Friday, 24 October 2025

टीम इंडिया की महीला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री

टीम इंडिया की महीला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री


भारत ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन (डकवर्थ-लुइस मेथड) से हरा दिया. टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के रिकॉर्डतोड़ शतक और यादगार साझेदारी के दम पर ये बड़ी जीत हासिल की. 

इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई, जबकि न्यूजीलैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार 23 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पर बड़ा दबाव था. टीम इंडिया अपने पिछले तीनों मैच हार गई थी और यहां उसे हर हाल में जीत की जरूरत थी.

टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई. 

टीम इंडिया 2017 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

(स्रोत: tv9 भारतवर्ष)

No comments:

Post a Comment