Monday 21 February 2022

Russia Ukraine crisis: बमबारी में उड़ी रूसी सीमा चौकी, रूस के दावे को यूक्रेनी सेना ने बताया 'फर्जी खबर'

Russia Ukraine crisis: बमबारी में उड़ी रूसी सीमा चौकी, रूस के दावे को यूक्रेनी सेना ने बताया 'फर्जी खबर'


यूक्रेन- रूस के बीच तनाव बरकरार है। दोनों ही देश एक दूसरे पर हमले के आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ जहां रूस ने सोमवार को दावा किया है कि यूक्रेन की बमबारी में उसकी सीमा चौकी को उड़ा दिया है, तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेनी सेना ने इस दावे को "फर्जी खबर" करार देते हुए सीमा पर गोलाबारी से इनकार किया है।

हालांकि रूस की तरफ से पहली बार कहा गया है कि यूक्रेन की बमबारी में रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सीमा चौकी को नष्ट कर दिया है।

रूसी एफएसबी ने सोमवार को दावा किया था कि यूक्रेन के क्षेत्र से दागे गए एक गोले ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र में एक रूसी सीमा रक्षक चौकी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। घटना के परिणामस्वरूप किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने एफएसबी के हवाले से कहा कि यह घटना रूस और यूक्रेन की सीमा से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई।

मालूम हो कि पश्चिमी देशों को डर है कि हाल के हफ्तों में यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों का जमावड़ा एक आक्रमण का संकेत है। इन देशों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वे मास्को के खिलाफ "बड़े पैमाने पर" प्रतिबंध लगाएंगे। हालांकि रूस आक्रमण की किसी भी योजना से इनकार करता है लेकिन व्यापक सुरक्षा गारंटी चाहता है।

(Source : Navbharat Times)


No comments:

Post a Comment