Thursday, 11 September 2025

देशभर में एसआईआर अभियान शुरू करने पर जल्द फैसला लेगा निर्वाचन आयोग

देशभर में एसआईआर अभियान शुरू करने पर जल्द फैसला लेगा निर्वाचन आयोग


नयी दिल्ली: 10 सितंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग जल्द ही देशभर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान शुरू करने की तारीख तय करेगा और राज्यों में मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया साल के अंत से पहले प्रारंभ हो सकती है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की यहां एक दिवसीय बैठक के बाद, अधिकारियों ने कहा कि अगले साल पांच विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अखिल भारतीय मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 के आगामी महीनों में चलया जा सकता है।

(स्रोत : पी० टी० आई० "भाषा:)


No comments:

Post a Comment