Sunday, 5 October 2025

Bombay HC dismisses Anil Ambani’s plea against SBI classification of his loan account as fraud

Bombay HC dismisses Anil Ambani’s plea against SBI classification of his loan account as fraud

 ओ 

Bihar Rain: बिहार में बारिश से तबाही, 3 दिन अभी राहत नहीं, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain: बिहार में बारिश से तबाही, 3 दिन अभी राहत नहीं, IMD ने जारी किया अलर्ट



बिहार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. गांव और शहर जलमग्न हो गए हैं. सीवान, गोपालगंज, रोहतास और छपरा जिले में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राजधानी समेत कम से कम दो दर्जन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. आलम यह है कि सड़के तो डूबी ही हैं, किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई है. लगातार हो रही भारी बारिश से आवागमन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. सड़क परिवहन में व्यवधान तो हुआ ही है. रेल परिवहन पर भी असर पडा है. पटना आने वाली कई फ्लाइट को भी डायवर्ट कर दिया गया है.

अगले 3 दिन तक इसी तरह रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक गहरा दबाव सक्रिय है, जो उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आंधी, वज्रपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अति भारी एवं भारी वर्षा को लेकर की चेतावनी जारी की गई है. पांच एवं छह अक्टूबर को उत्तर एवं दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. पांच अक्टूबर को उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा चार से सात अक्टूबर तक भारी वर्षा, वज्रपात, 40-60 किमी/घंटा की गति से आंधी-तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले में रेड अलर्ट तथा पटना, वैशाली, गया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, भोजपुर, सीवान, सारण, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, खगड़िया तथा सहरसा जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तरी एवं पूर्वी भागों से अति भारी वर्षा होने के साथ उत्तर बिहार के नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है.

लोग घर से बाहर न निकलें

आपदा प्रबंधन विभाग सभी आम नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है. इसके तहत अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण न लेंने, तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिकों के ऊंचे स्थान पर चले जाने, नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्त्रोत से दूर रहने और अपने बच्चों को भी दूर रखने, खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य न करने, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने, खुले में न बांधने शामिल हैं.

किसी भी आपात स्थिति की सूचना राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र के हेल्पलाइन नम्बर 0612-2294204/205 तथा आपातकालीन सहायता नंबर 1070 पर देने की भी एडवाइजरी जारी की गई है.

(स्रोत : tv9 भारतवर्ष)


Cricket: India thrashed West Indies in the first Test match by an Innings & 140 runs

 Cricket: India thrashed West Indies in the first Test match by an Innings & 140 runs 

By: P.B.Sharma


India defeated West Indies by an innings and 140 runs in the first test match of the present Test series between India and West Indies.

West Indies had won the toss and chose to bat first. In their innings they could score just 162 runs. They had been bundled out within 44.1 overs. Wrecker in chief had been the fast bowler Siraj who took their four wickets. 

In response India scored big and put on 448 runs for the loss of 5 wickets and declared their innings. Three of Indian batters had scored centuries. K.L.Rahul, Ravindra Jadeja and Dhruv Jurel scored their centuries.

Windies team collapsed again in their second innings and could score a paltry score of 146 runs before being all out in just 45.1 overs of the game. In this innings their nemesis had been the indomitable Ravindra Jadeja who took four wickets for just 54 runs in his 13 overs of bowling.

Ravindra Jadeja got the man of the match award for excellent performance with both bat and ball.

Brief Scores:

West Indies 1st innings: 162/10 ( Justin Greeves 32, Shy Hope 26, Roston Chase 24. Siraj 4/40, Boomrah 3/42)

India 1st innings: 448/5 (K.L.Rahul 100, Ravindra Jadeja 104, Dhruv Jurel 125; Roston Chase 2/90.

West Indies 1st innings: 146/10 (Alick Athanaze 38, Justin Greaves 24, Jayden Seales 22, Ravindra Jadeja 4/54, Siraj 3/31).