Thursday, 11 September 2025

एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं में अंकों के सामान्यीकरण की नयी पद्धति अपनाई

एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं में अंकों के सामान्यीकरण की नयी पद्धति अपनाई


नयी दिल्ली 11 सितंबर (भाषा) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपने द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अंकों के सामान्यीकरण की एक नयी पद्धति अपनाई है।

इस संबंध में एक व्याख्यात्मक नोट में कहा गया है कि जब अभ्यर्थी कई पालियों में परीक्षा देते हैं, तो प्रत्येक पाली का कठिनाई स्तर भिन्न हो सकता है - कुछ पाली अन्य की तुलना में कठिन या आसान हो सकती हैं।

(स्रोत: पी० टी० आई० "भाषा")


No comments:

Post a Comment