Tuesday 29 March 2022

World Inequality Report: विश्व असमानता रिपोर्ट पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 'गलतियों से है भरी, तैयार करने का तरीका भी संदिग्ध'

World Inequalźlity Report: विश्व असमानता रिपोर्ट पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 'गलतियों से है भरी, तैयार करने का तरीका भी संदिग्ध'


      नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने मंगलवार को भारत को 'गरीब और असमान' करार देने के लिए विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 (World Inequality Report 2022) की आलोचना की। वित्त विधेयक 2022 (Finance Bill 2022) और विनियोग विधेयक 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट त्रुटिपूर्ण है। वित्त मंत्री ने जिस पद्धति से रिपोर्ट को तैयार किया गया है, उस पर सवाल भी उठाया।

      वित्त मंत्री ने कहा, 'विश्व असमानता रिपोर्ट में भारत को गरीब और बहुत असमान ĺ है।'
      दिसंबर में जारी की गई रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में टॉप 1 प्रतिशत आबादी ने देश की राष्ट्रीय आय का 22 प्रतिशत अर्जित किया, जबकि बॉटम 50 प्रतिशत ने केवल 13 प्रतिशत अर्जित किया। रिपोर्ट में कहा गया था, 'भारत एक समृद्ध अभिजात वर्ग के साथ एक गरीब और असमान देश है, जहां टॉप 10 प्रतिशत आबादी कुल राष्ट्रीय आय का लगभग 57 प्रतिशत कमाती है।'

(Source : Navbharat Times)

No comments:

Post a Comment