Tuesday 27 April 2021

1 मई से कैश विदड्राॅअल पर एक्सिस बैंक बढ़ाने जा रहा फीस

 1 मई से कैश विदड्राॅअल पर एक्सिस बैंक बढ़ाने जा रहा फीस

         निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। एक्सिस बैंक ने 1 मई से बचत खाताधारकों के लिए विभिन्न सेवाओं पर फीस में बदलाव करने का फैसला किया है। इनमें फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पूरी होने के बाद एटीएम से कैश निकालने के मामले में चार्ज बढ़ाया जाना शामिल है।          इसके अलावा बैंक ने विभिन्न प्रकार के सेविंग्स अकाउंट्स के लिए खाते में मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट लिमिट बढ़ाने का भी फैसला किया है, हालांकि मिनिमम बैलेंस बरकरार न रख पाने पर न्यूनतम फीस को घटा दिया है। इसके अलावा बैंक कुछ और बदलाव भी लागू कर रहा है। 


(स्रोत : नवभारत टाइम्स)

No comments:

Post a Comment