Cricket : भारत के ऑलराउंडर्स से हारा ऑस्ट्रेलिया, T20 सीरीज में ली 2-1 की बढ़त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में 48 रन से हरा दिया. गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने 3 ऑलराउंडर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली.
इसके साथ ही भारत ने सीरीज हारने का खतरा भी टाल दिया और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जवाब में सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल, जिन्होंने अहम रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
(स्रोत : tv9 भारतवर्ष)

No comments:
Post a Comment