Wednesday 31 March 2021

कोरोना चेतावनी: केंद्र सरकार ने कहा- हालात बद से बदतर हो रहे; पूरा देश जोखिम

 कोरोना चेतावनी: केंद्र सरकार ने कहा- हालात बद से बदतर हो रहे; पूरा देश जोखिम में है

       केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सभी राज्यों को चेतावनी दी है। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। खासतौर पर कुछ राज्यों के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी वाली बात है। सरकार ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है, ऐसे में किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

       सरकार ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 में से 8 जिले महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु नगरीय (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है।

स्वास्थ्य प्रणाली चरमराने का खतरा: पॉल
       नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल ने कहा कि हम काफी गंभीर और खतरनाक हालात से गुजर रहे हैं, खासकर कुछ जिलों में। लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए वायरस की चेन को तोड़ने के लिए और जिंदगियां बचाने के लिए हमें सारी कोशिशें करनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अस्पताल और ICU संबंधी तैयारियां रखनी होगी। अगर मामले इसी तेजी से बढ़े, तो स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा जाएगी। 

(स्रोत: दैनिक भास्कर)

No comments:

Post a Comment