Sunday, 14 September 2025

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में TTP का हमला, 12 पाक सैनिकों की मौत, 35 आतंकी भी मारे गए

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में TTP का हमला, 12 पाक सैनिकों की मौत, 35 आतंकी भी मारे गए


पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमले में 12 पाक सैनिकों की मौत हो गई है. इस दौरान सेना ने भी TTP के 35 आतंकवादियों को भी मार गिराया. इस दौरानआतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.


पाकिस्तान आर्मी के मुताबिक पिछले चार दिनों में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान कम से कम 12 सैनिक मारे गए. इस दौरान पाक आर्मी ने तहरीक ए तालिबान के 35 आतंकवादियों को भी मारने का दावा किया.

पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने शनिवार को बताया कि ये अभियान बजौर और दक्षिण वजीरिस्तान जिलों में चलाए गए. 

खुफिया जानकारी के आधार पर बाजौर में एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 22 TTP आतंकवादी मारे गए. इसके साथ ही दक्षिण वजिरिस्तान में एक अन्य अभियान में 13 आतंकवादी मारे गए, जबकि इस गोलीबारी में 12 पाकिस्तानी सैनिक शहीद हो गए.

( स्रोत: Tv9 भारतवर्ष)


No comments:

Post a Comment