गाजा युद्ध समाप्ति के लिए शांति-प्रस्ताव की घोषणा, हमास को दिया 72 घंटे का समय, मना करने पर नेतन्याहू के साथ ट्रंप भी बोलेंगे हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजा युद्ध समाप्ति के लिये एक व्यापक शांति-प्रस्ताव की घोषणा की. दोनों नेताओं ने कहा कि प्रस्ताव पर इजराइल सहमत है और अब हमास के निर्णय का इंतजार है.
दोनों नेताओं का कहना है कि यदि हमास इसे स्वीकार कर लेता है तो सभी शेष बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा करने का प्रावधान है, अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो इजराइल उस पर हमला करेगा और इसमें उसका साथ अमेरिका देगा. ट्रंप ने कहा कि इजराइली सेना धीरे-धीरे गाजा से पीछे हटेगी.
नेतन्याहू ने कहा कि हमास को हमारे सभी बंधकों छोड़ना होगा. अमेरिका उनकी सैन्य क्षमताओं को कमजोर करेगा और उसके राजनीतिक शासन को समाप्त किया जाएगा. साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि गाजा फिर कभी इजराइल के लिये खतरा न बने।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमास योजना स्वीकार कर लेता है तो पहला कदम प्रत्यक्ष वापसी होगा और 72 घंटों के अंदर सभी बंधकों की रिहाई संभव हो सकेगी. वहीं ट्रम्प ने कहा कि उनकी योजना पीस बोर्ड (शांति बोर्ड) का गठन करना है. जिसकी अध्यक्षता वे स्वयं करेंगे।
ट्रम्प ने बताया कि यह बोर्ड गाजा के विसैन्यीकरण, हमास के निरस्त्रीकरण और गाजा में एक शांतिपूर्ण नागरिक प्रशासन की स्थापना में नेतृत्व करेगा. साथ ही ट्रम्प ने कहा कि यदि हमास प्रस्ताव अस्वीकार करता है तो इजराइल को पूर्ण अधिकार और पूर्ण अमेरिकी समर्थन प्राप्त रहेगा.
(स्रोत : tv9 भारतवर्ष)
No comments:
Post a Comment