Monday, 20 October 2025

Cricket: IND vs AUS, 1st ODI: टीम इंडिया के साथ पर्थ में अनर्थ, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

Cricket: IND vs AUS, 1st ODI: टीम इंडिया के साथ पर्थ में अनर्थ, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत


वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. 

पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पस्त नजर आई. यहां तक कि लंबे समय बाद टीम में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा कोई भी असर नहीं छोड़ सके. 

बारिश की दखल से बुरी तरह प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रविवार 19 अक्टूबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. ये मैच दोनों टीम के लिए खास था. टीम इंडिया इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेल रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को कभी भी इस मैदान पर जीत नहीं मिली थी.

टीम इंडिया में बहुत दिनों बाद रोहित शर्मा तथा  विराट कोहली की वापसी हो रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतर रही थी. टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाज फेल हुए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट (मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन) ने अपना योगदान दिया. 

इसका नतीजा ये हुआ कि इस मैदान पर पिछले तीनों ODI मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली जीत मिल ही गई.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


No comments:

Post a Comment