Tuesday, 2 September 2025

भारत की विशेषज्ञता बेजोड़, सेमीकंडक्टर डिजाइन में अन्य देशों से आगे निकल रहा, Semicon India 2025 से पहले बोले सिनक्लेयर के CEO

भारत की विशेषज्ञता बेजोड़, सेमीकंडक्टर डिजाइन में अन्य देशों से आगे निकल रहा, Semicon India 2025 से पहले बोले सिनक्लेयर के CEO


भारत में मंगलवार से शुरू होने वाले सेमीकॉन इंडिया 2025 (SEMICON India 2025) को लेकर देशभर में खासा उत्साह है. देश में सेमीकंडक्टर पर फोक्स्ड इस भव्य आयोजन से पहले, सिनक्लेयर (Sinclair) के प्रमुख और मुख्य कार्यकारी (सीईओ) क्रिस रिप्ले ने कहा, “हमने महसूस किया है कि भारत में मौजूद एक्सपर्ट्स दुनिया में बेजोड़ हैं. भारत बेहद अहम वायरलेस तकनीकों और सेमीकंडक्टर डिजाइन के क्षेत्र में दुनियाभर में अन्य हिस्सों से कहीं आगे निकल रहा है और नए प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ा रहा है.

सिनक्लेयर अमेरिका की सबसे बड़ी समाचार मीडिया कंपनियों में से एक है. कंपनी के सीईओ ने कहा कि वे मानते हैं कि भारत में विशेषज्ञता बेजोड़ है और उन्होंने अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीकों के उत्पादन के लिए देश में निवेश किया है.

हमने भारी निवेश किया हैः CEO रिप्ले

सेमीकॉन इंडिया 2025 में शामिल होने भारत आए सिनक्लेयर के मुख्य कार्यकारी क्रिस रिप्ले ने कहा, “मैंने जिस तरह के टैबलेट देखे हैं, उसके जैसी अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीकों के उत्पादन के लिए हमने भारी निवेश किया है. यह टैबलेट भारत में डिजाइन की गई D2M चिप द्वारा संचालित है. यह इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे भारत अहम वायरलेस तकनीकों और सेमीकंडक्टर डिजाइन के क्षेत्र में दुनिया के अन्य हिस्सों से आगे निकलता जा रहा है. अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में इनोनेशन और नए प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे रहा है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को 3 दिवसीय ‘सेमीकॉन इंडिया-2025’ का उद्घाटन करेंगे, जिसका मकसद भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को नई गति प्रदान करना है. पीएम मोदी इसका उद्घाटन नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में करेंगे. इसके इतर पीएम मोदी कई कंपनियों के सीईओज के साथ राउंडटेबल बैठक करेंगे.यह आयोजन 2 से 4 सितंबर तक चलेगा.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)


No comments:

Post a Comment