sunday, 2 November 2025

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार

 दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार



दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में मोकामा के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार देर रात पटना पुलिस ने मोकामा के छोटे सरकार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उनके साथ पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस भी थे.

अनंत सिंह समेत 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस मामले में अनंत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी हैं. दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह समेत 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. बाद में पियूष प्रियदर्शी ने 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवायी थी. वहीं, पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की थी. अनंत सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

अब तक 80 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने दुलारचंद हत्याकांड मामले में करगिल आवास से आधी रात को गिरफ्तार किया. आनंत सिंह के सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दुलारचंद यादव मर्डर केस में पुलिस पर हमला, पथराव व अन्य मामले में कुल 80 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.

चुनाव आयोग ने एसपी को बदलने का दिया आदेश

इससे पहले, चुनाव आयोग ने बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के तबादले और 3 अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था. गुरुवार को मोकामा में हुई हिंसा में गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की मौत हो गयी थी. पटना से 100 किलोमीटर दूर मोकामा विधानसभा सीट पर दुलारचंद के भतीजे पीयूष प्रियदर्शी जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

अनंत सिंह को दुलारचंद के पोते ने बनाया है आरोपी

मोकामा से जदयू उम्मीदवार और स्थानीय कद्दावर नेता अनंत सिंह को मृतक के पोते की शिकायत के आधार पर दर्ज एक प्राथमिकी में 4 अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है. प्रशांत किशोर के नेता जन सुराज की शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी, जबकि तीसरा मामला पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर दर्ज किया. बिहार में 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

(स्रोत: प्रभात खबर)


No comments:

Post a Comment