Monday, 17 November 2025

बिहार : लालू परिवार में कलह

बिहार : लालू परिवार में कलह


बिहार चुनाव परिणाम के बाद जितनी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की हार की चर्चा नहीं हो रही है, उससे अधिक लालू परिवार में कलह की चर्चा सुर्खियों में हैं. राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को अपनी एक किडनी देकर यश बंटोरनी वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य  चुनाव परिणाम के दूसरे दिन से ही एक के बाद एक आरोप लगा रही हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंदी गालियां देने और मारने के लिए चप्पल उठाने जैसे आरोप लगा रही हैं और राजनीति के साथ-साथ लालू परिवार से भी नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. कुल मिलाकर कर चुनावी हार से पहले ही लालू परिवार सदमे में था. इस समय सार्वजनिक रूप से पारिवारिक कलह जले में नमक का काम कर रहा है.

वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बहन के अपमान का बदला लेने की बात कर रहे हैं और एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है. कुल मिलाकर बिहार में सियासी पराजय के बाद लालू परिवार पारिवारिक कलह से जार-जार है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)

No comments:

Post a Comment