शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह अबतक नौ प्रतिशत बढ़कर 10.82 लाख करोड रुपये हूई
नयी दिल्ली: 18 सितंबर (भाषा) शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 9.18 प्रतिशत बढ़कर 10.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
कंपनियों से अग्रिम कर संग्रह बढ़ने और रिफंड धीमा होने के कारण कर संग्रह में बढ़ोतरी हुई है।
शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर शामिल हैं।
(स्रोत: पी० टी० आई० "भाषा")
No comments:
Post a Comment