जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने छत्तीसिंहपुरा नरसंहार की गहन जांच का आश्वासन दिया
श्रीनगर: छह सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साल 2000 में छत्तीसिंहपुरा नरसंहार में मारे गए लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से शनिवार को मुलाकात की और आतंकवादी हमले की गहन जांच का वादा किया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने यह आश्वासन राजभवन में '35 शहीद सिंह वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन', छत्तीसिंहपुरा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान दिया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष एस जगजीत सिंह कर रहे थे।
(स्रोत: पी० टी० आई० "भाषा")
No comments:
Post a Comment