बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव पर FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव पर FIR दर्ज की गई है. तेज प्रताप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. उन्होंने प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस स्टिकर, सायरन और लाइट लगाकर नामांकन किया था. तेज प्रताप यादव वैशाली के महुआ विधानसभा से उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ एफआईआर महुआ थाने में दर्ज की गई.
महुआ के अंचलाधिकारी मनी कुमार वर्मा के निर्देश पर FIR दर्ज की गई. वायरल वीडियो के आधार पर चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई की मांग की. दरअसल, नामांकन रैली के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, सायरन और लाइट लगाकर प्रचार किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उनकी पार्टी का झंडा लहराते हुए पुलिस स्कॉर्ट के साथ दिखाई दे रहा है.
तेज प्रताप के सरकारी आवास पर छापेमारी
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, किसी उम्मीदवार को चुनावी रैली या प्रचार के लिए पुलिस गाड़ी या स्कॉर्ट की सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. यह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. हालांकि, बाद में पुलिस ने जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के नामांकन रैली के दौरान एक संदिग्ध वाहन के इस्तेमाल के बाद उनके सरकारी आवास पर छापेमारी भी की.
(स्रोतः tv9 भारतवर्ष)
No comments:
Post a Comment