Wednesday 28 April 2021

पानी के बोतल से कम दाम पर देंगे कोवैक्सीन, फिर 1200 रुपए कैसे हो गया दाम

पानी के बोतल से कम दाम पर देंगे कोवैक्सीन कहा था, फिर 1200 रुपए कैसे हो गया दाम

       देश में कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की शुरुआत में लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन लगाने की बात कही थी। इसके बाद राज्यों को अपने स्तर पर वैक्सीन खरीदने और लगवाने की बात कही। इसके बाद कोरोना वैक्सीन बनाने वाली देसी कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन के रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के अनुसार कंपनी ने राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज देने की बात कही है। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों को यह 1200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी। इससे पहले भारत बायोटेक ने सरकार को 150 रुपये प्रति डोज पर वैक्सीन देने की बात कही थी।

पानी से कम कीमत पर देंगे वैक्सीन

        कोवैक्सिन की शुरुआत में कंपनी के चेयरमैन डॉ. कृष्णा ऐल्ला ने कहा था कि हम पानी के बोतल से भी कम कीमत पर वैक्सीन देंगे। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि यह पानी से कम कीमत में मिलने का दावा करने की जगह एक डोज की कीमत 1200 रुपये पहुंच गई। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह वैक्सीन की मिलने वाली कीमत का प्रयोग रिसर्च एंड इनोवेशन पर करेगी। कंपनी का कहना है कि वह अपने क्लिनिकल ट्रायल लागत व अन्य खर्च निकालने पर जोर दे रही है। इसके बार रिसर्च एंड डेवलपमेंट का खर्च आता है। कंपनी का कहना है कि इसके लिए हमें कैश की जरूरत है।

(स्रोत: नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment