Thursday, 16 October 2025

कारोबारी से मांगी रिश्वत, 5 लाख घुस लेते पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार

कारोबारी से मांगी रिश्वत, 5 लाख घुस लेते पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर  गिरफ्तार


पंजाब में आज CBI ने एक बड़ी कार्रवाई की. तेज तर्रार IPS अधिकारी और रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

आरोप है कि DIG ने एक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए महीने की रिश्वत मांगी थी. कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI से की, जिसके बाद CBI ने हरचरण सिंह भुल्लर को ट्रैप करना शुरू किया. गुरुवार को जब भुल्लर अपने ऑफिस में कारोबारी से रिश्वत ले रहे थे, तब CBI ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया.

सूत्रों से मुताबिक, उनकी गिरफ्तार मोहाली स्थिति ऑफिस से हुई, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है. फिलहाल CBI की टीम ने हरचरण सिंह भुल्लर   के मोहाली स्थित ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर पर जांच कर रही है. 

घर पर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई है, नोटों की गिनती की जा रही है. ऐसे में अभी उनके घर से कितना पैसा बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब तक उनके घर से 5 करोड़ के आसपास कैश बरामद हो चुका है. वहीं डेढ़ किलो से अधिक सोना, 15 से अधिक प्रॉपर्टी और कई लग्जरी गाड़ियां भी DIG के पास होने की बात सामने आ रही है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


No comments:

Post a Comment